Very Sad Sms in Hindi

You are currently viewing Very Sad Sms in Hindi
Very Sad Sms in Hindi
Very Sad Sms in Hindi

1- ना जाने इस दिल को क्या हो गया हैं, उन्होंने बड़ी शिद्दत से हमें धोखा दिया फिर भी ये दिल उनसे ही महोब्बत लगाए बैठा है।

2- जब बीच राह में छोड़कर ही जाना था तो हमारे दिल के इतने करीब आये ही क्यों।

3- वो इश्क़ में हमारा फायदा उठाते गए, और हम इतने बेवकूफ थे की उन्हें अपना फायदा उठाने देते रहे।

4- वादा तो उन्होंने उम्र भर साथ निभाने का किया था, पर एक मुसीबत आते हैं उन्होंने अपना वादा तोड़ने में जरा भी समय नहीं लगाया था।

5- गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता, परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता।

Very sad sms in hindi for girlfriend

sad love sms in hindi
sad love sms in hindi

6- मतलब का प्यार था तुम्हारा हमें आज पता चला, पहले पता चल गया होता तो आज इस दिल का इतना बुरा हाल ना हुआ होता।

7- सोचा तो मैंने बहुत कुछ था हमारे रिश्ते को लेकर, पर तूने कुछ भी सच ना होने दिया।

8- ना चाहकर भी तुझे भुला नहीं पा रहे हैं, तेरी बेवफाई के कारण हम खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।

9- जिंदगी में एक बात तो मैंने सीख ली हैं, की जो शख्श दिल के सबसे ज्यादा करीब होता हैं वही हमें सबसे ज्यादा दर्द देता हैं।

10- मानता हूँ मैंने गलती की हैं, पर मुझे अकेला छोड़कर जाना क्या सजा तूने मेरी लिए चुनी हैं।

sad sms in hindi for girlfriend

11- कुछ लोग सोचते हैं की मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूँ, पर उन्हें क्या पता बाहर से तो खुश हूँ लेकिन अंदर से बहुत दुखी हूँ।

12- दर्द इतने हैं जिंदगी में की खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, उनकी यादों में हम आज भी रात भर रो रहे हैं।

13- थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी, ना जाने क्या कमी पड़ गयी, वो चली गयी ये बोलकर हमसे, तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी।

14- खुदा से अब बस हमारी एक ही दरखास्त हैं, किसी से गलती से भी हमें महोब्बत ना हो जाये।

15- किसी के पास मुझे देने के लिए कुछ नहीं होता तो वह अक्सर मुझे गम देकर चले जाते है।

इनको भी पढ़े :-

sms in hindi sad emotional

16- जिक्र जब भी तेरा होता हैं किसी से तो आँखों से आँसू आना तय हो जाता हैं।

very sad SMS in Hindi 2 line

17- जब नसीब में ठोकरे खाना ही लिखा हो तो लाख कोशिश करने के बाद भी ठोकर ही मिलती हैं।

18- इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद, जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद, मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी, वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

19- ये दुनिया तो हैं एक नीलाम घर, यहाँ ज़िन्दगी बेच देते हैं लोग किसे अपना, किसे अजनबी समझें, यहाँ मोहब्बत तक बेच देते हैं लोग।

20- वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।

sad message in hindi
sad message in hindi

21- दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था, दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।

22- काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता, यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

23- नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली, ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।

24- नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें, मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं।

25- उसे जाने की जल्दी थी तो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

new sad sms hindi
Very Sad Sms in Hindi

26- सोचा था मैंने की तुम औरो की तरह बेवफाह नहीं निकलोगी, पर तुमने मुझे गलत ठहराने में जरा भी देर ना लगाई।

27- हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे।

28- बिखरी किताबें भीगे पलक और ये तन्हाई, कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।

29- नतीजा एक ही निकला, कि थी किस्मत में नाकामी, कभी कुछ कहके पछताए, कभी चुप रहके पछताए।

30- अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर, अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती।

इनको भी पढ़े :-

Leave a Reply