50 best Unique quotes, Shayari and Status in Hindi

You are currently viewing 50 best Unique quotes, Shayari and Status in Hindi
Unique quotes in hindi
Unique quotes in hindi

1- किसी के दिल में क्या है काश ये बात भी जानी जा सकती, काश शक्ल देख कर नस्ल पहचानी जा सकती।

Unique status in hindi

2- राज़ जो भी हो दिल में दबा कर चला करो, गैरों से ज्यादा अपनों से दूरी बना कर चला करो।

unique motivational quotes in hindi

3- किसी के कहने पर चलने वाले किरायदार होते है, अपनी मंज़िल तो वो बनाते हैं जो अपने रास्ते खुद चुनते हैं।

unique quotes in hindi for facebook
unique quotes in hindi for facebook

4- ज़ाहिर है ज़िन्दगी मुश्किल है मगर खूबसूरत भी है इसमें कोई शक नहीं, मैं जैसा हूँ वैसा हूँ, मैं कैसे रहूँ ये बताने का तुम्हे कोई हक़ नहीं।

unique deep quotes in hindi

5- गिलास कैसा भी हो चाहे उसके अंदर का जाम बेहतर होना चाहिए, आगाज़ कैसा भी हो कोई गम नहीं बस अंजाम बेहतर होना चाहिए।

unique attitude quotes in hindi

6- हरकते थोड़ी गलत है मेरी पर ख्याल मेरे उल-जुलूल नहीं, तोड़कर उसे जाना मैंने मेरी चाहत थी खुशबू वो फूल नहीं।

best unique quotes in hindi

7- मुझे अब कोई मिलता है नहीं, क्यूंकि मैं अब किसी को ढूंढता ही नहीं।

unique status lines in hindi
unique status lines in hindi

8- ज़िन्दगी हमे मिली हमे ज़िन्दगी से सबक मिले, जब तक ज़िंदा रहे तब तक मिले।

unique status in hindi for whatsapp

9- प्यास बहुत है आज पानी जी भर कर पी लेते हैं, मरना तो एक ना एक दिन है ही आज जी भर कर जी लेते हैं।

unique status in hindi attitude

10- कुछ रास्ते साफ़ होंगे और कुछ पर बेइन्तेहाँ गन्दगी होगी, सफर पर निकलने से पहले ही जान लेना कुछ ऐसी ही ज़िन्दगी होगी।

Unique Life Shayari


11- जब तक प्यास बुझ ना जाए दोस्त पीना मत छोड़ना, मुश्किल भले लाख आएं मगर मरने से पहले जीना मत छोड़ना।

12- मुस्कुराना भुला देना भूल है इसे याद रखना, आंसूं भले लाख आ जाए आँखों में मुस्कराहट साथ रखना।

13- सोचा नहीं था निकलने से पहले राहों में इतने सांप होंगे, साफ़ हवा तो है नहीं दिल क्या ख़ाक होंगे।

14- ज़िन्दगी वही होगी जो हम आज जी लें, कल जो जिएंगे वो उम्मीद होगी।

unique shayari in hindi
unique shayari in hindi

15- ज़िद अगर ज़िंदा रहे तो ख़्वाबों के मरने का सवाल ही नहीं उठता, इंसान भले रुक जाता है जनाब ज़िंदगी का एक पल भी नहीं रुकता।

16- ज़िन्दगी जीने का सही वक़्त आज है, जो कल है वो राज है।

17- जिस्म की हकीकत क्या है राख ही तो है, ज़िन्दगी आखिर क्या है एक ख़्वाब ही तो है।

18- ज़िन्दगी चली जाएगी जब एक दिन अकेला छोड़ कर, आएगी मौत भी लेने तुझे ऐसे किसी मोड़ पर।

19- ज़िन्दगी के सफर में मुसाफिर काफी मिले, मगर शायरी बन जाए ऐसा काफिया नहीं मिला।

cool shayari in hindi

20- तुमसे दूर हो कर ही खुद के नज़दीक आया मैं, अब लगता है जहाँ भी आया बिलकुल ठीक आया मैं।

इन्हे भी पढ़े :-

21- ज़िन्दगी कब जुदा हो जाए क्या पता, गूंजती आवाजें कब बेज़ुबान हो जाए क्या पता।

23- ज़िन्दगी तेरे कितने चेहरे है एक बारी में ही दिखा दे मुझे, अगर सबक सिखाने को ही मिली है तो एक ही बारी में सीखा दे मुझे।

24- तूने तब साथ दिया जब सब साथ थे, जब कोई साथ नहीं था मेरे बस रब साथ थे।

unique quotes in hindi images

25- क्या ढूंढता है भला तू इस जाली ज़माने में, क्या जो ज़िन्दगी मिली है काफी नहीं है।

26- ये जो इतनी आवाज़ कर रहे हैं इनका खामोशी से हिसाब करूंगा, ना किसी से उम्मीद रखूंगा ना किसी का लिहाज़ करूंगा।

27- ज़िन्दगी के सफर में जिधर भी गया, ऐसी ठोकरें लगीं के बिखर ही गया।

28- सुकून ढूंढती हुई ज़िन्दगी जब दौलत के क़रीब निकली, मालूम हुआ वहां पहुह्कर उसे की इस दफा भी क़िस्मत बदनसीब निकली।

29- ज़माना सोचता है सारे ज़माने के बारे में, खुद की जीत को भूल चुके है सब सोचते है दूसरो को हारने के बारे में।

short quotes in hindi

30- मौत लो याद कर कर के ज़िन्दगी भुला दी है मैंने, किसी भी पल लेने आती ही होगी मौत बुला दी है मैंने।

unique deep quotes in hindi

31- चाहे सभी की बात मान लो मगर सभी को खुश नहीं किया जा सकता, ज़िन्दगी में कुछ भी किया जा सकता है मगर सब कुछ नहीं किया जा सकता।

32- उस दिन लोग नज़दीक ज्यादा और दूर कम होंगे, जब हम घमंडी हो जाएंगे मगर मशहूर होंगे।

33- ज़ख्म दिखता नहीं लोग दुख देते हैं, गिर भी जाए तब भी मदद नहीं लेता लोग फायदा उठा लेते हैं।

34- शिकवे भी है ज़िन्दगी कुछ शिकायत भी है, जो कुछ भी हो मगर ज़िन्दगी तुझसे चाहत भी है।

35- जो कुछ कहने लायक ना हो उसी से सवाल पूछते हैं, अक्सर बेहाल से आकर ही लोग उसका हाल पूछते हैं।

36- ज़िन्दगी में एक बात तो तय है की एक बात भी तय नहीं है इस ज़िन्दगी में।

37- अब कोई मिलता ही नहीं क्यूंकि अब किसी को ढूंढता ही नहीं।

38- अकेला काफी हूँ मैं मगर अकेला ही काफी हूँ।

39- ऐसी शक्शियत बनो को लोग खुद आ कर मिलें, मुस्कराहट ऐसी हो की लोग भी मुस्कुराकर मिले।

40- तैरता हुआ नज़र नहीं आता कोई सब गम में डूबे हुए हैं, मनाता हुआ नज़र नहीं आता कोई यहाँ सभी सभी से रूठे हुए हैं।

41- जब ज़िंदा है तो कोई ज़िकर नहीं जब चला जाऊँगा तो सभी को याद आऊंगा मैं।

42- सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता, हर सांस लेने वाला शख्स ज़िंदा नहीं होता।

43- ज़िन्दगी एक शतरंज का खेल है बस फ़र्क़ ये है की कुछ हमारे मोहरे हैं और कुछ के लिए हम मोहरे हैं।

44- ये ज़िन्दगी है जनाब तजुर्बा और मौत किसी से उम्र देख कर नहीं मिलती।

45- अपनी जुबां से मत चीखो जनाब यहाँ सिर्फ पैसा बोलता है और पैसो की ही आवाज़ सुनी जाती है।

46- ये दुनिया अपने ग़मों की वजह से नहीं दूसरों की ख़ुशी देख कर परेशान है।

47- ज़िन्दगी से ज्यादा सख्त उस्ताद और कोई नहीं वो सीख बाद में देती है पहले सबक सिखाती है।

48- मेरी ज़िन्दगी की किताब दिखने में खूबसूरत है बहुत मगर हर पन्ने पर इसके बस दर्द लिखा है।

49- पाऊँ जले हैं क्यूंकि चूल्हों पर चले है, फ़क़्र है इस बात का की ताउम्र उसूलों पर चले हैं।

50- ज़िन्दगी का जाम मिलता सभी को है मगर सभी पी नहीं पाते, ज़िन्दगी सभी को मिलती ज़रूर है मगर सभी पी नहीं पाते।

Leave a Reply