Single Boy Status in Hindi

1- काफी अकेला हूँ मगर सच है की अकेला ही काफी है।
2- खैरात का साथ मिलने से बेहतर तो अकेले रहना ही ठीक है।
3- अकेला हूँ मगर तनहा नहीं, समझदार हूँ जो इश्क़ में किसी के फनाह नहीं।
4- माना की Single हूँ बहुत सालों से, फिर भी ज्यादा खुश रहता हूँ relationship वालों से।
5- गलत इंसान के साथ relationship में आने से बेहतर तो single रहना सही है।
6- Single इसीलिए नहीं हूँ की कोई मिलता नहीं, सिंगल इसीलिए हूँ क्यूंकि किसी को ढूंढता ही नहीं।
7- relationship के झूठ के अँधेरे में रहो, या फिर single खुश अकेले में रहो।
8- Relationship के दलदल में अब फंसते नहीं हम, क्यूंकि प्यार पर भरोसा अब करते नहीं हम।
9- एक बार देख लिया है धोका खाकर मैंने, प्यार से मेरा अब पेट भर गया है
10- मिलना बंद बिछड़ना बंद, Single ही रहेंगे हमेशा अब प्यार में पड़ना बंद।
11- चाहते हैं जिसे अगर संग वो नहीं है, तो फिर हम तो single ही सही है।
12- ज़िन्दगी छोटी है क्यों किसी के चक्कर में मायूस रहो, ऐसा है की single रहो खुश रहो।
13- मोदी जी ने कहा है हम तो अब आत्म निर्भर रहेंगे, कोई आ भी जाए अब तो हम सिंगल रहेंगे।
14- मैं single नहीं हूँ जानेमन मैं अपने करियर से committed हूँ।
15- मुझे छोड़ दो हाल पर मेरे जो कुछ हूँ, single हूँ मैं और अब पहले से बहुत खुश हूँ।
16- बताना नहीं पड़ता मुझे किसी को की कहाँ हूँ अब, मैं सिंगल ही खुश हूँ फिर चाहे जहाँ हूँ अब।
17- कभी ना छोड़ कर जाने के वादे को जो सच समझ रहे हैं वो बच्चे हैं, हम तो single थे single रहेंगे और single ही अच्छे हैं।
18- देखा जाएगा अब जो होना होगा, अब single रहेंगे ना कोई बाबू ना कोई सोना होगा।
19- इंसान या तो खुश रह सकता है या फिर relationship में रह सकता है।
20- झूठे सारे रिश्ते नाते झूठे वो सारे कसमें वादे, single रहना ही ठीक है हम समझ गए इस उम्र तक आते-आते।
21- उसने पुछा तुम्हारे खुश रहने की वजह क्या है, मैंने हस कर कहा की मैं single हूँ।
22- दोस्तों के संग मिलकर रहो, खुश रहोगे single रहो।
23- Sorry जानू माफ़ी चाहता हूँ, मैं तुम्हे नहीं अपने दोस्तों को काफी चाहता हूँ।
24- मोहोब्बत के दलदल में फास चुके थे हम तो, हमे बहार हमारे दोस्तों ने निकाला।
25- माना की पास मेरे चाहने वाली नहीं है, मगर चाहने वाले काफी है मेरे पास।
26- बैठना कर दिया शुरू जब से माँ-बाप के पास मैंने, बंद कर दी तब से मोहोब्बत की तलाश मैंने।
27- उबाल मारे जो अंदर हमेशा वो बहता रक्त हूँ मैं, ज़ाकिर भाई का फैन हूँ लौंडा सख्त हूँ मैं।
28- ज़िन्दगी में तेरे सिवाय बाकी और दुःख है बहुत, जब संग थे दुखी थे जब से single हुए है खुश है बहुत।
29- इतने बुरे तो नहीं थे जितने इलज़ाम लगाये लोगों ने, कुछ किस्मत ख़राब थी, कुछ आग लगाई लोगों ने।
30- हम single लोग हैं साहब हम सोना से ज्यादा सोने पर ध्यान देते हैं।
