“गलतफहमियां वाक़ई दुनिया की सबसे बड़ी गलती है” यह होता तो बहुत छोटा सा हादसा है पर बड़े बड़े रिश्ते खराब कर देता है। दोस्तों आप सभी को इन Misunderstanding Quotes in Hindi को पढ़ना चाहिए ताकि आप समझ सकें की इस छोटी सी आपदा से कितना नुक्सान होता है।
एक परिवार सभी के पास है रिश्ते सभी को निभाने पड़ते हैं। कई रिश्ते जैसे भाई -बहिन , माँ-संतान, भाई-भाई आदि जैसे सभी रिश्तों में ग़लतफहमी आ सकती है और हमारा सबसे क़रीबी रिश्ता आप से दूर हो सकता है इसीलिए आप से यह दरख्वास्त है की कृपया आप अपने रिश्तों का ध्यान रखें।
NOTE– चलिए दोस्तों इस पहले की हम शुरू करें आप से मैं एक विनती करना चाहता हूँ कृपया इन कोट्स को अपने रिश्तेदारों को ज़रूर भेजे फिर चाहे वह फेसबुक, वत्स ऍप या फिर इंस्टाग्राम पर हो ताकि आप के साथ आपके रिश्तेदार भी आप पर यकीन बनाएं रखे।
आइए दोस्तों अब और वक़्त जाया किए बिना इन कोट्स को पढ़ना शुरू करते हैं।
Misunderstanding Quotes in Hindi on Relationship

1- रिश्तों की नीव तब टूट जाती है जब उन पर गलत फ़हमियों का बोझ बढ़ जाता है।

2- रिश्ते में गलतियां फिर भी माफ़ हो जाती है पर गलत फहमियाँ कभी माफ़ नहीं होती।

3- रिश्तों में गलत फेहमी ऐसी ही है जैसे दाल में कंकर बस फ़र्क़ सिर्फ इतना है वहां मुँह का स्वाद खराब हो जाता है और यहाँ रिश्तों का।

4- गलतफहमियां क्या शुरू हुई रिश्तों में रिश्तेदारी ही फिर ख़त्म हो गई।

5- घमंड और गलत फहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए क्यूंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती हैं और फिर घमंड आपको नज़दीक आने नहीं देता।

6- जिस दिन ईंटों को घमंड हुआ की ये घर मेरी वजह से खड़ा है, उस दिन उस घर के सरियों ने खड़ा रहना छोड़ दिया।

7- जब रिश्ते का एक हिस्सा खुद को बड़ा समझना शुरू कर देता है, तब रिश्ते का किस्सा ख़त्म हो जाना शुरू हो जाता है।

8- किसी को इतना भी नज़रअंदाज़ मत करना की आपका देखने भर को भी वो शक की निगाह से देखने लगे।

9- जब रिश्ते एक दूसरे में खामी ढूंढने लगते हैं, तब वह अक्सर एक नई ग़लतफहमी खोज लेते हैं।

10- किसी के कहने पर जो किसी से दूरी बना लोगे, तो कुछ कहने के फिर कभी लायक न रहोगे।

11- यक़ीन उसी बात का करना जिसे देख लो, वरना कहने को तो बाते कई होती है।

12- रिश्ते वहां ख़त्म हो जाते हैं जहाँ गलतफहमियां शुरू हो जाती है।

13- यह दुनिया उम्मीद पर कायम है और उम्मीद से बड़ी कोई ग़लतफहमी नहीं।

14- एक पल की ग़लतफहमी इतनी ज़हरीली होती है वह करोड़ों प्यार भरे लम्हों को भुलाने पर मजबूर कर देती है।

15- रिश्तेदारों के दूर रहने पर इतनी दूरियां नहीं आती जितनी गलतफहमियां आने से दूरियां आ जाती है।

16- ग़लतफहमी एक नासमझी है जो रिश्ते निभाने वालों की समझ को ख़त्म कर उन्हें नासमझ बना देती है।

17- शक और ग़लतफहमी में ज्यादा फ़र्क़ नहीं होता दोनों बेबुनियादी और अबिष्चित होते हैं।

18- जो वक़्त पर दूर नहीं कर पाते गलतफहमियों को, फिर वक़्त भी उनमे नज़दीकियां नहीं ला पाता।

19- गलतफहमियां बनी रहती है क्यूंकि दो लोगों के बीच चुप्पी बनी रहती हैं, जहाँ बात चीत बंद नहीं होती वहां गलतफहमियां पैदा ही नहीं होती।

20- अच्छा रिश्ता वो नहीं जहाँ प्यार ज्यादा हो, बल्कि अच्छे रिश्ता वो है जहाँ गलतफहमियां कम हों।

21- गलतफहमियों के दौर से गुजरने के बावजूद भी, जिन रिश्तों पर खरोच नहीं आती उन रिश्तों को फिर कोई नहीं तोड़ सकता।

22- जब नाखून बढ़ जाते हैं तो हम नाखूनों को काटते हैं उँगलियों को नहीं, उसी प्रकार जब गलतफमियां बढ़ जाती है तो घमंड को काटना चाहिए रिश्तों को नहीं।

23- बेवजह अगर आपको कोई गलत समझे ऐसे व्यक्ति को कभी अपने बारे में कुछ मत समझना।

24- अपनी गलतियों की माफ़ी मांग लीजिए, क्योंकि गलती ग़लतफहमी में कब तब्दील हो जाती है पता भी नहीं लगता।

25- जो आपको समझना ही नहीं चाहता वो आपकी हर बात पर आपको गलत ही समझेगा।

26- अकसर वेहमी इंसान ही गलत फेहमी का शिकार बनता है।

27- अगर रिश्तों में संवाद रहेगा तो रश्तों में कभी विवाद नहीं रहेगा।

28- रिश्ते कभी मरते नहीं अगर गलतफहमियां उनके बीच यूँ ज़िंदा ना होती।

29- गलतियां सारी गलतफहमियां करती हैं और सजा रिश्तों को भुगतनी पड़ती है।

30- कुछ गुन्हेगारों पर शक सभी को था पर शक था यक़ीन किसी को नहीं था।

31- पता नहीं था किस गलती में बंधे हुए है हम बाद में पता लगा हम ग़लतफ़हमी के शिकार थे।

32- अहम्,वहम और गलत फेहमी जितनी जल्दी दूर हो जाए रिश्तो के लिए उतना अच्छा है।

33- केवल एक गलतफहमी भी, आपके कई वर्षों के रिश्ते को तोड़ने के लिए काफी होती हैं।
GALAT FEHMI QUOTES

34- बाद में पता लगा सब ने अंदर ही अंदर खुद को बड़ा समझने की ग़लतफहमी पाल रखी है।

35- ग़लतफहमी थी हमे की सब अपने है यहाँ अपनों को पराया होते देख सारी गलतफहमियां दूर हो गई।

36- महफ़िलें सजती है यहाँ गलतफहमियों की साहब, हर कोई खुद को यहाँ सही ठहराता है।

37- एक रिश्ते का सरे-आम खात्मा हो गया, तहक़ीकात में गलती कुछ कहने की नहीं चुप रहने की थी।

38- कुछ बुरा लगे तो उसी वक़्त कह दिया करो, कम से काम गलती करने वालों को सफाई देने का एक मौका तो दो।

39- ईंटे तो यूँ ही बदनाम है रिश्तों में, दीवारें तो गलतफहमियां खड़ी करती हैं।

40- गलतफहमियों की गलियों में कभी क़दम मत रखना, सुना है वहां से अटूट रिश्ते भी टूट कर बहार आते हैं।

41- रिश्ते जो टूट जाते हैं गलतफेहमी के चलते, वो रिश्ते फिर लम्बे नहीं चलते।

42- ग़लतफहमी के घर शीशे के होते हैं जनाब, उनका टूटना तो पहले से ही तय होता है।

43- गलतफहमियां रिश्तों में अक्सर तब ज्यादा बढ़ने लगती हैं, जब बाते छुपाना शुरू कर देते हैं।

44- बात सीधी सी है की बातें बता देने से रिश्ते मजबूत हो जाते हैं, और छुपा देने से गलतफहमियों के चलते रिश्ते मजबूर हो जाते है।

45- शक जिसकी शक्सियत में जुड़ जाता है, उस से रिश्ते बनाने से लोग कतराते हैं।

46- जो रिश्ते काफी सुलझे हुए होते हैं वहां कोई भी ग़लतफहमी का शिकार नहीं होता।
Love Misunderstanding Quotes in Hindi
1- सिलसिला मोहब्बत का बहुत लज़ीज़ चल रहा था ग़लतफहमी ने बीच में आकर सारा मज़ा खराब कर दिया।
2- इश्क़ में बहस करना तो चलता है, पर ग़लतफहमी से इश्क़ नहीं चलता।

3- ये इश्क़ है जनाब यहाँ दिलों में प्यार पले वही सही हैं, गलतफहमियां पालोगे तो नफरत निकलेगी।
4- हमारी जी हुजूरी का मतलब गलत मत समझ लेना जनाब, हम इश्क़ कर रहे हैं गुलामी नहीं।
5- अगर तुम ये सोच रहे हो की हम तुम्हे परेशान करने के लिए परेशान कर रहे हैं, तो ग़लतफहमी में जी रहे हो तुम ये तो प्यार जताने का तरीक़ा है हमारा।

6- हर सफाई गन्दी लगती है चाहने वाले की, जब ग़लतफहमी चाहत के बीच में आ जाती है।
7- ऐसा लग रहा है गलतफहमियों का दौर चल रहा है, तभी हवस को प्यार का नाम मिल रहा है।
8- मत पूछा कीजिए रोज़ हमसे हाल हमारा, आप भी हमे चाहती है ऐसी ग़लतफहमी हो जाती है।

9- जो कस्मे खाते थे कभी जुदा न होने की, सिर्फ एक गलतफेहमी की वजह से आज वो अलग हो गए।
10- अगर एक दूसरे के सबसे नज़दीक रहना चाहते हो तो, गलतफहमियों को हमेशा खुद से दूर रखना।
11- इश्क़ में गलतियों के लिए माफ़ी मांग लेना कोई हर्ज़ नहीं, पर गलतफहमियों के लिए माफ़ी मत माँगना, क्यूंकि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं।

12- अंदाजा मत लगाना किसी के इश्क़ का, क्योंकि ये इश्क़ करने का सही अंदाज़ नहीं है।
13- जब ग़लतफहमी हो तो उसे दूर से phone पर मत मिटाने बैठना बल्कि एक साथ बैठना और फिर ग़लतफहमी दूर करना।
14- प्यार नफरत में बदल जाता है, जब गलतफहमियों को सही समझ लिया जाता है।

15- इश्क़ इतना बेइन्ताह करते थे की, उनकी गलतियां भी हमें हमारी गलतफहमियां लगती थी।
16- इश्क़ करना गलत नहीं है इसे ज़रूर ज़ाहिर करना, पर बस ज़ाहिर करना जनाब इसे कभी साबित मत करना।
17- जब प्यार दोनों करते हैं फिर न जाने क्यों, ग़लतफहमी सिर्फ एक तरफ होती है।

18- गलतफहमिया दो लोगों के दरमियान प्यार को ख़त्म कर नफरत पैदा करती है।
19- अपने प्यार पर काफी घमंड था मुझे,पर आज पता लगा घमंड गलत था मुझे।
20- हमसफ़र चुना है अगर किसी को पूरे दिल से तो, उस पर यकीन करना अफवाहों पर नहीं।

21- आप अपनी सफाई में कुछ भी कह लीजिए, लेकिन ग़लतफहमी का शिकार हुआ इंसान उसे गलत ही समझेगा।
22- अपनी चाहत को समझने का सबसे अच्छा तरीक़ा है की उसे गलत न समझें।
23- प्यार का मतलब अपने साथी पर विशवास करना है, गलतफहमियों पर नहीं।

24- अगर आप सोचते हैं प्यार ढूंढने से मिलता है तो आप गलत हैं, क्यूंकि प्यार खुद आपको ढूंढेगा जब सही वक़्त आएगा।
25- मोहब्बत मरेगी नहीं शक करने से, ना जाने कितने लोग इस ग़लतफहमी में जी रहे हैं।
26- इश्क़ का नियम बहुत सीधा सा है, वहां इश्क़ नहीं चलता जहाँ गलतफहमियां रुकने का नाम नहीं लेती।
27- गले पड़ रहा हूँ मैं तेरे, इस ग़लतफहमी में मत रहना मैं मना रहा हूँ तुझे क्योंकि मैं तुझ से मोहब्बत करता हूँ।
28- ये मुझे कोई गलतफेहमी हो रही है या सच में तूने मुझे प्यार करना छोड़ दिया है।
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.