
1- आपकी ये झील सी आँखों में हमें डूबने का मन करता रहता है, सच कहे तो हमें आपको दिन भर याद करते रहना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।

2- मेरे मुस्कुराने की वजह हो तुम, मेरे दिल की सबसे करीब हो तुम, मेरी जिंदगी नहीं मेरी दुनिया हो तुम।

3- आपके बिना हमारी जिंदगी अधूरी है, आपको ताउम्र चाहना ही हमारी सबसे बड़ी ख्वाहिश है।

4- किसी शक्श को अगर आप जैसा हमसफर मिल जाये तो खुदा कसम उसकी जिंदगी भी मेरी तरह सवर जाये।

5- आपकी खूबसूरती की अब क्या ही तारीफ करू मैं, चाँद भी आपके आगे फीका पड़ जाये बस यही कहूंगा मैं।

6- जब से आप मुझे मिली हो तो ऐसा लगने लगा हैं की मानो रब ने मेरी सारी ख्वाहिशे पूरी कर दी हो।

7- अब तो पहले से ज्यादा चाहने लगे है हम आपको, अपने दिल के सबसे ज्यादा करीब रखते है हम आपको।

8- आज अपने दिल की एक बात बताना चाहते है हम तुमको, कभी सोचा ना था की आप जैसा हमसफ़र मिलेगा हमको।

9- खुदा करे मुझे आपका साथ वो इस जन्म तक नहीं अगले 7 जन्मो तक दे, ताकि मेरी जिंदगी में खुशियों के लहर हर जन्म में चलती रहे।

10- महोब्बत भी क्या चीज है जिससे भी होती हैं दिन-रात फिर उसी शख्स की जरूरत होती है।
11- मुझे तो बस आपसे इतना कहना हैं, की मुझे आपको अपना हमसफ़र हर जन्म में बनाना हैं।
12- मेरे दिल को सुकून सबसे ज्यादा तब मिलता है, जब यह तुम्हे मुस्कुराते हुए देखता हैं।
13- आपकी smile के सबसे बड़े दिवाने है हम, आपसे शादी करने के लिए कब से बेकरार है हम।
14- तुम्हारे बिन जीना मेरे लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि तुम से ही शुरू होती मेरी जिंदगी हैं।

15- आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
इन्हे भी पढ़े :-
- 30 Best sweet shayari for girlfriend
- 29+ Best love you quotes for girlfriend in hindi
- 40 Best I miss you status for girlfriend in hindi
16- बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर, कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे।
17- तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं, जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं।
18- मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
19- धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

20- हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया।
21- मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया, अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ, जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
22- छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा, कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा।
23- चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
24- छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

25- मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
26- संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा, आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा, प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
27- जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
28- मेरे दिल में तू कुछ उस कदर बस चुकी है, की आंख बंद होते ही बस मुझे तू ही तू नजर आती हैं।
29- खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप, जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप, दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता, कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
30- तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ, तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ, फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ, मैं, मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।
इन्हे भी पढ़े :-
- 30 Best Gulab love shayari for girlfriend
- cute love status in Hindi for girlfriend
- Sweet good morning love messages for girlfriend in hindi
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.