40 Best Inkaar Shayari
1- जब से उन्होंने हमारे इश्क़ को इंकार किया है, तब से इस दिल ने किसी और से इश्क़ करना गुनाह समझ लिया है।
2- अगर पसंद नहीं थे हम तो उसी दिन इंकार कर देते, कम से कम आज हम यूह उदास तो ना होते।
3- डर लगता है उससे मुझे अपनी दिल की बात कहने को कही इंकार कर के वो मुझसे अपनी दोस्ती भी ख़त्म ना कर ले।
4- जो भी भी हैं तुम्हारे दिल में हमें झट से बता दो, तुम्हारी हां या इंकार को हम ख़ुशी-ख़ुशी मान लेंगे।
5- अपने दिल की बात को हम जुबा पर इसलिए नहीं ला पा रहे है क्योंकि उनके इंकार से हम डर रहे हैं।
6- एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है शायद वोमेरी तकदीर मेनही फिर भी हर मोड पर उसी का इन्तजार क्यों है।
7- हमें इंकार पसंद हैं इंतज़ार नहीं तुम्हारे दिल में हमारे लिए जो भी बताओ तो सही।
8- इक़रार और इंकार की कश्मकश में , फ़ना हो गयी जिंदगी । हाँ सुनने को हम तरस गए, ना उन्होंने की नहीं।
9- ये बात निराली दिले खुद्दार करे है तड़पे है मगर दर्द से इंकार करे है।
10- इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है लेकिन इंकार-ए-मोहब्बत की अदा और ही कुछ है।
11- दीदार जो हुआ एक तिरछी निग़ाह से…!!! क़दमो ने आगे चलने से इंकार कर दिया।
12- कभी खुलता ही नहीं साफ़ कुछ इक़रार इनकार होते है उनकी हर बात में पहलू दोनों है।
13- डरता हूँ इक़रार से कहीं वो इनकार न कर दे, यूँ ही तबाह अपनी जिंदगी हम यार न कर दे।
14- दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्यार नही कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं।
15- क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों ने ही किया था, पर संविधान ने उन्हें हथियार मानने से इंकार कर दिया।
16- वो शख्स जिसकी आँखों में इंकार के सिवा कुछ भी नही, ना जाने क्यों उसकी आँखों पे जिंदगी लुटाने को जी चाहता है।
17- उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया; कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया; उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई; और हमें इंकार करना नहीं आया।
18- दो बाते हो सकती हैं। सनम तेरे इनकार की। या दुनिया से तू डरती है। या कदर नही तुझे मेरे प्यार की।
19- तुम्हारे लबों पे इकरार है, मेरे लबों पे इनकार है यहीं तो सब निशानियाँ है शायद इसी का नाम प्यार है।
20- कुछ तो अहसास मुझे भी है, इनकार करने का दर्द तुझे भी है।
इन्हे भी पढ़े :-
- Waiting Quotes In Hindi
- call wali shayari
- लाचारी पर शायरी
- Dhoka Shayari
- 2 Line Baarish Shayari
- महफ़िल पर शायरी
21- ऐ सनम कभी प्यार मत करना, हो जाये तो इंकार मत करना, निभा सको तो निभा देना, लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना।
22- हमें क्या पता था उनके दिल में हमारे लिए कुछ भी नहीं, अगर पहली पता होता तो अपने दिल का इकरार उनसे जिंदगी भर कभी ना करते।
23- तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे की इंकार न कर सके।
24- उन लोगों का क्या हुआ होगा जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा किनारे पर खड़े लोग क्या जाने डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
25- तुम्हारी खातिर हम पूरी दुनिया से लड़ जायेंगे बस हो सके तो हमारे इश्क़ को अपना लेना।
26- डरता हूँ कहने से की तू पसंद है मुझको, मेरी जिँदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और तेरा इंकार भी।
27- अगर उनकी तरफ से इंकार होगा तो सच में हमारा जी पाना बहुत मुश्किल होगा।
28- ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन… ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था।
29- बेवज़ह तक़रार की तूने इंकार करने के वास्ते अब नही परेशां हम के तन्हाई से दिल लगा चुके।
30- किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाए खुशी इनकार किसको है कुछ मजबूरियाँ होती है यार जिन्दगी में वर्ना जुदाई से प्यार किसको।
inkar pasand hai intezaar nahi
1- ना इंकार किया ना इकरार किया बस इसी वजह से हमने उनका ताउम्र इंतज़ार किया।
2- प्यार भी नहीं करती इंकार भी नहीं करती, तू इतनी दोगली क्यों है एक बात क्यों नहीं करती।
3- इतना मानाने के बाद भी मना कर दिया, इतने प्यारे मेरे दिल को खफा कर दिया।
4- तेरी नकार देना मुझे बर्बाद नहीं करेगा, एक बार मुँह मोड़ ले ये बाँदा तुझे याद नहीं करेगा।
5- तेरी एक मनाही से मेरे पूरी ज़िन्दगी बानी तबाही है।
6- इंकार करने से पहले एक बार सुन लेती अगर, तो रखती मेरा भी ख्याल ये सवाल ना करती।
7- दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्यार नही कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं।
8-कुछ तो अहसास मुझे भी है, इनकार करने का दर्द तुझे भी है।
9- तुम्हारे लबों पे इकरार है मेरे लबों पे इनकार है यहीं तो सब निशानियाँ है शायद इसी का नाम प्यार है।
10- साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है