
1- कुछ तो स्वाद अलग ही हैं तेरे नाम का की कम्बख्त ये जुबां से उतरता ही नहीं।

2- तेरा ही रहूंगा खुद ही को जुबां दिए जा रहा हूँ, तुझे याद किए जा रहा हूँ तेरा नाम लिए जा रहा हूँ।

3- तेरा नाम नहीं से सूरज है मेरे लिए, इससे ही मेरी सुबह होती है।

4- बैठता हूँ आज भी जब तेरी यादें और जाम लेकर, आँखें भर आती है मेरी तेरा नाम लेकर।

5- छलके सुबह जो जाम तेरे नाम के तो फिर शाम तक चले, बाते बहुत हुई मगर हर बात में मेरे नाम से निकले तो तेरे नाम तक चले।
6- तेरे नाम से मुझे लोग आज भी चिढ़ाते है, जिस राह से तू गुज़री थी वो राह आज भी दिखाते हैं।
7- तू नजीक आती है तो साँसे आज भी हड़बड़ाती है, ये धड़कनें आज भी तेरा ही नाम बड़बड़ाती है।
8- तूने किया ही क्या है जान बन कर मेरी जान लेने की सिवा, मगर इतना जान ले आज भी कोई दूसरा काम नहीं सूझता मुझे तेरा नाम लेने के सिवा।
9- वादे जो तुझसे किए थे कल मैं आज भी निभा रहा हूँ, मैं कल की तरह आज भी तुझे चाह रहा हूँ।

10- जुबां से कम दिल से ज्यादा लिया है मैंने, तेरा नाम खुदा से ज्यादा लिया है मैंने।
11- तेरे नाम याद करने से ही दर्द उठता है दिल में, तेरा नाम लेने से ही दिल को सुकून भी मिलता है।
12- आज सोचा की कुछ तेरे नाम के सिवा सोचूं, तभी से सोच रहा हूँ भला और क्या सोचूं।
13- बाद तुम्हारे नाम के वो अपना नाम लिखता है, अब कोई खुद को तुम्हारे क़रीब कोई क्या करे।
14- ये दिल का बोझ एक पल में ही उतर जाता है, जब तेरा नाम मेरी जुबां पर आता है।

15- अब रख चाहे तोड़ दे इसे ये दिल तेरे नाम रहेगा, तू कह चाहे या मत कह ये दिल तो तुझे अपना सुबह शाम कहेगा।
16- ना तेरा नाम लेना छोड़ते हैं ना खाते है तेरी कभी झूठी कसम, फिर तूने कैसे कह दिया की हम तुझे खुदा नहीं मानते।
17- तू दंग रह जाएगी ये बात जान कर, मैं तो तेरा पहले ही हो गया था तेरा नाम जान कर।
18- हर किसी के नाम पर नहीं रुका करती ये धड़कन, हमारी धड़कन के भी कुछ उसूल है सनम।
19- तेरे नाम पर क्या शायरी लिखूं सनम, तेरा नाम कागज़ पर लिखते ही शायरी बन जाती है।

20- अगर नाम लेते ही कोई शक़्स सामने आ जाता, यकीन मान तू मेरी नज़रों से कभी दूर होता ही नहीं।
इन्हे भी पढ़े :-
- Pyar Mohabbat Ki Shayari
- 2 Line Pagal Shayari
- Romantic Good Morning Meri Jaan Shayari
- मेरी जान हो तुम शायरी
- Tohfa Shayari
21- मुझे अपना नाम ख़ासा पसंद नहीं था, जब तक तूने मुझे मेरे नाम से बुलाया नहीं था।
22- नाम मेरा कई लोग लेते हैं जुबां से मगर कहने पर मैं सिर्फ तेरे चलता हूँ।
23- तुझसे मोहोब्बत करता हूँ बार बार यक़ीन दिलाना ज़रूरी नहीं है, कभी कभी एक लाइन ही शायरी होती है हर बार काफिया मिलाना ज़रूरी नहीं।
24- मैंने बताया नहीं किसी को हमारे रिश्ते के बारे में, वो मेरे चेहरा पढ़ कर समझ जाते हैं।
25- बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने, अगर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जेएंगे।
26- ताज्जुब होगा ये जान कर तुझे तेरा नाम ही काफी है मेरे चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए।
27- मुझे मेरी मंज़िल मिल जाएगी जो मेरे सफर में हमसफ़र तू हो जाएगा।
28- क्यों ना आशिकी का ऐसा मंज़र किया जाए, की जब भी तेरा नाम आए संग मेरा नाम भी लिया जाए।
29- हर मोड़ का कोई मुकाम नहीं होता, कुछ रिश्ते होते हैं दिल से दिल के मगर उनका कोई नाम नहीं होता।
30- नाम तमाम है इस दुनिया में मगर मेरे दिल का काम तमाम तेरे नाम आने के बाद ही होता है।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.