
1- ना जाने क्यों अब वो हमसे बात नहीं करते हैं, ना जाने क्यों अब वो हमें देखकर भी अनदेखा करते है।

2- अगर हमसे बात नहीं करना चाहते तो सीधा-सीधा बता दो, कम से कम इस दिल को इतना तो ना तड़पाओ।

3- हर बात पर अब तुम रूठने लगे हो, शायद मुझसे बोर हो गए हो इसलिए बात ना करने का बहाना ढून्ढ रहे हो।

4- जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इश्क़ करना तो जानते है लेकिन अपने इश्क़ का बयान करने में बहुत घबराते हैं।

5- तरस रहे हैं हम उनकी बस एक आवाज सुनने के लिए, पर वो तो जिद पर अड़े हुए हैं हमसे बात ना करने के लिए।
baat na karna shayari
6- पता नहीं उन्हें क्या हो गया हैं, हर बार हमसे बात ना करने का बहाना बना लेते है।
7- अगर हमसे कोई गलती हुई हैं तो हमें बताओ तो सही, यूह बात ना करने की जिद पर क्यों अड़े हए हो।
8- call तुम उठाते नहीं, बात तुम हमसे करते नहीं, क्या हम यह मान ले की अब हम तुम्हारे लायक नहीं।
9- ना जाने उनकी ऐसी क्या मज़बूरी आ गयी हैं हमसे बात करने में उन्हें बड़ी दिक्कत आ रही हैं।

10- अगर कोई दिल का करीबी तुमसे बात करना बंद कर देता हैं तो सच कह रहा हूँ यार जिंदगी में जीना बहुत मुश्किल हो जाता है।
11- पहले चाहे सुबह हो या श्याम हर वक्त उनका call आता रहता था, पर अब एक mesaage करने में भी उन्हें बहुत जोर पड़ता है।
12- कुछ समय पहले तो वो बेवजह ही हमसे बात करने का बहाना बहाना ढूंढ़ते रहते थे, और अब वो बेवजह ही हमसे बात ना करने का बहाना ढूँढ़ते है।
13- जब अपना मतलब पूरा हो जाता हैं तो अक्सर लोग दूसरे शक्श से बात करना बंद कर देते है।
14- महोब्बत तो आज भी बेपन्हा करते हैं हम उनसे, लेकिन आज भी वो बात करने के लिए राज़ी नहीं हमसे।

15- जिंदगी में अब बस मायुशि ही रह गयी है, जब से उन्होंने कहा हैं की मुझसे बात करनी की अब कोशिश भी मत करना।
16- आँखें भी पलकों से सवाल करती हैं, हर वक़्त तुझे ही याद करती हैं, जब तक ना कर लें दीदार तेरा , वो तेरा ही इंतज़ार करती हैं।
17- इजाजत हो तो लिफ़ाफ़े में रखकर, कुछ वक़्त भेज दूँ सुना है कुछ लोगो को फुर्सत नहीं, अपनों को याद करने की।
18- चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है बच के रहना इन हुसन वालों से यारो इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं।
19- बातें तो हर कोई समझ लेता है, मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे।

20- नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे, अगर में तेरे ही अंदाज मे तुझसे बात करुं।
wo baat nahi karte shayari
21- उसके सिवा किसी को चाहना मेरे बस में नहीं ये दिल उसका है अपना होता तो बात और थी।
22- दिन रात तुम्हारी यादो में ही अपना समय बिताते है और कब तुम हमसे बात करने के लिए phone करोगी बस यही हम सोचते रह जाते है।
23- तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही है क्या कहूँ कैसे कहूँ ये दूरी तुझे और करीब ला रही है।
24- ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी, कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो।
25- उदास लम्हों को न कोई याद रखना, तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना, किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम, बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
26- हजारों मंजिले होगी हजारों कारवाँ होंगे निगाहें हमकों ढूढेगी, पता नही हम कहा होंगे।
27- इस दिल को सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ जब उन्होंने हमसे बात करने के लिए मना किया।
28- नादान है बहुत वो..ज़रा समझाइए उसे बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती।
29- ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती , ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर।
30- हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।
इन्हे भी पढ़े :-
- shak karne wali shayari
- kisi ke liye kitna bhi karo kam hain shayari
- judai vali shayari
- Log Shayari
- Best Meaningful Shayari
मैसेज न करने पर शायरी
31- हम वर वक्त उनके मैसेज का इंतज़ार करते रहते हैं और वो हमें युही तड़पाते रहते है।
32- पहले तो वो हर वक्त हमसे हमसे मिलने के लिए तैयार रहते थे लेकिन अब मिलना तो दूर एक मैसेज करने पर भी उन्हें जोर पड़ता हैं।
33- किसी का मैसेज ना आना भी एक मैसेज है की अब वहां तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं रही।
34- जब जरुरत थी तब मिलने तक भी आते है अब जरुरत ख़त्म हो गयी है तो एक मैसेज भी उनसे करा नहीं जाता।
35- ना जाने उनकी ऐसी क्या मज़बूरी आ गयी है, एक मैसेज करने में भी उन्हें मौत आ रही है।
36- कल तुम्हे एक मैसेज ही तो नहीं किया था अब क्या हमसे नाराज होकर हमें इतनी बड़ी सजा दोगी।
37- कॉल पर बात ना करना सही कम से कम whatsapp पर message ही कर दिया करो।
38- वक्त-वक्त की बात है, आज तुम्हारा मतलब पूरा हुआ है कल हम भी अपना मतलब निकल कर तुम्हारा दिल दुखायेंगे।
39- हमें उनके मैसेज का इंतज़ार अब बिलकुल नहीं रहता है क्योंकि उनके दिल में हमारे लिए अब नफरत का घोल घुल गया है।
40- पहले वो गुड मॉर्निंग और गुड नाईट दोनों के मैसेज भेजा करते थे और अब hi लिखकर भेजना भी उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया है।
baat nahi karni hai to mat karo shayari
41- अगर बात करने का मन नहीं हैं तो सीधा मना कर दो यूह हमारा वक्त जाया मत करो।
42- मतलब एक गलती क्या हुई हमसे, तुम तो रूठी हुई बैठी हो हमसे।
43- जब खुद का मन होता है तो बात कर लिया करती हो और जब हम तुम्हारे लिए वक्त निकलाते हैं बात करने के लिए तब तुम किसी और के साथ busy रहती जो।
44- ना जाने तुम्हे क्या हो जाता है बिना बात के मुझसे रूठ जाना तुम्हारा तय हो जाता है।
45- अगर बात नहीं करना चाहती तो सीधा बता दो, मुझे अपने इंतज़ार में इस तरह मत तड़पाओ।
46- बात तो मुझे भी करनी हैं आपसे पर आपके पास हमारे लिए वक्त ही कहा है।
47- बात नहीं करनी उन्हें हमसे हम जानते है लेकिन उन्हें ये भी पता है की हमारे बिन जीना उनके लिए बहुत मुश्किल है।
48- पता नहीं उन्हें हमसे क्या नाराजगी है, एक पल भी बात नहीं करने की उन्होंने बेवजह जिद ठानी है।
49- बात तो करो हमसे तभी तो समझ पाएंगे की आखिर क्या परेशानी हैं तुम्हारी।
50- कुछ लोग ऐसे होते है जो बात तो करना चाहते है हमसे पर उसमे भी ego बीच में ले आते है।
51- बात नहीं करनी तो मत करो बस मुझे अपनी ये अकड़ मत दिखाओ।
52- बात करने का मन उनका तभी होता हैं जब उनके मतलब का काम होता है।
53- बेवजह बात बंद करने वाले लोग अक्सर मतलबी ही होते है।
54- अब तुम हमसे बात नहीं करते हमें इसका शिकवा नहीं है, आपको अपना कीमती वक्त दिया था बस इसी बात का दुःख है।
55- बात नहीं करनी ठीक है अब बस मेरी जिंदगी से दूर चली जाओ यही गुजारिश है तुमसे।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing