
1- पिता बच्चो के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी बिता देता है, खुद ज़िन्दगी से हार कर वो अपने बच्चों को जिता देता है।

2- बाप वो महान इंसान है जो अपने ख़्वाबों को अधूरा रखकर बच्चों के ख्वाबों को पूरा करता है।

3- बाप भले ही बचपन में कभी खिलौनों से ना खेला हो पर अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए वो दुनिया का हर खिलौना लाकर रख देता है।

4- खुद नंगे पॉंव भले जलते रहे पर मुझे अपने साये की छाँव में वो कन्धों पर बैठा कर चलते रहे।

5- जो प्यार दुनिया में कोई नहीं दे सकता वैसा प्यार पिता देता है, सारे जहान के कपड़े अपनी औलाद के लिए ले आता है खुद चाहे एक जोड़ी कपडे में अपनी ज़िन्दगी बिता देता है।

6- चलना कैसे है ये भी मैं अपने पिता से ही सीखा है और ज़िन्दगी के रास्तों पर चलना भी पिता से ही सीखा है।

7- बाप की आँखों का एक ही सपना होता है की उसकी संतान का हर सपना वो अपनी आँखों से पूरा होता देख सके।

8- खुदा से बस एक ही दुआ है की जिस बाप ने मेरी हर ज़िद्द पूरी की है उस बाप का मैं हर ख़्वाब पूरा कर सकूं।

9- मेरे लिए तो मेरा बाप ही खुदा है क्यूंकि खुदा ने मेरी इतनी ख्वाहिशें पूरी नहीं की जितनी मेरे बाप ने मेरी ज़िद पूरी की है।

10- मैं थोड़ा सा डरता हूँ अपने बाप से पर सच जब बाप साथ होता है तो मैं किसी से नहीं डरता।
11- ज़िम्मेदारियाँ चाहे लाख हो कन्धों पर आंसू चाहे लाख हो आँखों में पर पिता खुद से पहले अपने बच्चों की आँखों के आंसू पोंछता है।
12- खुद मेरे पिता लाखों ज़िम्मेदारियाँ लेकर चलते हैं पर फिर भी मैं कहीं चलता-चलता ना गिर जाऊं इस बात पर ज्यादा ध्यान रखते हैं।
13- माफ़ी चाहता हूँ मैं खुदा आप से पहले, मैं अपने बाप को खुदा मानता हूँ आप से पहले।
14- मैं रोज़ स्कूल जा सकूं इसीलिए मेरे papa रोज़ काम पर जाते हैं।

15- जो माँगूँ दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी कभी तो मेरे बाप जैसी बनकर दिखा।
16- माँ अगर भगवान् है तो पिता भी कोई देवता से कम नहीं है।
17- नहीं चाहता की बाप की धन दौलत या फिर एक महल मिल जाए, बस इतनी सी गुज़ारिश है रब से की मुझे ताउम्र बाप का साया मिल जाए।
18- सिर्फ बाप ही है जो संतान को छाँव में रख कर खुद पूरा दिन धुप में बिता सकता है खुद जमीन पर बैठकर अपनी औलाद को सर पर बैठा सकता है।
19- कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी मेरे बाप ने मुझे शहजादे की तरह पाला है।

20- सिर्फ वही कहते हैं की मैंने खुदा को देखा नहीं जिन्होंने अपने पिता को गौर से देखा नहीं।
इन्हे भी पढ़े:-
21- पिता नीम के पेड़ के समान होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर उसकी छाया हमेशा शीतल होती है।
22- अपनी संतान का हर सपना पूरा करना हर पिता का ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप बाप होता है।
23- जिस बाप के पैसों से पढ़े लिखे हुए हो उस बाप के अनपढ़ होने का कभी मज़ाक मत बनाना।
24- बाप बस एक रिश्ता नहीं हर ख्वाहिश पूरी करने वाला फरिश्ता होता है।

25- खुद के लिए भले मेरे papa कुछ ज्यादा ना कर पाएं हो पर मेरे लिए उन्होंने कभी कमी नहीं होने दी।
26- माँ अगर छावं है तो papa पेड़ हैं मेरे लिए।
27- ये भरोसा ही था अपने बाप पर मेरा की उसके कन्धों पर बैठकर मुझे कभी डर महसूस नहीं हुआ।
28- जो पता होता मुझे मेरे papa के हालातों के बारे में खुदा कसम मैं बचपन में कभी ज़िद ना करता।
29- मैं एक अच्छी ज़िन्दगी जी सकूं इस चक्कर में मैंने अपने बाप को अपने शौंक मारते हुए देखा है।

30- मैं चाहता हूँ की मेरे बाप का सर फक्र से ऊंचा हो जाए जैसे कोई क़िला होता है।
31- हर रिश्ता यहाँ बस अपने आप के बारे में सोचता है एक बाप ही है जो अपने आप से पहले आप की सोचता है।
32- बाप से छोटे शौंक और बाप से बड़ा दिल और किसी के पास नहीं होता।
33- पहली बार आसमान को मैंने तब छुआ था जब मेरे बाप ने मुझे अपनी गोद में उछाला था।
34- अगर माँ ने मुझे बोलना सिखाया है तो papa ने मुझे कहाँ पर क्या कहना है ये सिखाया है।

35- अगर ख्वाहिशें पूरी करने वाला खुदा होता है तो वो खुदा कोई और नहीं पिता ही होता है।
इन्हे भी पढ़े:-
36- बाप ज़िम्मेदारी हंसी ख़ुशी कन्धों पर इसीलिए उठा लेता है क्यूंकि उसके कन्धों पर कोई और नहीं उसकी औलाद बैठी होती है।
37- उसे अपनी पढाई की धौंस कभी मत दिखाना जिसके पैसों से तुम्हारी किताबें आई है।
38- मुझे ठण्ड ना लगे इसीलिए मेरे बाप ने धुप में अपने पॉंव जला दिए।
39- मुझे कभी मुसीबतों की ठोकर ना मिले इसलिए मेरे papa मुझे रोज़ डाट फटकार लगाते थे।

40- मैंने papa के सिरहाने को टटोल कर देखा है वो अपनी नींद में भी मेरे सपनों को पूरा होते देख रहे थे।
41- पिता होना ज़िन्दगी को मुश्किल बना देता है पर पिता का होना ज़िन्दगी को आसान बना देता है।
42- उसकी आँखों में लाखों आंसू थे पर मुझे हँसाने के चक्कर में वो कभी रोया नहीं।
43- मेरा बाप पढ़ा लिखा तो नहीं पर उसने मुझे ज़िन्दगी के सबक खूब सिखाएं है।
44- दुनिया में कोई इंसान आगे नहीं बढ़ पाता अगर उसका बाप उसके पीछे चल कर उसे रास्ता ना दिखता।
45- अगर माँ मेरी दुनिया है तो बाप ने इस दुनिया को और खूबसूरत बनाया है।
इन्हे भी पढ़े:-
- best anniversary wishes for my mom dad in hindi
- amazing grandparents quotes in hindi
- best maa quotes in hindi
- parivar quotes in hindi

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing