
1- ज़िन्दगी ये काफी खून पीती है, ऐसा लगता है ज़िन्दगी से ज्यादा सुकून से मौत जीती है।

2- ये ज़न्दगी है कोई सिनेमा नहीं यहाँ आखिर तक कुछ ठीक नहीं होता।

3- कोई ज़िन्दगी से पूछे ज़रा गलती मेरी, ये हर पल एक नई सजा सुना रही है।

4- ज़िन्दगी एक गम हज़ार मिलते हैं, हर तरफ नफरतों के बाजार मिलते हैं।

5- किसी को सर पर सवार कर लेना, ज़िन्दगी मुश्किल करनी हो अगर तो प्यार कर लेना।
6- लगता है अब तब ही ख़ुशी की आस मिलेगी, मरने के बाद ही चैन की सांस मिलेगी।
7- ज़िन्दगी तू इतना मुश्किल इम्तेहान है, हमे पता होता तो तेरे चक्कर में पड़ते ही नहीं।
8- आराम से कट रही थी तो अच्छी थी, ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गई।
9- शराब पीने के बाद सोच रहा हूँ इतनी नहीं पीनी चाहिए थी, ज़िन्दगी जीने के बाद सोच रहा हूँ ऐसे नहीं जीनी चाहिए थी।

10- मुश्किलें तो पहले भी थी ज़िन्दगी में मेरी, मगर पहले कभी मरने का ख़याल नहीं आया था।
11- ज़िन्दगी की हकीकत को हमने बस इतना ही जाना है, की दर्द में अकेले है ख़ुशी में सारा ज़माना है।
12- ज़िंदगी तू मिली ज़रूर है मगर कभी जी नहीं पाए तुझे।
13- जाम हाथ में ले लेने भर को तो पीना नहीं कहते, तू नहीं तो ज़िंदा है मगर सिर्फ सांस ले लेने भर को तो जीना नहीं कहते।
14- दस्तूर ज़िन्दगी का समझ लो यारों, मोहोब्बत की मुश्किल में भाग मत लो यारो।

15- ज़िन्दगी जीना तो तब शुरू करते ना हम जब ये मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ले लेती।
16- हम ज़िन्दगी का मतलब ढूंढते रहे, हमे ज़िन्दगी में मतलबी मिलते रहे।
17- एक दिन में सौ बार तेरी याद आने से बेहतर थे की एक बार दिन में हमे मौत आ जाए।
18- बता देते हमसे पहले वाले की ज़िन्दगी इतनी मुश्किल है तो कुछ तो जीना यूँ ही आसान हो जाता।
19- ये हवाएं उड़ा ना ले जाएं कागज़ का बदन, दोस्तों मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो।

20- ज़िन्दगी मुश्किल है इससे कोई गम नहीं मुझे ये जो इसे बत्तर बना देते हैं खुदा उन लोगों का कुछ कर।
21- मैं मौत से ज़रा भी नहीं डरता, खौफ तो मुझे बची-कुछ ज़िन्दगी का है।
22- तुम पूछते हो ना मेरी चुप्पी का क्या राज़ है, तो सुनो तबियत ठीक है मेरी ज़िन्दगी नाराज है।
23- मुझसे नाराज़ है तो मुझे छोड़ दे तनहा, ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा ना बनाया कर।
24- ज़िन्दगी के खेल मुझे समझ नहीं आते, जिससे मैं मोहोब्बत करता हूँ वो मुझे क्यों समझ नहीं पाते।

25- दिल में जलन मुँह पर बधाई दिखती है, दोस्ती और वफ़ा में मुझे बस तबाही दिखती है।
इन्हे भी पढ़े :-
- very sad painful shayari
- very sad aansu shayari
- Mar Jane Wali Shayari
- zakhm shayari
- alone sad shayari
- Judai Shayari
- Best Sad Shayari Photos Download

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.