
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो भोलेबाबा के दिवाने है।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भकत हो महाकाल का।

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला, बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला।

सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बनें उस शिवजी के चरणों की धूल आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल हर हर महादेव।
भोले बाबा स्टेटस इन हिंदी
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास शिव है मेरे आराध्य,और मैं शिव का दास। – हर हर महादेव
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग, तेरा #शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग।
महादेव कहते हैं… उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने ना सही पर आस पास हूं पलकों को बंद करके जब भी दिल में देखोगे मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं।
शिव की दीवानी को सिर्फ शिव ही भाए बन के शिव की जोगन, वो आदिशक्ति कहलाए। –जय महाकाल
दिन सोमवार का आशिक़ भोलेनाथ का जो तेरे ‘दरबार’ में हाजिरी लगाता है, वो जीवन में अपार “सफलता” पाता है। जय महाकाल
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है, जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है।
काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती, और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
lord shiva quotes in hindi
कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल क्योंकि जिसके हम बालक है नाम है महाकाल।
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
चाहने वाले तेरे है ‘लाखो’ पर हमसा भी ना कोई यहां चाहे ‘आजमालो’ महादेव।
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो महादेव उसी की सुनते हैं। जिन्हें उन पर अटूट विश्वास हो।
ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में।
इन्हे भी पढ़े :-
- 30 Best God Quotes In Hindi For Whatsapp
- PRAYER QUOTES IN HINDI (प्रार्थना प्रथम)
- SPIRITUAL QUOTES IN HINDI (अध्यात्म एक अनुपम मार्ग)
- Jai Shree Ram Status In Hindi
- Bhagwan Shiv Shayari
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी, जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी, तेरी माया तूँ ही जाने, हम तो बस तेरे दीवाने
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक हें मेरा।
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच, श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं।
शिव quotes in hindi
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान, मेरे भोलेनाथ से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता।
मथ कर सागर देव अमृत पिलाये विष का प्याला सर माथे लगाए।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने, भोलेनाथ उनका नाम है।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
बाबा भोलेनाथ के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
ना चाहुँ सुख महलो का , न कोई वैभव माँगू देदे बाबा जगह थोड़ी सी , मैं भी अपना जीवन सँवारु।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला, क्या डर हैं, जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला..!! -जय भोलेनाथ
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी बस देना हरपल साथ।
महाशिवरात्रि पर सुविचार
शमशान की राख से श्रृंगार किया करते हैं, फिर भी लांखों के दिलों में बसा करते हैं | || बम भोले ||
जिस तरह चाहे नचा ले तू, इशारे पे मुझको ऐ मालिक तेरे ही लिखे हुए अफ़सानो का किरदार हूँ मैं |
हे अनन्त रमणीय भोले, मैं तुझ में खोया हूँ तेरी महिमा मैं न जानू, फिर भी तुझ पे खोया हूँ
तकलीफों से भरा हैं महादेव से मिलने का रास्ता, फिर तुम चंद जख्मों से मचलने कियूं लगते हो
दिल में गद्दारी और मुँह पर शिवा की वफादारी, मेरे “भोले” को फिर बेवकूफ बनाएंगे ||
ना खौफ हैं तुम्हे खोने का, ना डर हैं प्रेम इजहार में जब से रखे कदम तेरे संसार मेंजाना हैं फर्क क्या हैं मोह और प्यार में || जय महादेव |
ना जाने कैसे परखता हैं, मुझे मेरा महादेव !! इम्तिहान भी सख्त लेता हैं, हारने भी नहीं देता !
मैं, तुम और प्रभु तेरा दरबार, भोले बस इसमें ही सिमट जाए मेरा संसार
शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही, तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान हैं, इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही।
मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में, इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing