Best Bhakti Status In Hindi

Best Bhakti Status In Hindi

1- भगवान् सच्चे नास्तिकों से नहीं झूठे आस्तिकों से नाराज़ होता है।

2- ठोकरें लाख मिले मगर आखिर में उसकी शरण मिल जाए, मुझे महल नहीं चाहिए बस रहने को उसके चरण मिल जाए।

3- तू चाहे लाख परेशानिया रख मेरे लिए, मगर फिर भी ऊपर वाले तुझसे ऊपर और कोई नहीं मेरे लिए।

4- भले और कुछ मत दे मुझे मगर अपना साथ देदे, धन दौलत का मैं क्या करूंगा ऊपर वाले मुझे बस अपना आशीर्वाद देदे।

5- रास्ते लाख बंद हो जाए तेरा दरबार सबके लिए खुला रहता है।

6- इस ज़माने ने तो कर दिया था मजबूर मुझे टूट जाने को, बस एक तेरी भक्ति ने मुझे संभाल रखा है।

7- मुझे कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए, राम के नाम का मुझको रस चाहिए।

8- मुराद मेरी बस इतनी सी है की या तो तू मिल जाए या तेरा आशीर्वाद।

9- हर उत्तर हर प्रश्न हर क्षण में है, ईश्वर का वास तो कण-कण में है।

10- सब भूल जाऊं ईश्वर मुझे तेरे सिवाय कुछ याद ना हो, सुबह हो या शाम इन होठों पर बस तेरी आराधना हो।

11- मेरे जहन में हर तरफ फूल खिल जाए, जो मुझे तेरे चरणों की धुल मिल जाए।

12- ज़रुरत महसूस नहीं होती मुझे घर बंगला गाड़ियों की, ऐ प्रभु जब से मुझे तेरा आसरा मिला है।

13- जीत लिया है जब से मैंने भरोसा तुझ पर मालिक तू मुझे मेरी हिम्मत हारने नहीं देता।

14- लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत, ऐ मालिक एक तेरा ही दर है जहाँ कोई ताना ना मिला।

15- लोग पूछते हैं ईश्वर तू है की नहीं, मैं कहता हूँ ईश्वर तेरे सिवाय इस दुनिया में कुछ है नहीं।

16- खुशहाल तेरा जीवन चलता रहेगा, जब तक तू ऊपर वाले का नाम जप्ता रहेगा।

17- हर मन एक मंदिर है, हर इंसान में ईश्वर का वास है।

18- ईश्वर इस धुप में है इसे ढूंढो नहीं महसूस करो, ईश्वर इन हवाओं में है इनका पता मत पूछो बस जाप करो।

19- ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आते हैं मगर हाँ इन्हे ढूंढना मत पहचानना।

20- तू ऊपर वाले को सफाई देने की कोशिश ना करना, ये जो तेरे कर्म है यही उनका सबूत है।

इन्हे भी पढ़े :-

21- ये सृष्टि ईश्वर तुम्हारे होने का प्रमाण है, तुम्हे कोटि कोटि प्रणाम है।

22- राज़ी है हम उसमे जिसमे तेरी रजा है, तू जिस हाल में रखे हर हाल में उसका मज़ा है।

23- बंधन सारे झूठे इस जग में बस तू सच है, सब कुछ भी नहीं है तू सब है।

24- बिखरा पड़ा था मैं तो तूने मुझे संवारा काफी है, किसी और की ज़रुरत नहीं मुझे बस तेरा सहारा काफी है।

25- ईश्वर तेरी महिमा को कौन नहीं जानता, नाम अलग हो सकते है हर धर्म में मगर ऐसा कौन है जो तुझे नहीं मानता।

26- दुःख के गले कट कर आधे हो जाते है, कृष्ण तेरा नाम लेते है हम आनंदित राधे राधे हो जाते हैं।

27- अँधेरे जीवन में रंगत मुझे मिल गई, छूट गया है जग का साथ जब से तेरी सांगत मुझे मिल गई।

28- जो होगा अच्छा होगा तू बस मेरी ज़िन्दगी अपने हाथ में रख, भरोसा मेरा एक पल ना टूटेगा तू चाहे मुझे जिस हाल में रख।

29- तेरे नाम से शुरू तेरे नाम से खत्म, मेरा जीवन राम पर शुरू शाम पर खत्म।

30- कुछ पकड़ा नहीं मैंने सब आता जाता छोड़ दिया है, साड़ी दुनिया से अलग होकर ईश्वर मैंने तुझसे नाता जोड़ लिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *