
1- ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाते थे, मेरे पापा मुझे अपने से भी ज्यादा चाहते थे।

2- मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

3- आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं, आज आपके ना होने की वजह से मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।

4- आपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापा, आपके बिना मेरा हर दिन अधूरा है पापा।

5- जब आप साथ में थे तो ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था, लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं तो ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।

6- मेरे पापा हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया करते थे, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी मेहसूस नहीं कराया करते थे। – i miss you papa

7- पापा please वापस लौट आओ ना, आपके बिना जीना बहुत मुश्किल हो रहा है।

8- मैं तो केवल अपनी खुशियों में हँसता हूँ, पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा। – i miss you papa

9- मेरे लिए हमेशा खुशियों की दुआ माँगा करते थे, वो मेरे पापा ही थे जो मुझे कभी भी दुखी नहीं देख सकते थे।

10- आपके लिए प्यार आज भी उतना ही हैं पापा, बस कमी हैं तो आपको सामने से प्यार जताने की। – miss you पापा
Miss You Papa status in Hindi
11- जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गए, मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।
12- खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी, बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी। – miss you papa
इन्हे भी पढ़े:-
13- छोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती है, लेकिन बड़े संकट के वक़्त केवल पिता की याद आती हैं।
14- याद आपकी मुझे आज भी बहुत आती हैं पापा, आपका आशीवार्द लेने के लिए आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।

15- आपकी कमी खलती है मुझे, ये खालीपन तड़पता है, बस यूह ही यादे दिल मे समेटे मेरा वक़्त गुज़रता हैं।
16- पापा की सलाह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती थी, लेकिन उनके जाने के बाद मुझे सही रास्ता दिखाने वाला अब कोई नहीं हैं।
17- मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे, मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे। – i miss you papa
18- मेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापा, आज वो मेरे साथ तो नहीं हैं लेकिन मेरे दिल के बहुत पास हैं मेरे पापा।
19- जिंदगी के इस मोड़ में, मैं बहुत भटक रहा हूँ, पापा आप कहा हो आपका साथ पाने के लिए मैं बहुत तड़प रहा हूँ।

20- हालात चाहे कैसे भी हो मुझे हमेशा खुश रखा करते थे, पापा मेरे कभी भी मुझे दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे।
21- मुसीबतों से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है, लेकिन उनके जाने के बाद मैंने एक पल भी चैन से नहीं बिताया है। – i miss you dad
22- अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे, क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे।
इन्हे भी पढ़े:-
23- अब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता है, क्योंकि मेरे पापा का साथ अब नहीं रहा हैं।
24- काश उस वक्त में समझ पाता की आपका गुस्सा करना, गुस्सा करना नहीं बल्कि अपना पन जताना था।

25- खुद पर हमेशा विश्वाश रखना यही कहा करते थे मेरे पापा, इसलिए आज में इन बुलंदियों को छू पाया हूँ।
Miss You Father Quotes in Hindi
26- ख्वाहिशें तो पहले बहुत थी मेरी, लेकिन आपके जाने के बाद केवल आपसे एक बार मिलने की एक ही ख्वाहिश हैं मेरी।
27- आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा, भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी। – love you papa
28- खुशियां मिलना तय होता हैं जब एक पिता का साया उसके बच्चे के साथ रहता हैं।
29- कामियाबी होने का पाठ पढ़ाया करते थे, पापा हमेशा मेरा हौसलां बढ़ाया करते थे।

30- मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
31- जब तक पापा का साथ था तब तक हर गम मुझसे दूर था, लेकिन जब से पापा का साथ छूटा हैं तब से हर गम मेरे करीब हैं।
32- खुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँ, जब से अपने पापा से दूर हुआ हूँ।
33- क्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हाल, बस पापा के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास। – मिस यू डैड
34- ज़िन्दगी के इस दौर में मेरा अपना अब कोई नहीं, जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं। – i really miss u dad
35- आपकी बदौलत ही तो मैंने खुद को संभाले रखा था पापा, अब आपके बिना में कैस खुद को संभाल पाउँगा।
36- आपकी हर डाट मुझे आज भी बखूभी याद हैं पापा, बस आपसे एक बार और डाटे खाने के लिए मुझे आपका कई सालो से इंतज़ार हैं पापा।
37- आपके सीने से बस एक बार लगना चाहता हूँ मैं पापा, प्लीज एक बार मुझसे मिलने आ जाओ पापा।
38- सब यह सोचते हैं की मैंने अपने बाप को खोया हैं, पर उन्हें क्या पता मैंने अपने बाप के साथ-साथ एक सच्चे दोस्त को भी खोया हैं।
39- पापा हर परिष्तिथि में मेरा साथ निभाते थे, वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।
40- खुसनसीब हैं वो लोग अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैं।
इन्हे भी पढ़े:-
- 30+ best yaad quotes in hindi
- 50+ best memories quotes in hindi for friends and love
- Happy Fathers Day Quotes In Hindi
- पिता पर शायरी
- Father Son Quotes In Hindi
- FATHER-DAUGHTER QUOTES IN HINDI
miss u dad status in hindi
41- जब भी मुश्किलों ने मुझे घेरा था सच में पापा आपके साये ने ही मुझे बचाया था।
42- जिंदगी जीना बहुत मुश्किल रहा हैं पापा जब से आपका साथ छूट गया है।
43- अगर पापा आज आप साथ होते तो मेरी आज की ख़ुशी दो गुनी होती।
44- जब पिता का साथ छूट जाता हैं तो कसम जीवन जीना बहुत मुश्किल हो जाता है।
45- एक पिता ही होता है जो पूरे परिवार को संभालता है उसके बिना परिवार बिखरकर रह जाता हैं।
46- पापा फिर वापस आ जाइये ना मुझे अपनी बाहो से फिर से लगा दीजिये ना।
47- आप का बेटा होने पर मुझे बहुत गर्व है पापा, आपके बिना मेरी हर ख़ुशी गम ही हैं पापा।
48- दुःख तो बहुत आये जिंदगी में लेकिन उन्हें सह लिया पर आपके जाने का दुःख शायद ही जिंदगी से अब निकल पायेगा।
49- मेरी हर जरुरत को पूरा करने वाला आज मेरे साथ नहीं है, ऐ खुदा उसकी आत्मा को शांति दियो।
50- जब बुरे वक़्त का साया सर पर आता है तब पिता ही हमारा सबसे अच्छा साथ निभाता है।
51- जब सब लोग मुझे छोड़कर चले गए थे तब मेरे पापा ने ही मेरा साथ निभाया था। – i miss u papa
52- जिंदगी की सबसे उच्च शिक्षा मुझे अपने पिता से ही मिली हैं और किसी से नहीं।
53- हर मुसीबत से लड़ना सिखाया करते थे मेरे पापा मुझे हमेशा जीत का पथ पढ़ाया करते थे।
54- पापा अगर आज आप साथ होते तो मेरी कामियाबी देखकर आप बहुत खुश होते।
55- जब पिता का साथ छूटता है तो जिंदगी का सफर अधूरा रह जाता है।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing