
1- बाहरी सुंदरता सूरज की तरह होती है जो चाहे जितनी खूबसूरत हो वक़्त के साथ ढल ही जाती है।

2- व्यक्ति की सुंदरता उसके चेहरे से नहीं अपितु उसके व्यवहार और विचारों से पता चलती है।

3- चेहरे की सुंदरता कर्मों एवं विचारों की सुंदरता के आगे बिलकुल फीकी पड़ जाती है।

4- ये पूरी दुनिया ही बहुत खूबसूरत है बस देखने के लिए नज़र की नहीं नज़रिए की आवश्यकता है।

5- शरीर चाहे कितना ही खूबसूरत हो एक दिन ख़ाक में मिल जाएगा परन्तु केवल खूबसूरत विचार ही है जो अमर रहेंगे।

6- चेहरे की खूबसूरती को देख प्रेम करना बिलकुल वैसा ही है जैसे की जहर की बोतल की खूबसूरती देख उसे पी लेना।

7- यदि आप अपने जीवन की तुलना दूसरों के जीवन से करते रहेंगे तो आप इस खूबसूरत जीवन की मेहवता को खो देंगे।

8- असली सुंदरता वो है जो आँखों को नहीं बल्कि मन को भाए।

9- सुंदरता का कोई रंग रूप धर्म जात या फिर परिभाषा नहीं होती है।

10- व्यक्ति का आदर एवं सम्मान उसके चित्र पर नहीं अपितु चरित्र पर आधारित होता है।
11- कुरूपता एवं सुरूपता दिखने वाले के चेहरे पर नहीं होती अपितु देखने वाले की नज़रों पर होती है।
12- सौंदर्य चेहरे में नहीं है; सौंदर्य मन का प्रकाश है। – काहिल जिब्रान
13- यदि किसी व्यक्ति के पास अच्छे चेहरे के इलावा सभी चीजें निर्गुणी है उस व्यक्ति से कुरूप व्यक्ति इस दुनिया में दूसरा और कोई भी नहीं है।
14- इस दुनिया में यदि कोई सबसे खूबसूरत है तो वह है अंतरात्मा जिसे ना छुआ जा सकता है और ना ही देखा जा सकता है जिसे केवल महसूस किया जा सकता है।

15- सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं होती है यह पानी के सामान निरुप है।
also read:-
sundarta quotes in hindi
16- मौन ऐसी ख़ूबसूरती है जिसे केवल महसूस किया जा सकता है।
17- इस दुनिया का हर व्यक्ति खूबसूरत है और किसी भी व्यक्ति पर बदसूरती शब्द लागू नहीं होता है।
18- बचपन को खूबसूरत कहने की वजह हर बच्चे का बचपना है।
19- ईश्वर द्वारा बनाई गई हर वस्तु, हर व्यक्ति, हर स्थान, खूबसूरत है इसका सीधा सा अर्थ यह है की आप खूबसूरत है।

20- यदि आप खुद को सबसे खूबसूरत दिखाना चाहते है तो खुद को दूसरों की नज़रों के अनुसार देखना बंद कर दीजिए।
21- हर चीज़ खूबसूरत दिखती है परन्तु हर देखने वाला खूबसूरत नहीं होता है।
22- हर कला सुन्दर है यदि उसकी तुलना ना की जाए तो।
23- किसी भी चीज़ को उसकी बनावट के अनुसार मत नापिए क्यूंकि सांप चाहे कितना ही सुन्दर क्यों ना हो रहता ज़हरीला ही है।
24- प्रेम अँधा होता है इसमें रूप को महत्व देना बेवाकूफी है।

25- सुंदरता का एक रूप नहीं होता वह अनेक रूप रंग में इस सम्पूर्ण सृष्टि में फैली हुई है।
wonderful beauty quotes in hindi
26- सुंदरता यह नहीं की दूसरे आपके बारे में क्या सोचते है सुंदरता वह है जो आप खुद के बारे में कैसा सोचते हैं।
27- हंसना एवं मुस्कराहट बिखेरना यही ख़ूबसूरती है यही सुंदरता है और यही सुरूपता है।
28- यह दुनिया अत्यंत खूबसूरत हो जाए यदि यहाँ सभी के दिलों में दया भाव जागृत हो जाए।
29- सुंदरता चेहरे के प्रकाश में नहीं अपितु दिल के प्रकाश में छिपी हुई है।

30- असली प्रेम चेहरे से चेहरे का नहीं अपितु दिल से दिल का होता है।
31- अपूर्णता ही सुंदरता है, पागलपन ही होशियारी है और इसलिए बेहद उबाऊ होने से बेहतर की बेहद हास्यपद हुआ जाये। – मर्लिन मुनरो
32- अँधा वह नहीं ही जो देख नहीं सकता अपितु अँधा वो है जो किसी के अच्छे गुणों को नहीं देख सकता।
33- प्रकृति ने अपनी सुंदरता को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का ऑपरेशन नही करवाया था। यह अपने आप पहले से ही खूबसूरत थी। – स्कॉट वेस्टरफील्ड
34- आप खुद को बदसूरत देख रहे हैं क्यूंकि आप खुद को अपनी नज़रों से नहीं बल्कि उनकी नज़रों से देख रहे हो जो आपको बदसूरत कहते हैं।
35- हर व्यक्ति कमल की तरह होता है वह खूबसूरत तो होता है परन्तु उसमे कांटे भी होते हैं।
also read:-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.