Best Zindagi Dard Bhari Shayari

You are currently viewing Best Zindagi Dard Bhari Shayari
zindagi dard bhari shayari
zindagi dard bhari shayari in hindi

1- ज़िन्दगी ये काफी खून पीती है, ऐसा लगता है ज़िन्दगी से ज्यादा सुकून से मौत जीती है।

shayari dard bhari zindagi hindi

2- ये ज़न्दगी है कोई सिनेमा नहीं यहाँ आखिर तक कुछ ठीक नहीं होता।

zindagi ka dard shayari

3- कोई ज़िन्दगी से पूछे ज़रा गलती मेरी, ये हर पल एक नई सजा सुना रही है।

akelepan zindagi dard bhari shayari
akelepan zindagi dard bhari shayari

4- ज़िन्दगी एक गम हज़ार मिलते हैं, हर तरफ नफरतों के बाजार मिलते हैं।

Dard bhari Duniya Shayari

5- किसी को सर पर सवार कर लेना, ज़िन्दगी मुश्किल करनी हो अगर तो प्यार कर लेना।

6- लगता है अब तब ही ख़ुशी की आस मिलेगी, मरने के बाद ही चैन की सांस मिलेगी।

7- ज़िन्दगी तू इतना मुश्किल इम्तेहान है, हमे पता होता तो तेरे चक्कर में पड़ते ही नहीं।

8- आराम से कट रही थी तो अच्छी थी, ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गई।

9- शराब पीने के बाद सोच रहा हूँ इतनी नहीं पीनी चाहिए थी, ज़िन्दगी जीने के बाद सोच रहा हूँ ऐसे नहीं जीनी चाहिए थी।

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इमेज
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इमेज

10- मुश्किलें तो पहले भी थी ज़िन्दगी में मेरी, मगर पहले कभी मरने का ख़याल नहीं आया था।

11- ज़िन्दगी की हकीकत को हमने बस इतना ही जाना है, की दर्द में अकेले है ख़ुशी में सारा ज़माना है।

12- ज़िंदगी तू मिली ज़रूर है मगर कभी जी नहीं पाए तुझे।

13- जाम हाथ में ले लेने भर को तो पीना नहीं कहते, तू नहीं तो ज़िंदा है मगर सिर्फ सांस ले लेने भर को तो जीना नहीं कहते।

14- दस्तूर ज़िन्दगी का समझ लो यारों, मोहोब्बत की मुश्किल में भाग मत लो यारो।

zindagi mein dard bhari shayari

15- ज़िन्दगी जीना तो तब शुरू करते ना हम जब ये मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ले लेती।

16- हम ज़िन्दगी का मतलब ढूंढते रहे, हमे ज़िन्दगी में मतलबी मिलते रहे।

17- एक दिन में सौ बार तेरी याद आने से बेहतर थे की एक बार दिन में हमे मौत आ जाए।

18- बता देते हमसे पहले वाले की ज़िन्दगी इतनी मुश्किल है तो कुछ तो जीना यूँ ही आसान हो जाता।

19- ये हवाएं उड़ा ना ले जाएं कागज़ का बदन, दोस्तों मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो।

rishte zindagi dard bhari shayari

20- ज़िन्दगी मुश्किल है इससे कोई गम नहीं मुझे ये जो इसे बत्तर बना देते हैं खुदा उन लोगों का कुछ कर।

21- मैं मौत से ज़रा भी नहीं डरता, खौफ तो मुझे बची-कुछ ज़िन्दगी का है।

22- तुम पूछते हो ना मेरी चुप्पी का क्या राज़ है, तो सुनो तबियत ठीक है मेरी ज़िन्दगी नाराज है।

23- मुझसे नाराज़ है तो मुझे छोड़ दे तनहा, ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा ना बनाया कर।

24- ज़िन्दगी के खेल मुझे समझ नहीं आते, जिससे मैं मोहोब्बत करता हूँ वो मुझे क्यों समझ नहीं पाते।

bahut hi dard bhari shayari
Zindagi Dard Bhari Shayari

25- दिल में जलन मुँह पर बधाई दिखती है, दोस्ती और वफ़ा में मुझे बस तबाही दिखती है।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply