51+ Student विदाई समारोह की शायरी
1- ये दौर ख़त्म हुआ तो क्या हुआ एक और नए खूबसूरत दौर की शुरुवात होगी, इसमें भी कुछ और बात थी उसमे भी कुछ और बात होगी।
2- एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें यहाँ हमेशा रहेगी आप यहाँ रहे ना रहे।
3- आपके साथ जुड़ी मीठी यादें याद आएंगी, वो आप से की गई मीठी बातें याद आएगी।
4- जब भी इस जगह पर कोई बात आएगी हमे आपकी याद आएगी।
5- आप से पहले भी कई आए कई आपके बाद आएँगे, पर सच बोलते हैं खुदा की कसम आप हमे सबसे ज्यादा याद आएँगे।
विदाई समारोह की शायरी
6- हम बस शरीर से दूर हो रहे हैं पर दिलों में हमारे नज़दीकियां हमेशा बरकरार रहेगी।
7- दूरी की वजह मजबूरी है हम नहीं, पर आपको हमारे ख्यालों से दूर कर सके ऐसा ज़माने में दम नहीं।
8- आप दूर भले ही हो जाए पर हमारे दिल के पास रहेंगे, लाखों आ जाएं ज़िन्दगी में हमारी पर ही हमारे लिए सबसे ख़ास रहेंगे।
9- अगला पल बाहें फैलाए आपका इंतज़ार कर रहा है, ये पल भी खूबसूरत था वो भी होगा इसका आप से इज़हार कर रहा है।
10- इंतज़ार रहेगा जब मिलेंगे फिर से दोबारा, याद करेंगे खूबसूरत पलों को तो ये चेहरे खिलेंगे फिर से दोबारा।
11- आपके जाने का गम भी है पर आपसे दोबारा मुलाक़ात की आस भी है, आँखों में आंसू है पर दिल के दिलासे पास भी है।
12- ये परिवार हमारा परिवार ही रहेगा, आप भले ही नज़रों से कुछ दिन दूर ही क्यों ना रहे इस दिल में आपके लिए प्यार ही रहेगा।
13- दिल पर पत्थर रख आपको विदा कर रहे हैं, ना चाहकर भी खुद से जुदा कर रहे हैं।
14- आज वो दिन है जब हम सब के दिल भर जाएंगे, पर बस इतना कहूंगा की आप जहाँ भी जाएंगे बहुत याद आएँगे।
15- आपसे मिली यादों को याद करते रहेंगे हम, कभी आँखें भर आएंगी उन यादों से तो कभी उन्हें याद कर खुद ही में हस्ते रहेंगे हम।
16- मिलें है तो बिछड़ेंगे भी ये तो दस्तूर है, पर दो बिछड़े फिर से मिलते हैं ये भी दस्तूर है।
17- आपका आज जितना खूबसूरत था उस से कई ज्यादा खूबसूरत आपका कल होगा, यकीन है मुझे हमारे स्कूल का एक एक बच्चा सफल होगा।
also read:-
- study hard motivational quotes for students
- study shayari in hindi for students
- school life friendship quotes in hindi
College Farewell Shayari
1- कॉलेज का वक़्त कब बीत गया पता ही नहीं चला, कब खेल खेल में मैं इतने दोस्तों को जीत गया पता ही नहीं चला।
2- अब एक कॉलेज का अड्डा और हम दोस्त चार नहीं मिलेंगे, अब एक ही गाड़ी में हम सब सवार नहीं मिलेंगे।
3- दोस्तों बहुत याद आएगी तुम्हारी, हर दिन हर एक पल बाद याद आएगी तुम्हारी।
4- ना जाने फिर कब बैठेंगे ऐसे एक साथ, ना जाने कॉलेज कैंटीन की तरह कब खरचेंगे मिल कर पैसे एक साथ।
5- ये कॉलेज हमारा दूसरा घर याद रहेगा, कुछ दिनों के लिए नहीं ज़िन्दगी भर याद रहेगा।
6- हर दिन खूबसूरत लगता था जहाँ वो जगह है कॉलेज, खूबसूरत लगती थी ये ज़िन्दगी जिस वजह से वो वजह है कॉलेज।
7- अब हम तो कॉलेज में नहीं रहेंगे पर ये कॉलेज हमेशा हमारे दिलों में बना रहेगा।
8- अब जब भी कभी दोस्तों की कोई बात आएगी, इन कॉलेज के दिनों की यादें बहुत याद आएंगी।
9- कॉलेज के दिन ये हसीं ज़रूर याद आएँगे, आँखें नम हो जाएंगी थोड़ी सी पर लब ज़रूर मुस्कुराएंगे।
10- ये यादें ये बातें अब और कहाँ होंगी, इतने खूबसूरत दिन और रातें ज़िन्दगी में अब और कहाँ होंगी।
11- कॉलेज ये हमेशा मेरा परिवार रहा है, यहाँ हर पल मेरे लिए यादगार रहा है।
12- याद था याद है और याद रहेगा, लाख दूरियां हो जाए ये रिश्ता हमारा आबाद रहेगा।
13- समय चाहे जितना मर्ज़ी बीत जाएगा, ये दिल हमेशा कॉलेज की दोस्ती के ही गीत गाएगा।
14- दोस्ती लाखों की थी भले पढ़ाई हमारे आगे चार आना थी, हम यारों की कहानी भी बहुत याराना थी।
15- ज़िन्दगी गुज़री नहीं जी है इस कॉलेज में, ज़िन्दगी बर्बाद नहीं आबाद की है इस कॉलेज में।
also read:-
- विधयर्थियों के लिए प्रेरक अनमोल वचन
- ultimate self study tips
- memorable school shayari in hindi with images
16- ये मेरे दिल के लिए तबाही की घड़ी है, आज मेरी मेरे कॉलेज से जुदाई की घड़ी है।
17- कॉलेज का ये परिवार मेरा, हमेशा रहेगा पहला प्यार मेरा।
18- कॉलेज ये कमाल का सफर देखा, दोस्त नहीं जिगरी मिले हमे मैंने हर दोस्त में यहाँ एक हमसफ़र देखा।
Farewell Shayari for Teacher in Hindi
1- आपकी सीखें हमे बहुत कुछ सीखा गई, आपकी विदाई हमे आंसुओं को दिखा गई।
2- रौशनी इतना साफ़ नहीं दिखा सकती जितना साफ़ रास्ता आपने दिखाया है, ज़िन्दगी भी कभी वो नहीं सीखा सकती जो गुरू जी आपने हमे सिखाया है।
3- किसी से मंज़िल को पाने के लिए आपका आशीर्वाद ही काफी है, मैं आपके क़दमों पर और मेरे लिए आपका मेरे सर पर हाथ ही काफी है।
4- अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।
5- आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।
6- आप नहीं दिखाते कामियाबी का रास्ता तो नहीं चल पाते हम कभी इस राह पर, नहीं चूका सकता आपका क़र्ज़ मैं चाहकर।
7- मंज़िल के रास्तों पर चलना सीखा दिया, मेहनत की धुप में चलना सीखा दिया, हमे तो ऊँची लगती थी कामियाबी की डौर पकड़ना पर आपने हमे उछलना सीखा दिया।
8- इतना बड़ा नहीं की आपकी बढ़ाई कर सकूंगा, लगता नहीं की मैं कभी औरे तक चढ़ाई कर सकूंगा।
9- हम बीमार थे आपने दवा दिखाई, हम गूंगा समझते थे खुद को आपने जुबां दिखाई, हर ख्वाहिश तो पूरी ही थी क्यूंकि आपने हमे जो दुआ सिखाई।
10- हमारा रिश्ता हमेशा दिव्या रहेगा, मैं कुछ भी पा लूँ आप मेरे गुरु और मैं आपका शिष्य रहूंगा।
also read:-
College Senior Farewell Shayari
1- मेरे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी।
2- आप सीनियर नहीं बड़े भाई जैसे थे हमारे लिए, इस मुश्किल रास्ते पर मददगार बने रहे थे हमारे लिए।
3- आप सीनियर नहीं मार्गदर्शक हैं हमारे लिए, हर मुश्किल से बचाने वाले रक्षक है हमारे लिए।
4- आप सीनियर कम हमारे लिए हमारे सहायक ज्यादा हैं, आप बहुत बेहतर इंसान हैं आप सभी से लायक ज्यादा है।
5- आपके साथ वक़्त कब बीता पता ही नहीं चला, आपने हमारा दिल कब जीता पता ही नहीं चला।