30 Best Call Shayari In Hindi
1- हम उन्हें Call पर Call करते गए और वो हमारी Call को बड़ी शिद्दत से काटते गए।
2- हर दिन हम उनकी Call का इंतज़ार करते रहते है पर कम्बख्त वो हमे एक भी Call नहीं करते है।
3- जिस दिन तुझसे Phone पर बात नहीं होती उस दिन मेरी रात हसीन नहीं होती।
4- Call करना तो दूर की बात वो हमें अब Missed Call तक नहीं देते, रूठे हुए है शायद वो हमसे इसलिए हमारा चेहरा देखना भी अब वो पसंद नहीं करते।
5- मैं तो पूरी जिंदगी तेरा इंतज़ार कर सकता हूँ ये तो फिर भी एक Call है।
Call Ka Intezar Shayari
6- जब भी उनका Call आता हैं ना जाने क्यों हमारा दिल खिलखिलाने लगता है।
7- अब तो तुम्हारे Call की हमें आदत सी हो गयी हैं, बिना तुमसे Call पर बात करे हमारी दिन की शुरुवात ही होती है।
8- तुम हमें Call करने की बजाय अगर Missed Call भी करोगी तो ये दिल खुद को संभाले रखेगा।
9- बस आपके Call के आने की देरी होती है, फिर हमारे चेहरे पर Smile अपने आप आ जाती है।
10- हमारा Unlimited Recharge कराने का मकसद ही यही हैं की हम आपसे दिल खोलकर बाते करे।
11- अगर Call नहीं कर सकते तो एक प्यारा सा Message ही भेज दिया करो, हमारा नहीं तो कम से कम इस दिल का थोड़ा तो ध्यान रख लिया करो।
12- अपने सारे गमो को मैं भूल जाता हूँ जब तुमसे 2 मिनट भी मैं Phone पर बात कर जाता हूँ।
13- जितनी ख़ुशी मुझे आपसे घंटो Call पर बात करने से मिलती है सच में इतनी ख़ुशी मुझे और किसी भी चीज से नहीं मिलती है।
14- तुम Call करो या ना करो पर हम तुम्हे Call जरूर करेंगे क्योंकि हम तुमसे प्यार करते थे, करते है और करते रहेंगे।
15- अगर हमसे गुस्सा हो तो बताओ तो सही, यूह हमारा Phone बार-बार Cut कर के हमें इतना तरसाओ नहीं।
16- जान हर रोज हम तुमसे बात करने के लिए इतना तड़पते रहते हैं की तुम्हारी Call Waiting पर होने के बावजूद भी हम तुम्हे बार-बार Call करते रहते है।
17- दिल कह रहा है कि आज उनका कॉल आने वाला है, दिमाग बोला दिल से बड़ा हे खूबसूरत वहम पाला है।
18- प्यार करने वालो की कभी हार नहीं होती, जब तक वो हमारा Call नहीं उठाती हैं तब तक हमारी बेचैनी खत्म नहीं होती।
19- अब फर्क नहीं पड़ता किसका कॉल आया है, छोड़ दी हमनी अब सब मोह माया है।
20- जिसे आपने सबसे ज्यादा चाहा अगर वो Call उठाना बंद कर देता है तो दिल को बहुत दर्द होता है।
इन्हे भी पढ़े :-
Phone Call Shayari
21- वो अपना सारा प्यार मुझ पर लुटाती है, जब मैं कॉल करता हूँ तो उठाती नहीं है।
22- सुबह से ही शाम के कॉल का इन्तजार है, जरा सोच तुझसे, मुझे कितना प्यार है।
23 – तुम्हारी एक Call क्या आयी, कसम से दुखी मन फिर से ख़ुशी से भर पड़ा।
24- अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे, तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे, अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना, कम से कम एक Miss Call ही मार दे।
25- उनको जब भी भी Call करते है तो Ring जरूर बजती हैं पर अफ़सोस उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता है।
26- आज कर ही देते हैं उनसे आपने इश्क़ का इज़हार, Face To Face ना सही तो Call पर ही बया कर देते है उन्हें आपने दिल का हाल।
27- तेरी इक आवाज मुझ में जान डाल देगी, अगर तू बुरा ना माने तो तुझे एक कॉल कर लू ।
28- जब भी तुम्हारी Call आती है तो खुदा कसम मेरी बेरुखी जिंदगी में फिर से खुशियां आ जाती है।
29- काश दिल की हसर। त पूरी हो जाएँ, तेरी Missed Call आ जाएँ, हम करें बाते तुझसे तब तक जब तक पूरा Balance खत्म ना हो जाएँ।
30- आज रात मेरी उनसे कॉल पर बात हुई, आधी ही सही मगर मुकम्मल मुलाक़ात हुई।