1- एक लायक पुत्र, सौ नालायक पुत्रों से अधिक श्रेष्ठ हैं।

2- अगर एक अच्छे पुत्र की कामना कर रहे हो तो सबसे पहले एक अच्छा इंसान और पिता बनने का वादा खुद से जरूर कर लेना।

3- हर पुत्र के नसीब में एक अच्छे माँ-बाप होते हैं, पर हर माँ-बाप के नसीब में एक अच्छा पुत्र नहीं होता हैं।

4- जिस तरह एक दीपक पूरे घर का अंधेरा दूर कर देता है उसी तरह एक योग्य पुत्र सारे कुल का दरिद्र दूर कर देता है।

5- बेटे तो होते ही घर के चिराग हैं, अपने माता-पिता को देते ये बहुत प्यार हैं।

6- खुशियों का बहार आने लगता हैं उस परिवार में जहा पर एक बेटा जन्म लेता हैं।

7- एक आज्ञाकारी पुत्र पर पिता का नाज होता हैं और यह उसके अच्छे कर्मों का फल होता हैं।

8- भाग्यशाली होता हैं वो परिवार जिसे अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए पुत्र प्राप्त होता हैं।

9- एक पुत्र अपना पूरा जीवन भी अपने माता-पिता को समर्पित कर दे. फिर भी वह अपने माता-पिता का ऋण नहीं चुका सकता हैं।

10- घर की आन-बान और शान होते हैं बेटे, अपने माता-पिता के एकमात्र सहारा होते हैं बेटे।

11- जो पुत्र अपने माता-पिता की सेवा करना जानता हैं, वो असल में कामियाबी की चौखट तक पहुंचना चाहता हैं।
12- एक पुत्र के जन्म होने की ख़ुशी सबसे ज्यादा केवल पिता को ही होती हैं।
13- वो माँ-बाप अपने पुत्र के सबसे बड़े हितैषी है जो अपने पुत्र को अच्छी शिक्षा दिलवाते है।
14- माता-पिता की कद्र करने वाला बेटा केवल नसीब वालो को मिलता हैं।
15- एक पिता का सबसे करीबी दोस्त केवल उसका पुत्र होता हैं और कोई नहीं।

best lines for son in hindi
16- माँ का लाडला और माँ की ख्वाहिशों को पूरा करने वाला केवल पुत्र ही होता हैं।
इन्हे भी पढ़े :-
17- एक बेटा तभी अच्छी तरह तरक्की कर पाता हैं जब माता-पिता का आशीर्वाद उसके साथ होता है।
18- गम में भी साथ निभाएगा और चेहरे पर मुस्कान भी लाएगा, वो बेटा ही हैं जो अपने माता-पिता को सभी सुखों से परिचित करवाएगा।
19- एक पिता अपने दर्द को किसी को बताता तो नहीं हैं, लेकिन एक पुत्र अपने पिता के दर्द को आसानी से भाप लेता हैं।
20- आपका पुत्र संस्कारी तभी बन पायेगा, जब आप बचपन से ही उसे अच्छे संस्कारो से परिचित करवाते करवाएंगे।

21- माँ की आँखों का तारा होता हैं, वो पुत्र ही हैं जो माँ का राज दुलारा भी होता हैं।
22- पुत्र न हो तो केवल एक दुःख होता हैं, अगर पुत्र नालायक हो तो पूरे जीवन अनेकों दुःख झेलने पड़ते हैं।
23- एक पिता अपनी ख़ुशी अपने पुत्र (सन्तान) की ख़ुशी में तलाशता हैं इसलिए पुत्र को बड़ा होने पर अपनी ख़ुशी पिता की ख़ुशी में तलाशनी चाहिए।
24- एक पुत्र अपना पूरा जीवन भी अपने माता-पिता को समर्पित कर दे, फिर भी वह अपने माता-पिता का ऋण नहीं चुका सकता हैं।
25- एक पुत्र ही हैं जो अपने माता-पिता का गौरव होता हैं।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing