
1- ना जाने इस दिल को क्या हो गया हैं, उन्होंने बड़ी शिद्दत से हमें धोखा दिया फिर भी ये दिल उनसे ही महोब्बत लगाए बैठा है।
2- जब बीच राह में छोड़कर ही जाना था तो हमारे दिल के इतने करीब आये ही क्यों।
3- वो इश्क़ में हमारा फायदा उठाते गए, और हम इतने बेवकूफ थे की उन्हें अपना फायदा उठाने देते रहे।
4- वादा तो उन्होंने उम्र भर साथ निभाने का किया था, पर एक मुसीबत आते हैं उन्होंने अपना वादा तोड़ने में जरा भी समय नहीं लगाया था।
5- गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता, परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता।
Very sad sms in hindi for girlfriend

6- मतलब का प्यार था तुम्हारा हमें आज पता चला, पहले पता चल गया होता तो आज इस दिल का इतना बुरा हाल ना हुआ होता।
7- सोचा तो मैंने बहुत कुछ था हमारे रिश्ते को लेकर, पर तूने कुछ भी सच ना होने दिया।
8- ना चाहकर भी तुझे भुला नहीं पा रहे हैं, तेरी बेवफाई के कारण हम खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।
9- जिंदगी में एक बात तो मैंने सीख ली हैं, की जो शख्श दिल के सबसे ज्यादा करीब होता हैं वही हमें सबसे ज्यादा दर्द देता हैं।
10- मानता हूँ मैंने गलती की हैं, पर मुझे अकेला छोड़कर जाना क्या सजा तूने मेरी लिए चुनी हैं।

11- कुछ लोग सोचते हैं की मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूँ, पर उन्हें क्या पता बाहर से तो खुश हूँ लेकिन अंदर से बहुत दुखी हूँ।
12- दर्द इतने हैं जिंदगी में की खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, उनकी यादों में हम आज भी रात भर रो रहे हैं।
13- थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी, ना जाने क्या कमी पड़ गयी, वो चली गयी ये बोलकर हमसे, तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी।
14- खुदा से अब बस हमारी एक ही दरखास्त हैं, किसी से गलती से भी हमें महोब्बत ना हो जाये।
15- किसी के पास मुझे देने के लिए कुछ नहीं होता तो वह अक्सर मुझे गम देकर चले जाते है।
इनको भी पढ़े :-
- sad love dhoka shayari in hindi
- dard bhari shayari in hindi
- Mood Off Status In Hindi For Whatsapp And Fb

16- जिक्र जब भी तेरा होता हैं किसी से तो आँखों से आँसू आना तय हो जाता हैं।
very sad SMS in Hindi 2 line
17- जब नसीब में ठोकरे खाना ही लिखा हो तो लाख कोशिश करने के बाद भी ठोकर ही मिलती हैं।
18- इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद, जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद, मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी, वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।
19- ये दुनिया तो हैं एक नीलाम घर, यहाँ ज़िन्दगी बेच देते हैं लोग किसे अपना, किसे अजनबी समझें, यहाँ मोहब्बत तक बेच देते हैं लोग।
20- वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।

21- दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था, दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।
22- काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता, यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
23- नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली, ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
24- नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें, मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं।
25- उसे जाने की जल्दी थी तो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

26- सोचा था मैंने की तुम औरो की तरह बेवफाह नहीं निकलोगी, पर तुमने मुझे गलत ठहराने में जरा भी देर ना लगाई।
27- हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे।
28- बिखरी किताबें भीगे पलक और ये तन्हाई, कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
29- नतीजा एक ही निकला, कि थी किस्मत में नाकामी, कभी कुछ कहके पछताए, कभी चुप रहके पछताए।
30- अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर, अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती।
इनको भी पढ़े :-
- very Sad Hurt Quotes In Hindi
- painful quotes in hindi for whatsapp
- emotional quotes in hindi for bf and gf

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing