26 Very Sad Friendship Shayari

You are currently viewing 26 Very Sad Friendship Shayari
sad friendship shayari
sad friendship shayari

1- ऐसा कोई रिश्ता ना रहा जिसमे दगा ना मिली, ज़ख्म बहुत मिले कम्बख्त दवा ना मिली।

Broken Heart Friendship shayari

2- दोस्ती पर विशवास ना करने की वजह बहुत है, वहां भरोसा बहुत कम और दगा बहुत है।

Sad Friendship Shayari in hindi

3- मेरा दर्द-ऐ दिल खुशमन हो जाए, दगाबाज़ दोस्त से बेहतर तो एक दुश्मन हो जाए।

zindagi aur dosti shayari
zindagi aur dosti shayari

4- बात जो दिल में है उसे दबाया मत करो, दुश्मनी निभा कर मुझे अपना दोस्त मत बताया करो।

very sad friendship shayari in hindi

5- कौन दूर कौन संग दिखा दिया है, दोस्त कौन दुश्मन कौन सभी ने रंग दिखा दिया है।

sad friendship shayari 2 line
sad friendship shayari 2 line

6- पीठ पीछे नफरत मुँह पर दोस्ती दिखाते हैं, बस ऐसे ही आज कल लोग दोस्ती निभाते हैं।

dosti breakup shayari in hindi

7- भरोशानहीं करता किसी पर ये मेरा दोष नहीं है, एक मुसीबत आते ही दिखा दिया सभी ने कोई मेरा दोस्त नहीं है।

goodbye broken friendship shayari in hindi
goodbye broken friendship shayari in hindi

8- दिल में जलन मुँह पर बधाई दिखती है, दोस्ती और वफ़ा में मुझे बस तबाही दिखती है।

emotional shayari in hindi on friendship

9- भला कौन पराया और कौन सागा है, जहाँ नज़र फेरों हर जगह दगा है।

dosti breakup quotes in hindi

10- मतलब मुलाक़ात की वजह है जनाब बिना मतलब के तो आज कल लोग खुदा से भी नहीं मिलते।

11- भला बदला क्या है अलग क्या है, दगाबाज़ दोस्त और दुश्मन में फ़र्क़ क्या है।

12- हम तो बिछड़े थे तुम्हे अपना एहसास दिलाने के लिए, तुमने हमारे बिना ही जीना सीख लिया।

13- ये दोस्ती का गणित है साहब यहाँ दो में से एक भी जाता है तो एक भी नहीं बचता।

14- खंजर कीतने हैं पीठ पर गिन नहीं पाओगे, हालांकि इतना बता दूँ की दोस्त मेरे ज़्यादा नहीं थे।

fake friendship shayari in hindi
Sad Friendship Shayari in hindi

15- नज़दीक जा कर समझ गया हूँ कौन क़रीबी है मेरा, बस इसीलिए दोस्ती और वफ़ा के मैं पास नहीं जाता।

16- एक दफा सुन लो मैं रोज़ नहीं बताता, संग रह लेता हूँ सभी के पर किसी को दोस्त नहीं बनाता।

17- जो तरक्की देख कर जलना शुरू कर दे, बेहतर है ऐसे दोस्त से दूर होकर चलना शुरू कर दे।

18- समय का पता नहीं चलता दोस्तों के साथ, मगर दोस्तों का पता चल जाता है वक़्त के साथ।

19- यहाँ सब गद्दार है, यहाँ जो दोस्ती की दुनिया है यहाँ सब मतलब के यार है।

20- वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना ज़रा ऐ-दोस्त, जिसे दिल पर रख कर लोग एक दुसरे को भूल जाते है।

21- रिश्ता निभाने का हुनर हमने दुश्मनों में देखा है दोस्तों में तो बस दग़ाबाज़ी देखी है।

22- दोस्ती बचपन में निभाते थे आज सब मतलब निभाते हैं।

23- मतलब का सिक्का अब इस तरह चलता है, अब दोस्त से दोस्त नहीं मिलते मतलब से मतलब मिलता है।

24- सच्चे दोसतों की एक निशानी होती है, वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।

25- पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर, अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।

26- वाकिया कड़वा ही मगर सच्चा है, दो चेहरे वाले दोस्तों की दोस्ती से अकेलापन अच्छा है।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply