Hello girls how are you? I hope you all are fine. This blog WhatsApp status for girls attitude in Hindi is just for you. in this blog you can easily find the best attitude status for your profile and you can also share this blog on social media platforms like WhatsApp, Twitter, etc. with help of these social icons which are showing on your screen. so girls don’t waste your waste check these amazing 121+ attitude status and captions.
BEST ATTITUDE STATUS FOR GIRLS

1- किस्मत वाले हैं वो लोग जो मेरी फ्रेंडलिस्ट में अब तक शामिल हैं, वरना कितनो को तो में ब्लॉक कर चुकी हूँ।
2- पगले सुन में वो नशा हूँ जो लोगो को जिंदगी भर चढ़ा रहता हैं।
3- सुन पगले औकाद की बात तो मत करियो तेरे जैसे 36 रोज मेरे आगे पीछे घूमते रहते हैं।
4- मेरी आँखों का नशा लोगो को इस कदर चढ़ गया ना जाने हर कोई बस मेरा ही फैन बन गया।
5- हम लड़कियों की भी क्या किस्मत हेना बस एक id बनानी होती हैं 2 दिन में ही 2000 फैंस बन जाते हैं हमारे।
6- बातो को तुम मेरी कभी भुला ना सकोगे, इतना भी मेरे करीब मत आओ मुझे कभी अपना बना ना सकोगे।
7- माना तू किसी शहज़ादे से कम नहीं पर वो शहज़ादा ही क्या जिसकी शहज़ादी हम नहीं।
8- दिल से थोड़ी कच्ची हूँ इसलिए कभी किसी का दिल नहीं तोड़ती हूँ , पर जो औकाद से ज्यादा बोल जाता हैं उसका मुँह ज़रूर तोड़ती हूँ।
9- मेरा attitude तो लोगो को इस कदर पसंद हैं की उसको देखने के लिए लोग पैसे तक देने को तैयार हो जाते हैं।
10- स्टाइल हैं मेरा मेहेंगा, मेरी ज़िद पूरी करने के लिए करना होगा तुझे खर्चा बहुत मेहेंगा।
also read:-

11- जो मुझसे जले वो थोड़ा साइड चले, अगर तब भी दिक्कत हो तो कही जाकर डूब मरे।
12- मेरे को जिंदगी में दिल से नहीं दिमाग से कदम बढ़ाने हैं, वरना दिल तोड़ने वालो की यहाँ कमी नहीं हैं।
13- मेरे को सिर्फ दो ही काम करने में मजा आता हैं पहला लड़को की बेज्जती करना दूसरा उनको अपनी ब्लॉकलिस्ट में शामिल करना।
14- हम लड़कियों को फेमस होने का शौख नहीं, पर क्या करे ये पब्लिक हमें फेमस बना ही देती हैं।
15- पगले मेरे whatsapp स्टेटस के आगे तो सबके लाइफस्टाइल के स्टेटस भी फ़ैल हैं।
16- रहीस तो हम भी बहुत है पर क्या करे रहीसी दिखाने का मन नहीं करता।
17- मेरे लाइफस्टाइल को फॉलो करना कोई आम बात नहीं पगले इसके लिए पहले सरकार से परमीशन लेनी पड़ती हैं।
18- हमने भी खेले हैं बहुत खेल पर इस ज़माने की तरह दिल तोड़ने वाले खेल नहीं खेले हमने।
19- मेरी DP देख के कहते हैं लोग की में बेचेंन हो गया पता नहीं किस तरह में में बस आपका ही फैन हो गया।
20- मेकअप की ज़रूरत न हमें पहले थी और ना अब हैं, क्यूंकि कुदरत ने हमें बनाया ही इतना सुन्दर हैं।

21- मेरी एक आदत बहुत अच्छी हैं महोब्बत हो या नफरत बड़ी सिद्धत से करती हूँ।
22- यह ज़माना बहुत ज़ालिम हैं पर हम भी कुछ कम नहीं अपने attitude से सारा ज़ालिम पना दूर कर देते हैं।
23- पगले सुन जरा औकाद में रहना सीख ले वरना औकाद दिखाने में मुझे ज्यादा देर नहीं लगती।
24- आशिक़ बने फिरते हैं लोग मेरे आगे-पीछे, नजाने कितने लोग बेरोज़गार हैं इस ज़माने में।
25- तमीज की भाषा ना समझने वालो को अकड़ की भाषा जल्दी समझ आती हैं और यह कम में बड़ी सिद्धत से करती हूँ।
whatsapp status for girl attitude in hindi fb
26- हर लड़की सरीफ नहीं होती क्यूंकि हर सरीफ लड़की को इस ज़ाहिल समाज में लोगो की परख करने की समझ नहीं होती।
27- हैसियत की बात मत करियो पगले ब्रेकफास्ट भी फाइव स्टार होटल में करती हूँ।
28- मेरा look किसी मॉडल से कम नहीं और कोई मुझे अपना बनाना चाहे ये किसी के बस में नहीं।
29- मुझसे बात करनी हैं तो दिल से करना टाइम पास के पास के लिए वैसी बहुत लम्बी लाइन लगी हैं मेरे पास।
30- मुझे नहीं आता लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करना बस उन खिलवाड़ करने वालो को उनकी औकात का आईना दिखाना आता हैं।

31- masumiyat तो मेरे रग-रग में हैं बस जुबान से ही थोड़ी बद्तमीज़ हूँ।
32- खूब मुस्कुराती हूँ, जब तुझ जैसो को बड़ा मजा चखाती हूँ।
33- अपनी अदा से ना जाने कितने लोगो को मैंने घायल किया हैं, कही सरकार मुझ पे कोई केस ना कर दे।
34- इस ज़माने को मैंने अपनी हैसियत दिखा दी, और ना जाने कितने लोगो को मेने उनकी असल हैसियत से पहचान करा दी।
35- मेरी स्माइल के चर्चे ना जाने कितने सालो से हैं अभी तक चर्चे में।
36- नहीं चाहिए मुझे वो जो नहीं लिखा खुदा ने क़िस्मत में, क्यूंकि भीख मांगना भी नहीं मेरी फितरत में।
37- घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते हैं और यहा मेरी सिर्फ अदा ही काफी हैं।
38- इन लड़को से मोबाइल की सेटिंग तो होती नहीं चले आते ही लड़कियों से सेटिंग करने।
39- जो लोग मुझसे नफरत करते हैं में उनसे बहुत खुश हूँ, क्यूंकि अब हर कोई मुझे इतना चाहेगा तो नजर लग जाएगी ना मुझे।
40- मेरे दिल में बसना हर किसी के बसकी बात नहीं, और मेरे दिल में कैसे बसे ये तक सोचने की तेरी औकात नहीं।

41- शादी तो love marriage ही करुँगी, वरना arrange to मैंने math में ascending to descending order भी किये हैं।
42- पगले औकात की बात तो मत कर जितनी तेरी फ्रेंडलिस्ट हेना उससे तो कई ज्यादा मेरी ब्लॉकलिस्ट हैं।
43- पगले लोग इतना केले के छिलके से नहीं फिसलते जितना मेरी अदा से फिसल जाते हैं।
44- माना इस शहर में तेरे चर्चे हैं, पर तेरे से ज्यादा तो मेरे attitude के चर्चे हैं।
45- जितना रूठना हैं रूठ ले पगले, एक दिन ऐसा आएगा जब में रूठ जाउंगी तो तू रूठना ही भूल जायेगा।
46- पगले तुझे मना रही हूँ शुक्र मना, वरना मेरे पीछे इतने लोग पड़े हैं जो मझे मनाना चाहते हैं।
47- में लड़की हूँ बड़ी क्यूट, बस घर वालो के सामने रहती हूँ थोड़ा म्यूट।
48- पगले मेरी औकाद इतनी है की, लोगो की सोच में आने के लिए भी लोग मेरी permission पहले मांगते हैं।
49- पगले अगर तुझको मुझे अपना बनाना हैं तो मेरे साथ साथ मेरे attitude को भी अपनाना पड़ेगा।
50- मेरे जज़्बात के साथ न खेल पगले में प्यार में हँसा देती हूँ, और नफरत में फिर रुला भी देती हूँ।

51- हमारा भी Time इस कदर कदर आएगा, जो हमें नहीं चाहता वो भी हमें चाहेगा।
52- हम लड़कियों को कम मत समझना साहब दिल में आती हैं, समझ में नहीं।
53- इतनी कड़क धुप हैं बाहर, तब भी लोग धुप से नहीं मुझसे ही जल रहे हैं।
54- सोच रही हूँ जब पैसा आएगा तो एक hospital खोलू अपने घायल आशिक़ो का इलाज भी तो करना पड़ेगा ना मुझे।
55- ऐसे घूर मत मुझे पगले, राखी बांधने में मुझे ज्यादा देर नहीं लगेगी।
56- पगले मेरी औकात की कीमत तुझे क्या पता, जब घर से बाहर निकलती हूँ तो कई security gard मेरे आगे पीछे घूमने लगते हैं।
57- बेटा हम वो हस्ती हैं, जिसके पीछे पड़ी शहर की जानी मानी हस्ती हैं।
58- में अपने 10% फ़ोन की बैटरी की warning को serious नहीं लेती, लोगो की बकवाश की तो दूर की बात हैं।
59- मुझसे पंगा जरा सोच समझ के लेना क्यूंकि में मुँह कम हाथ पैर ज़्यादा चलाती हूँ, कही अच्छी जगह लग गयी तो दिक्कत हो जायेगी।
60- मेरी smile के भी इतने चर्चे हैं की अब सरकार कही इसे देखने के लिए टैक्स न लगा दे।
cute girl status in hindi 2 line

61- पगले जितना तू एक महीने में कमाता हैना उतना तो में एक हफ्ते में उड़ा देती हूँ।
62- दूर से क्या देखता हैं पगले पास आ तेरी हैसियत का दरवाज़ा तो दिखा दू तुझे।
63- मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझो, क्यूंकि अगर में कुछ बोल पड़ी तो तुम जिंदगी भर के लिए खामोश हो जाओगे।
64- पगले अगर तुझमे ज्यादा गर्मी हैं तो जरा मेरी चाय गरम कर दे चाहे पैसे भी ले लियो।
65- मुझे किसे के opinion से कुछ फर्क नई पड़ता क्यूंकि में सबसे अलग हूँ।
66- मेरा compare कभी दूसरी लड़कियों से मत करना क्यूंकि मेरी होड़ की कोई लड़की ना हैं और ना होगी।
67- पगले माना तेरी कहानी हिस्ट्री हैं, पर मेरी कहानी भी मिस्ट्री हैं।
68- हम लड़कियों के heels और standard हमेशा ऊंचा ही रहता हैं।
69- में भी एक तितली की तरह हूँ, दिखने में तो सुन्दर पर पकड़ने में बहुत मुश्किल।
70- हम लड़किया इन लड़को से कई समझदार होती हैं, चीजों को कम जानती हैं लेकिन ज्यादा समझती हैं।

71- ज्योतिष का काम हाथ देख कर लोगो का भविष्य बताना हैं, और हमारा काम लोगो की शक्ल देखकर उनकी औकात दिखाना है।
72- मेरा attitude और मेरा style यह दोनों चीज मिलकर मुझे सबसे different person बनातीं हैं।
73- जलने वाले मुझसे जलते रहे मेरा क्या हैं जितना वो जलेंगे उतना में गुलाब की तरह खिलूँगी।
74- dear girls लाइफ में attitude लाना भी ज़रूरी हैं, वरना यह लड़के हमारे सर पर चढ़ जायेंगे।
75- में तो पहले इतनी सरीफ थी की bf का मतलब breakfast ही समझती थी।
76- जिंदगी में अगर ठाठ से जीना है तो attitude तो दिखाना ही पड़ता हैं।
77- पगले अगर तू मुझे रानी मानेगा तो में तुझे में राजा मानूंगी, लेकिन अगर तू मुझे एक खेल की तरह समझेगा तो में तुझे बताउंगी ये खेल कैसे खेला जाता हैं।
78- मेरे और मधुमक्खी में 1 चीज बहुत similar हैं जो हमें ज्यादा तंग करता हैं हम उसे सुजा के ही दम लेते हैं।
79- पगले हैसियत की बात मत करियो, अभी तक मेरे lifestyle के चर्चे न्यूज़ चैंनलों में चल रहे हैं यकीन नही तो जाके देखले।
80- लड़को का मुँह सड़े हुए आलू जैसा क्यों ना हो, पर इन्हे बंदी तो miss universe से कम नहीं चाहिए।
bad girl status hindi
81- हर कोई नींद नहीं चुराता इसके साथ-साथ हमारी जिंदगी के चेन भी चुरा ले जाता हैं ऐसे इंसानो से सावधान।
82- पगले कर ले जितना ignore करना हैं, तेरे ignore करने से मेरा गुरूर तब भी कम नहीं होगा।
83- मेरी अदा हैं कातिलाना, और तेरे जैसा हर कोई हैं मेरे हुस्न का दिवाना।
84- मेरी cute सी smile के आगे तो तू क्या ये जमाना भी रुख जाता हैं पगले।
85- मेरे मोबाइल का रिचार्ज और मेरा attitude दोनों कभी ख़तम नहीं होते।
86- किसी के कहने पर अपने आप को मत बदलो, क्यूंकि कुत्तो का कम सिर्फ भौकना ही होता हैं।
87- झूठी दोस्ती से अच्छा तो दुशमन ही अच्छे होते हैं कम से कम दुश्मनी से तो सिद्धत से निभाते हैं।
88- हर मर्ज की दवा नहीं, और कोई हमको ठुकरा दे यह किसी की औकात नहीं।
89- मुझे जितना चाहेगा तुझे उतना चाहूंगी, अगर धोका देगा तो श्मशान घाट भी पहुचाउंगी।
90- जिंदगी में cool रहना मेरी लाइफ का सबसे बड़ा Rule हैं।
91- मेरी सोच में मत पड़ना साहब, क्यूंकि अक्सर लोग मेरी सोच में पढ़कर अपनी सोच खो बैठते हैं।
92- ना किसी की रानी हूँ और ना किसी की शहजादी, जो मुझसे पंगा लेता उसके लिए बन जाती हूँ उसकी बर्बादी।
93- इस ज़माने को पागल करने के लिए मेरा मेकअप नहीं मेरी स्माइल ही काफी हैं।
94- हम लड़कियों के आँखों से गिरे हुए आशू और नजरो से गिरे हुए लोग, कभी भी जिंदगी में उठा नहीं करते।
95- में नरमाई से पेश आती हूँ सबसे इसका मतलब ये नहीं की अब सब लड़के मुझे propose करते फिरे।
96- Attitude तो बच्चे दिखाते हैं, हम तो सीधा Aukat दिखाते हैं।
97- अपनी cuteness से मेने कितने रिश्ते उजाड़ दिए, लग रहा है अब घर से निकलना बंद करना पड़ेगा।
98- आशिक़ो की कमी नहीं है मेरे पास, बस कमी हैं तो एक ऐसे इंसान की जो इन सबसे सच्चा आशिक़ हो।
99- पगले अगर में किसी की chat delete कर देती हूँ, तो समझ उसे लाइफ से delete कर देती हूँ।
100- बेटा हमारे attitude के सामने अच्छे अच्छो की बोलती बंद हो जाती हैं तो तू क्या चीज हैं।
whatsapp new status for girl attitude in hindi
101- बेटा हमसे उलझने से पहले 100 बार सोच लियो, वरना उलझने के बाद इसका अंजाम तू भी भोग लियो।
102- हमसे बाते जरा नज़रे झुका के करना, क्योंकि हमारा वार सीधा पहले तुम्हारी नजरो पर होगा बाद में तुम्हारे दिल पे।
103- एक रानी की तरह जीती हूँ, तभी तो इतनी अकड़ में रहती हूँ।
104- मुझे सुन्दर दिखने के लिए makeup की जरुरत नहीं, बस मेरी एक smile ही मेरे लिए काफी हैं।
105- दूसरो से महोब्बत करने से ज़्यादा में खुद से महोब्बत करना ज्यादा पसंद करती हूँ।
106- मेरे emotions के साथ खेलने की कोशिश भूल के भी मत करना, इसका अंजाम बहुत से लोग पहले ही भुगत चुके होते हैं।
107- तेरे अंदर की सारी गर्मी बाहर निकाल दूंगी, एक बार मिल तो सही तुझे अपने attitude से ही निचे दबा दूँगी।
108- माना तू स्मार्ट हैं, पर बेटा में भी हुस्न की परी से कम नहीं।
109- मुझसे थोड़ा बचके रहियो, और मुझे पटाने से पहले अपनी शक्ल एक बार आईने में जरूर देख लियो।
110- अपनी औकात में रहना सीख ले, वरना एक मिनट भी नहीं लगता मुझे लोगो को उनकी औकात दिखने में।
111- ये relationship जैसी चोंचले बाजी मुझे बिलकुल पसंद नहीं, इसलिए सिंगल रहना ही में ज्यादा पसंद करती हूँ।
112- अगर मुझसे शादी करनी हैं तो पहले मेरा attitude झेलने की ताकत अपने अंदर ला।
113- बेटा पहले मोबाइल की setting करना तो सीख ले, फिर मुझसे setting करने के लिए आइयो।
114- मेरे नखरे झेलने के लिए भी लोगो की लाईने लगी रहती हैं, और तू कहता हैं की मैं तेरे लायक नहीं।
115- इन हवाओं का भी क्या करूँ मुझसे इतना जलती हैं की बार-बार मेरा hair style बिगाड़ देती हैं।
116- लड़को के दिल चुराने का इलज़ाम लगा हैं मुझ पर, ना जाने क्यों इतना खूबसूरत चेहरा देकर रब ने मेहेरबानी की मुझ पर।
117- तुझ जैसो के घमंड को तोड़ने के लिए मेरा attitude ही काफी हैं।
118- मेरा नशा जिसको भी चढ़ता हैं, वो फिर दिन हो या रात सिर्फ मुझे ही याद करता रहता हैं।
119- 11इतना भी घूर के मत देख मुझे, वरना कही अपना दिला न दे बैठे तू मुझे।
120- अपना swag level ही इतना high हैं की लोग हमसे बात करने के लिए भी पहले हमारी permission लेते हैं।
121- मेरा whatsapp status और life का स्टॉक्स, हमेशा royal ही रहता हैं।
122- अपना style ही कुछ ऐसा हैं, जिसे देखो हर कोई सिर्फ मेरे ही ख्यालों में डूबा हैं।
123- अगर में खामोश रहती हु तो ये ज़माना मुझ पर चढ़ा रहता हैं और अगर में Attitude में रहती हु तो ये ज़माना मेरे निचे रहता हैं
124- बेटा cool तो हम बचपन से ही हैं बस अब cool के साथ थोड़ा हॉट भी हो गए हैं
BEST ATTITUDE STATUS LINE FOR A GIRL?
तेरी अकड़ मेरे पैर की जूती के बराबर हैं और में अकड़ तेरे वजन से भी ज्यादा भारी हैं
BEST 2 LINE ATTITUDE STATUS FOR A GIRL?
बेटा अकड़ तो में इस तरह दिखाती हु सामने वाला भी अकड़ जाता हैं
COOL ATTITUDE STATUS LINE FOR GIRLS?
मेरा स्टाइल हैं नवाबी और Attitude हैं pure खानदानी
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.