50 Beautiful Daughter Quotes in Hindi with images – (बेटी पर सुविचार )

You are currently viewing 50 Beautiful Daughter Quotes in Hindi with images – (बेटी पर सुविचार )

बेटियां हर घर का मान होती हैं। वह घर सौभाग्यशाली हो जाता है जहाँ बेटियों का वास होता है।  हर पिता की लाड़ली हर माँ की दोस्त उसकी बेटी होती है। इन हर भाई की यह जान होती है। ना जाने मैं इनके बारे में कितना कुछ लिखता ही रहूंगा और आप जो Daughter Quotes in Hindi को पढ़ने आएं है वह यही पढ़ते रह जाएंगे। 

daughter quotes in hindi
daughter quotes in hindi with images

1- बेटिया तो लक्ष्मी का रूप होती हैं, जिस घर में भी होती हैं, उस घर में हमेशा बरकत ही होती हैं।

daughter quotes in hindi

2- एक सभ्य समाज का निर्माण सिर्फ बेटियां ही कर सकती हैं।

daughter quotes in hindi

3- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, क्योंकि अब बेटियां भी हैं बेटो के सामान इसलिए इन्हे भी आगे बढ़ाओ।

daughter quotes in hindi
daughter quotes in hindi with images

4- बेटियां जिस घर भी जाती है, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती हैं।

special daughter quotes in hindi
special daughter quotes in hindi with images

5- जिस घर में होती हैं बेटियां, उस घर में सदा आती रहती हैं खुशियां।

special daughter quotes in hindi

6- बेटियां तो होती हैं हर घर की शान क्योंकि, इनसे से चलता हैं पूरा संसार।

special daughter quotes in hindi

7- यह समाज तब शिक्षित बनेगा, जब बेटियों को भी पड़ने का हक़ मिलेगा।

special daughter quotes in hindi
special daughter quotes in hindi with images

8- जिस घर में बेटा जन्म लेता हैं वह परिवार भाग्यशाली होता हैं, किन्तु जिस घर में बेटी जन्म लेती हैं वह परिवार सबसे सौभाग्यशाली होता हैं।

daughter quotes in hindi language

9- जो परिवार बेटी ना होने की कामना कर रहा होता हैं, वह परिवार असल में सुख प्राप्ति ना होने की कामना कर रहा होता हैं ।

daughter quotes in hindi language
daughter quotes in hindi language

10- किसी परिवार को ईश्वर की तरफ से दिया गया सबसे बहुमूल्य उपहार होता हैं “बेटी”।

daughter quotes in hindi language
daughter quotes in hindi language

11- हर घर में बेटी उस फूल के सामान होती हैं, जो पूरे घर को हमेशा सुगन्धित करती रहती हैं।

daughter quotes in hindi language

12- वह घर भी खुशियों से लहरायेगा, जो बेटियों के सम्मान के लिए अपनी आवाज उठाएगा।

beti quotes in hindi
beti quotes in hindi

13- बेटियां भी उसी घर में जन्म लेती हैं, जहा केवल खुदा की मर्जी होती हैं।

beti quotes in hindi

14- बेटियां खुशियों का खजाना होती हैं, यह तो ईश्वर द्वारा दिया गया प्रसाद होती हैं।

beti quotes in hindi
beti quotes in hindi with images

15- किसी माँ की अगर सबसे प्रिय कोई सहेली होती हैं, तो वह खुद उसकी बेटी होती है।

beti quotes in hindi

16- बेटे तो वक्त आने पर साथ छोड़ देते है अपने माँ बाप का, लेकिन बेटियां तो बुरे वक़्त में भी साथ नहीं छोड़ती अपने माँ-बाप का।

beti par quotes in hindi

17- एक माँ अपने गम को अपने बेटे के साथ इतना नहीं बाट पाती, जितना की वह अपनी बेटी के साथ बाट लेती है।

beti par quotes in hindi
beti par quotes in hindi

18- एक बेटा अपने अपने माता-पिता के दुःख को उतना नहीं समझ पाता, जितना एक बेटी समझ पाती हैं।

beti par quotes in hindi

19- एक बेटी हमेशा अपने घर की परिष्तिथि को समझ कर अपने माता-पिता से कुछ मांगती हैं।

beti par quotes in hindi

20- जो समाज एक बेटी का सम्मान करना नहीं जनता, वह समाज हमेशा अनपढ़ ही कहलाता है।

बेटी पर सुविचार इन हिंदी

21- अपने पिता की सबसे चहेती होती हैं बेटियां, कभी भी अपने पिता पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने देती हैं बेटियां।

बेटी पर सुविचार इन हिंदी
बेटी पर सुविचार इन हिंदी

22- जो व्यक्ति एक बेटी के जन्म होने का दुःख मना रहा होता हैं, वह शायद भूल जाता हैं की वह भी किसी की बेटी से ही जन्मा हैं।

बेटी पर सुविचार इन हिंदी
बेटी पर सुविचार इन हिंदी

23- एक बेटी किसी परिवार पर बोज नहीं होती, बल्कि वह तो उस परिवार का आधार होती हैं।

बेटी पर सुविचार इन हिंदी

24- दुखों का भार अपने सर उठा लेती हैं बेटियां, और तब भी अपने घर में खुशियां फैलाती रहती हैं बेटियां।

बेटी पर सुविचार इन हिंदी

25- अपनी बेटी को हमेशा अच्छे संस्कार दे, ताकि वह जिस घर भी जाये तो उनके आँगन में भी खुशियां बिखेरती चली जाये।

26- एक अच्छी बेटी, आगे चलकर एक अच्छी बीवी, एक अच्छी बहु और एक अच्छी माँ बनकर दिखाती हैं।

27-बेटियां उस दिये के सामान होती हैं जो अँधेरे में बिना जले अपने घर को रोशन करती रहती हैं।

28- अपनी बेटियों को इतना मजबूत बनाये, की वह कहि भी जाये तो अपने हक़ को कभी ना गवाए।

29- जो व्यक्ति बेटियों को बोझ समझता हैं, वह असल में समाज के लिए खुद बोझ होता है।

30- सभी दुखों का हो जाता हैं अंत, जब किसी परिवार में कोई बेटी लेती हैं जन्म।

बेटियों पर अनमोल वचन
बेटियों पर अनमोल वचन

31- सृष्टि की सबसे सुन्दर रचनओं में से एक नाम “बेटी” का भी आता हैं।

32- बेटियां तो होती ही गर्व करने लायक हैं, क्योंकि यही तो चला रही इस संसार को हैं।

33- अगर बेटियों की उन्नति होगी, तभी तो इस राष्ट्र की भी उन्नति होगी।

34- बेटियां तो होती ही देवी के सामान हैं, जो दुखों के बादलों को बदल उन्हें सुखों के बादल में तब्दील कर देती हैं ।

बेटियों पर अनमोल वचन

35- बेटियां तो हर घर की शान होती हैं, यह तो पूरे जगत में सबसे महान होती हैं।

36-एक बेटी का प्यार अपने माता-पिता के लिए कभी कम नहीं होता हैं, क्योंकि वह इस बात को अच्छे से समझती हैं की ,उसकी हर परिष्तिथि केवल उसके माता-पिता ही उसके साथ खड़े रहते थे।

37- बेटी की खुवाईश चाहे कैसी भी हो, उसके पिता हमेशा उसकी खुवाईश पूरी कर के ही दम लेते है।

38- बेटियों की रक्षा करना यानि समाज की रक्षा करने के सामान हैं।

39- वह घर कभी खुशियों से नहीं भरता, जहा बेटियों को सम्मान नहीं मिलता।

बेटियों पर अनमोल वचन
बेटियों पर अनमोल वचन

40- वो दिन भी कितना सुहाना होता हैं, जब किसी परिवार में एक बेटी का आगमन होता हैं।

41- रिश्तों के मोल को सबसे ज्यादा समझती हैं, वह बेटी तो पूरे परिवार को एक साथ बांधे रखती हैं।

42- एक बेटी एक बेटे का रोल निभा सकती हैं, किन्तु एक बेटा कभी भी एक बेटी का रोल नहीं निभा सकता हैं।

43- वह बेटी इतनी भोली होती हैं की अपने माता-पाता के मना करने के बाद, उस चीज को पाने कभी जिद नहीं करती हैं।

44- काफी पुण्य कमाने पड़ते हैं एक बेटी के जन्म के लिए, और अपने भाग्य से प्राप्त बेटी को कुछ लोग अपना दुर्भाग्य समझते है।

बेटियों पर अनमोल वचन

45- किसी भी परिवार के लिए बेटी को पाना, यानि किसी अनमोल रत्न को प्राप्त करने के सामान होता हैं।

46- नाराज होती हैं तो कभी नाराजगी जाहिर नहीं करती हैं, और अगर वह खुश होती हैं तो पूरे घर में रौनक ला देती है।

47- हर परिवार की बेटी का सम्मान करना, हर नागरिक का दायित्व हैं।

48- एक बेटी कभी भी अपने माता-पिता के दिल को ठेस नहीं पहुँचाती हैं।

49- वह दिन भी काफी दुःख भरा होगा, जिस दिन एक पिता अपनी बेटी की विदाई करेगा

50- वह बेटी ही होती हैं जो नफरत की बजाय हमेशा, प्यार बाटने में ही जुटी रहती है।

Leave a Reply