Inkaar-Shayari

40 Best Inkaar Shayari

Inkaar Shayari
Inkaar shayari in hindi

1- जब से उन्होंने हमारे इश्क़ को इंकार किया है, तब से इस दिल ने किसी और से इश्क़ करना गुनाह समझ लिया है।

2- अगर पसंद नहीं थे हम तो उसी दिन इंकार कर देते, कम से कम आज हम यूह उदास तो ना होते।

3- डर लगता है उससे मुझे अपनी दिल की बात कहने को कही इंकार कर के वो मुझसे अपनी दोस्ती भी ख़त्म ना कर ले।

4- जो भी भी हैं तुम्हारे दिल में हमें झट से बता दो, तुम्हारी हां या इंकार को हम ख़ुशी-ख़ुशी मान लेंगे।

कॉल का इंतजार शायरी

5- अपने दिल की बात को हम जुबा पर इसलिए नहीं ला पा रहे है क्योंकि उनके इंकार से हम डर रहे हैं।

6- एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है शायद वोमेरी तकदीर मेनही फिर भी हर मोड पर उसी का इन्तजार क्यों है।

7- हमें इंकार पसंद हैं इंतज़ार नहीं तुम्हारे दिल में हमारे लिए जो भी बताओ तो सही।

8- इक़रार और इंकार की कश्मकश में , फ़ना हो गयी जिंदगी । हाँ सुनने को हम तरस गए, ना उन्होंने की नहीं।

9- ये बात निराली दिले खुद्दार करे है तड़पे है मगर दर्द से इंकार करे है।

har khamoshi ka matlab inkaar nahi hota shayari

10- इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है लेकिन इंकार-ए-मोहब्बत की अदा और ही कुछ है।

11- दीदार जो हुआ एक तिरछी निग़ाह से…!!! क़दमो ने आगे चलने से इंकार कर दिया।

12- कभी खुलता ही नहीं साफ़ कुछ इक़रार इनकार होते है उनकी हर बात में पहलू दोनों है।

13- डरता हूँ इक़रार से कहीं वो इनकार न कर दे, यूँ ही तबाह अपनी जिंदगी हम यार न कर दे।

14- दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नही कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं।

mukhe kahan inkaar shayari

15- क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों ने ही किया था, पर संविधान ने उन्हें हथियार मानने से इंकार कर दिया।

16- वो शख्स जिसकी आँखों में इंकार के सिवा कुछ भी नही, ना जाने क्यों उसकी आँखों पे जिंदगी लुटाने को जी चाहता है।

17- उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया; कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया; उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई; और हमें इंकार करना नहीं आया।

18- दो बाते हो सकती हैं। सनम तेरे इनकार की। या दुनिया से तू डरती है। या कदर नही तुझे मेरे प्यार की।

19- तुम्हारे लबों पे इकरार है, मेरे लबों पे इनकार है यहीं तो सब निशानियाँ है शायद इसी का नाम प्यार है।

shayari on inkaar
Inkaar Shayari

20- कुछ तो अहसास मुझे भी है, इनकार करने का दर्द तुझे भी है।

इन्हे भी पढ़े :-

21- ऐ सनम कभी प्यार मत करना, हो जाये तो इंकार मत करना, निभा सको तो निभा देना, लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना।

22- हमें क्या पता था उनके दिल में हमारे लिए कुछ भी नहीं, अगर पहली पता होता तो अपने दिल का इकरार उनसे जिंदगी भर कभी ना करते।

23- तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे की इंकार न कर सके।

24- उन लोगों का क्या हुआ होगा जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा किनारे पर खड़े लोग क्या जाने डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।

25- तुम्हारी खातिर हम पूरी दुनिया से लड़ जायेंगे बस हो सके तो हमारे इश्क़ को अपना लेना।

26- डरता हूँ कहने से की तू पसंद है मुझको, मेरी जिँदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और तेरा इंकार भी।

27- अगर उनकी तरफ से इंकार होगा तो सच में हमारा जी पाना बहुत मुश्किल होगा।

28- ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन… ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था।

29- बेवज़ह तक़रार की तूने इंकार करने के वास्ते अब नही परेशां हम के तन्हाई से दिल लगा चुके।

30- किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाए खुशी इनकार किसको है कुछ मजबूरियाँ होती है यार जिन्दगी में वर्ना जुदाई से प्यार किसको।

inkar pasand hai intezaar nahi

1- ना इंकार किया ना इकरार किया बस इसी वजह से हमने उनका ताउम्र इंतज़ार किया।

2- प्यार भी नहीं करती इंकार भी नहीं करती, तू इतनी दोगली क्यों है एक बात क्यों नहीं करती।

3- इतना मानाने के बाद भी मना कर दिया, इतने प्यारे मेरे दिल को खफा कर दिया।

4- तेरी नकार देना मुझे बर्बाद नहीं करेगा, एक बार मुँह मोड़ ले ये बाँदा तुझे याद नहीं करेगा।

5- तेरी एक मनाही से मेरे पूरी ज़िन्दगी बानी तबाही है।

6- इंकार करने से पहले एक बार सुन लेती अगर, तो रखती मेरा भी ख्याल ये सवाल ना करती।

7- दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नही कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं।

8-कुछ तो अहसास मुझे भी है, इनकार करने का दर्द तुझे भी है।

9- तुम्हारे लबों पे इकरार है मेरे लबों पे इनकार है यहीं तो सब निशानियाँ है शायद इसी का नाम प्यार है।

10- साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *