जब बात दिल की आती है तो मोहब्बत की बात भी आती ही है। मोहब्बत ने किसी का दिल तोडा होगा तो कुछ के टूटे दिल को जोड़ा भी होगा। मगर ज़िन्दगी में एक दफा तो मोहब्बत ने सब के दिल को छू लिया होगा। आज हम इन्ही दिल को छू लेने वाली Heart Touching Lines in Hindi के बारे में ज़िक्र करेंगे।
उम्मीद करता हूँ ये कुछ Hindi हार्ट touching Lines आपके दिल को छूने में कामियाब होंगी।

1- जुबां कुछ बोलने से मना कर देती है पर ये आँखे तुझे कुछ बताना चाहती है, तुझसे प्यार कितना करता हूँ ये दिल जानता है और ये धड़कनें तुझे प्यार जताना चाहती हैं।

2- तेरे ख्यालों का आना खामखा नहीं छोड़ता मुझे किसी काम का।

3- लम्हा-लम्हा लम्बा लगता है तुझसे दूर रह कर, तेरे नज़दीक होने पर पता नहीं वक़्त कब निकल जाता है।

4- तेरा आना-जाना भले थोड़ा कम होता है, पर तेरे ख्यालों का आना-जाना तो लगा रहता है।

5- अलफ़ाज़ बयां नहीं कर पाते हम बातों से पर तुम कितनी खूबसूरत हो ये देखना हो तो कभी ख़्वाब में आ कर देखना।

6- बादलों को गरजने से फुर्सत नहीं और इस दिल को तेरे नाम से धड़कने से फुर्सत नहीं।

7- बातें मतलब की जुबां पर आने में वक़्त लगता है, दिल की बातें जुबां तक सालों-साल नहीं आ पाती।

8- बर्ताव मेरा शायराना तेरी वजह से हुआ है सच कहता हूँ शायर नहीं हूँ मैं।

9- सोचता हूँ तेरे सपनों में आने से सपने इतने हसीं हो जाते हैं, तो जब तू ज़िन्दगी में आएगी तो ये ज़िन्दगी कितनी हसीं हो जाएगी।

10- अजीब हाल हो गया है मेरा तेरे प्यार में की जुबां से मैं कुछ कह नहीं पाता और तुझसे इज़हार किये बिना रह नहीं पाता।
इन्हे भी पढ़े :-
- 100+ amazing sad heart touching quotes
- 100+ best heart touching dosti quotes
- heart touching quotes in english

11- कहाँ क्या रखा है कुछ मिल ही नहीं पाता जिस दिन से तेरे ख्यालों में खोना आ गया है।

12- तुझसे मिलता हूँ तो सोचता हूँ काश ये वक़्त थम जाए और जब तुम चली जाती हो तो सोचता हूँ काश ये वक़्त जल्दी बीत जाए।

13- चाहत इतनी है बेकदर मेरी की तुझसे हटती ही नहीं ये नज़र मेरी।

14- जब तक तू मेरे क़रीब है मेरा नसीब कभी बुरा हो ही नहीं सकता।

15- ना जाने तू मुझे कैसे कब कहाँ मिल गया मुझे तू मिल गया मानों जहां मिल गया।

16- सफर बड़ा खूबसूरत है तेरी मेरी चाहत का, पहले हम अनजान थे आज हम दो जिस्म एक जान हैं।

17- जब से मुझे तुझ से और तेरी अदा से प्यार हुआ है मेरे ख्यालों का हर क़दम बादलों पर सवार हुआ है।

18- तेरा साथ ही बस मेरी पूरी ज़िंदगी संवार देता है और तेरा मेरा बस हाथ पकड़ना ही मुझे गिरने से संभाल लेता है।

19- तेरा साथ जब तक मेरे साथ में है यकीन मान ये पूरी कायनात मेरे हाथ में है।

20- मैं किसी को अपने गम नहीं बताता पर सच तुझसे तो मैं कुछ भी नहीं छुपा पाता।
इन्हे भी पढ़े :-

21- नाराज़ भी बस एक दूसरे को दिखाने भर के लिए होते हैं दुनिया को तो बस हमारा प्यार ही दिखाई देता है।

22- इस बात का मेरी तो खुदा गवाह है मेरे हर दर्द का बस तेरी एक मुस्कराहट दवा है।

23- मुझसे मेरा हाल मत पूछना समझ लेना ठीक हूँ मैं, जब तक तेरे पास और तेरे दिल के नज़दीक हूँ मैं।

24- कभी परेशानी में हो तो बता देना मैं अपनी मुसीबतें कल पर टाल कर तुम्हारी परेशानियों को संभाल लूँगा।

25- हर परेशानी का मेरा हल है तू, तू आज है मेरा, मेरा कल है तू।

26- नाराज़ मत होना अगर मैं ये कह दूँ की तुम से खूबसूरत मुझे तुम्हारी मुस्कराहट लगती है।
Heart touching Lines for Love in Hindi

1- मुझे मौका मिले तो मैं एक बात सारे ज़माने के सामने बता दूंगा की तेरी मुस्कराहट के आगे मैं बड़ी खुशी हंस कर गवा दूंगा।

2- जब तक इस सूरज में रौशनी बरकरार है मेरे मेहबूब मुझे बस तुझसे प्यार है।

3- कितना प्यार करता हूँ मैं तुझसे ये मैं शब्दों में नहीं बता सकता, कितना चाहता हूँ मैं तुझे ये मैं चाह कर भी तुझे नहीं बता सकता।

4- तेरी मोहब्बत का मैं मोहताज हूँ तू रानी है मेरे जहाँ की और मैं तेरे सर का ताज हूँ।
इन्हे भी पढ़े :-

5- तुझे चाहने की चाहत इतनी है की तेरी चाहत के बिना मुझे राहत नहीं मिलती।

6- वादा तुझसे है और खुदा से भी तुझे मैं हमेशा खुद से ज्यादा चाहूंगा।

7- हर ख़ुशी को मैं नकार दूँ, बस इतनी दुआ है खुदा से मेरी की इतना काबिल बनूँ की तेरा जीवन संवार दूँ।

8- जिस चीज़ से तुझे परेशानी हो वो चीज़ें तेरी नहीं मेरी परेशानी है।

9- एक बात काफी ज़रूरी है जो मुझे तुझे बतानी है की तू ही मेरी ज़िन्दगी है और तुझ से ही मेरी ज़िंदगानी है।

10- ज़िन्दगी का ये सफर साथ शुरू करेंगे जहाँ एक क़दम तेरा पड़ेगा वहीँ एक क़दम मेरा पड़ेगा।

11- जिस दिन तू मुझे मिली हक़ीक़त में, मेरा हर ख़्वाब हक़ीक़त में सच हो गया।

12- तू मुझसे ज़मीन पर पांव रखने की बात मत करना मैंने तो तुझे पलकों पर बैठे रखने का ख़्वाब सजा रखा है।

13- तुम्हे दिल में बसा कर तुम्हारी धड़कन बनना चाहता हूँ, जो टूट ही ना सके ऐसा बंधन बनना चाहता हूँ।

14- तेरे गम के चक्कर में मैं अपना हर गम भुला दूंगा, कभी अगर सो न पाओ तो खुद जग कर तुम्हे अपनी गोद में सुला दूंगा।
15- तुम्हारी खामियां मुझे नज़र नहीं आती या फिर तुम्हारी दिल की नज़दीकी की वजह से वो मेरे सामने नहीं आती।
16- जो हूँ मैं वो तेरे रूबरू हूँ मैं, बनावटी मिज़ाज बनाना मुझे नहीं आता जैसा दिखता हूँ हूबहू हूँ मैं।
17- ना इतनी बड़ी बात आज तक हुई ना आज के बाद होगी, कभी सोचा नहीं था मैंने सपने में भी की तुझ जैसी हसीना मेरे साथ होगी।
18- दिखावा करना मुझे नहीं आता, मुझे आता है तो बस अपने प्यार का इज़हार करना।

19- जिस पल तक तू मेरे और मेरे दिल के पास है वो पल मेरी ज़िन्दगी में सबसे ख़ास है।
20- धड़कने बहुत तेज़ दौड़ती है जब भी मैं तेरी और बढ़ता हूँ, जितना पास आऊं कम लगता है जी करता है थोड़ा और बढ़ता हूँ।
21- जब तू पास नहीं होती बात करने को मैं और चाँद मिल कर बस तेरी बात किया करते हैं।
22- मेरी मोहब्बत जो तेरे दिल के ना काम आ सकी वो मेरी सबसे बड़ी नाकामी होगी।
23- सौ बात की एक बात है तू मेरी ज़िन्दगी से मिली सबसे खूबसूरत सौगात है।

24- तू मुझे हर रूप में भाति है तू मेरी ज़िन्दगी में सांस का किरदार निभाती है।
25- तेरी ख्वाहिश मेरी ख्वाहिश है इस सच को ना मैं ना कर सकता और ना ही इसे नकार सकता।
26- मैं वही रहूंगा चाहे ज़माना बदल जाएगा मैं भले गिर रहा हूँ पर तू परेशां मत हो तेरा हर क़दम संभल जाएगा।
27- प्यार कितना करता हूँ ये बात कभी मुझसे मत पूछना बल्कि उनसे पूछना जिनसे मैं सिर्फ तुम्हारी बात करता हूँ।
28- सब कुछ मेरे लिए सरल हो जाएगा तू मिल जाएगी तो मैं उस दिन सफल हो जाऊंगा।

29- फ़र्क़ है मुझमे और तेरे बाक़ी आशिको में, तू उनकी बस एक ख्वाहिश है पर तू मेरी इकलौती ख्वाहिश है।
30- ना जाने कब हम तेरे प्यार में गिर गए ना चलने का मौका मिला ना संभलने का मौका मिला।
31- तू घमंड है मेरा तू इज़्ज़त है मेरी तेरा दिल घर है मेरा तू ही छत है मेरी।
32- मसला ये वाकई काफी अजीब है समझ नहीं आ रहा की मैं तेरे या फिर तू मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब हैं।
33- एहसास तेरा कुछ अलग ही है, यूँ तो कहते हैं लत गलत है पर सच कहूँ तो तेरी लत गलत नहीं है।
Most Heart touching Lines in Hindi for Love

1- तू मेरे दिल में है पर जब तू मुस्कुरा देती है तब तू मेरा दिल छू लेती है।
2- यकीनन मुझे यकीन नहीं होता की तू मेरे साथ है ये सपना है या हकीकत है।
3- तुझे देख कर ही मैंने तुझे मांग लिया था, पर खुदा मेरी इतनी खूबसूरत ख्वाहिश कभी पूरा नहीं करेगा ये भी मैंने मान लिया था।
4- तुझे देखते ही मुझे तुझ से प्यार हो गया और पता नहीं कब देखते ही देखते तुझे पाने का जूनून मेरे सर पर सवार हो गया।
5- तेरा मुझसे मिलना इत्तेफ़ाक़ नहीं हो सकता खुदा का इरादा इतना नापाक नहीं हो सकता।
6- मुस्कान मेरी जो खोई हुई थी कई सालों से तेरे मिलने से फिर से लौट आयी है।
7- तेरी खूबसूरती को बयान कर सके ना आज तक ऐसे लब बने है और ना ऐसे लफ्ज़।
8- हकीकत थोड़ी सी अलग निकली है मेरे ख्वाब से, तू ज्यादा खूबसूरत निकली मेरे ख़्वाब से।
9- प्यार का इज़हार करने से पहले मैं ये वादा करूंगा, तुझे मैं खुद से भी ज़्यादा प्यार करूंगा।
10- सुन्न हो गया मैं तेरी हाँ सुन कर, अब किसी से कहा सुनी करने का मेरे पास वक़्त कहाँ।

11- मुश्किलें सारी हवा हो गई है, जब से तू मेरे दर्द की दवा हो गई है।
12- तू मेरे हर पल आने वाला ख्याल है अब तू खुदा भी नहीं कह सकता की तू मेरे हक़ में नहीं।
13- मेरा हाथ तेरे हाथों को कभी छोड़ नहीं पाता, क्यूंकि तुझे पा कर अब मैं खोना नहीं चाहता।
14- तू मेरी ज़िन्दगी है और मैं देखना चाहता हूँ मेरी ज़िन्दगी मेरा कब तक साथ निभाती है।
15- हसीं सर दर्द है तू मेरे सर का तुझे उतारने का ख्याल कभी मेरे सर चढ़ता ही नहीं।
16- ख्वाहिश बस इतनी सी है की ताउम्र तुझे अपना कह सकूं और तेरे दिल के अंदर ताउम्र रह सकूं।
17- बड़ी मुश्किल से जुड़ा है ये रिश्ता अब जुदा होना कोई आसान काम नहीं।
18- ये तो नहीं कहूंगा की तुझे देख कर मैं बेहोश हो ग,या पर बस इतना समझ ले की मैं होश में नहीं था।
19- चिढ़ाते है मुझे मेरे दोस्त तेरे नाम से, बहार से चिढ कर दिखाता हूँ पर अंदर से खुश हो जाता हूँ तेरे नाम से।
20- सारे ऐशो-आराम कम लगते हैं पर तेरा तो साथ ही काफी है मेरे लिए।

21- फ़र्क़ है मुझ में और तेरे बाकी चाहने वालों में वो तुझे बस देखते हैं मैं तुझसे दूर रह कर भी तुझे महसूस करता हूँ।
22- सोचता हूँ अगर मुझे अपना नसीब लिखने का हक़ मिलता तो सबसे पहले मैं तुझे अपने हक़ में लिखता।
23- कुछ तो बात ज़रूर है की मैं तेरे सिवाय किसी और के बारे में बात ही नहीं कर पाता।
24- सब काम हो जाते हैं मुझसे बस तुझसे मिलने का अब सब्र नहीं होता।
25- तुझसे प्यार मुझे इस कायनात के कद से ज्यादा है, तुझसे प्यार मुझे हद से ज्यादा है।
26- ना सब्र हो रहा है ना सुबह हो रही है, ये हालत ये मेरी सब से जुदा हो रही है।
Heart Touching Sad lines in Hindi
1- एक दिन एक बुरा ख़्वाब आया था तुझसे जुदा होने का कभी सोचा नहीं था मेरा ख़्वाब इतनी जल्दी सच हो जाएगा।
2- तुझसे जुड़ा हुआ था तब तक अच्छा था मैं जब से जुदा हुआ हूँ तब से खुद को ही बुरा लगने लगा हूँ मैं।
3- हमारी जुदाई भी सबसे जुदा तरीके से हुई, ना तूने मुझे कुछ कहने का मौका दिया ना सुनने का मौका दिया ,
4- ये तो पता लग गया की अब हम साथ नहीं पर वजह का अभी तक कोई पता नहीं है।
5- जिसके साथ बिताना चाहते थे हम ज़िन्दगी उम्र भर उनका कुछ दिन में ही हम से दिल भर गया।
6- वादा करने में जो वक़्त नहीं लगाते अक्सर वही लोग रिश्ते और वादे जल्दी तोड़ देते हैं।
7- बीते पल पीछे छुट गए उनकी यादें आज भी पीछा कर रही हैं।
8- कुछ ख़ास नहीं बदली ज़िन्दगी तुम्हारे जाने से पहले तुम्हारे साथ कट रही थी अब तुम्हारी यादों के सहारे कट रही है।
9- तेरे जाने से अब ज्यादा से ज्यादा क्या होगा बस अब दोबारा किसी से प्यार नहीं होगा।
10- मन्नत सच्ची मोहब्बत की पूरी तो हो गई पर बस कुछ दिनों के लिए।
Read Also Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.