
1- किसी के दिल में क्या है काश ये बात भी जानी जा सकती, काश शक्ल देख कर नस्ल पहचानी जा सकती।

2- राज़ जो भी हो दिल में दबा कर चला करो, गैरों से ज्यादा अपनों से दूरी बना कर चला करो।

3- किसी के कहने पर चलने वाले किरायदार होते है, अपनी मंज़िल तो वो बनाते हैं जो अपने रास्ते खुद चुनते हैं।

4- ज़ाहिर है ज़िन्दगी मुश्किल है मगर खूबसूरत भी है इसमें कोई शक नहीं, मैं जैसा हूँ वैसा हूँ, मैं कैसे रहूँ ये बताने का तुम्हे कोई हक़ नहीं।

5- गिलास कैसा भी हो चाहे उसके अंदर का जाम बेहतर होना चाहिए, आगाज़ कैसा भी हो कोई गम नहीं बस अंजाम बेहतर होना चाहिए।

6- हरकते थोड़ी गलत है मेरी पर ख्याल मेरे उल-जुलूल नहीं, तोड़कर उसे जाना मैंने मेरी चाहत थी खुशबू वो फूल नहीं।

7- मुझे अब कोई मिलता है नहीं, क्यूंकि मैं अब किसी को ढूंढता ही नहीं।

8- ज़िन्दगी हमे मिली हमे ज़िन्दगी से सबक मिले, जब तक ज़िंदा रहे तब तक मिले।

9- प्यास बहुत है आज पानी जी भर कर पी लेते हैं, मरना तो एक ना एक दिन है ही आज जी भर कर जी लेते हैं।

10- कुछ रास्ते साफ़ होंगे और कुछ पर बेइन्तेहाँ गन्दगी होगी, सफर पर निकलने से पहले ही जान लेना कुछ ऐसी ही ज़िन्दगी होगी।
Unique Life Shayari
11- जब तक प्यास बुझ ना जाए दोस्त पीना मत छोड़ना, मुश्किल भले लाख आएं मगर मरने से पहले जीना मत छोड़ना।
12- मुस्कुराना भुला देना भूल है इसे याद रखना, आंसूं भले लाख आ जाए आँखों में मुस्कराहट साथ रखना।
13- सोचा नहीं था निकलने से पहले राहों में इतने सांप होंगे, साफ़ हवा तो है नहीं दिल क्या ख़ाक होंगे।
14- ज़िन्दगी वही होगी जो हम आज जी लें, कल जो जिएंगे वो उम्मीद होगी।

15- ज़िद अगर ज़िंदा रहे तो ख़्वाबों के मरने का सवाल ही नहीं उठता, इंसान भले रुक जाता है जनाब ज़िंदगी का एक पल भी नहीं रुकता।
16- ज़िन्दगी जीने का सही वक़्त आज है, जो कल है वो राज है।
17- जिस्म की हकीकत क्या है राख ही तो है, ज़िन्दगी आखिर क्या है एक ख़्वाब ही तो है।
18- ज़िन्दगी चली जाएगी जब एक दिन अकेला छोड़ कर, आएगी मौत भी लेने तुझे ऐसे किसी मोड़ पर।
19- ज़िन्दगी के सफर में मुसाफिर काफी मिले, मगर शायरी बन जाए ऐसा काफिया नहीं मिला।

20- तुमसे दूर हो कर ही खुद के नज़दीक आया मैं, अब लगता है जहाँ भी आया बिलकुल ठीक आया मैं।
इन्हे भी पढ़े :-
- 40+ नए हिंदी स्टेटस
- Chaplusi Quotes In Hindi – (चापलूसी पर सुविचार)
- Anmol Vachan Suvichar
- Best Manjil Status In Hindi
- 80 Best One Line Status In Hindi
21- ज़िन्दगी कब जुदा हो जाए क्या पता, गूंजती आवाजें कब बेज़ुबान हो जाए क्या पता।
23- ज़िन्दगी तेरे कितने चेहरे है एक बारी में ही दिखा दे मुझे, अगर सबक सिखाने को ही मिली है तो एक ही बारी में सीखा दे मुझे।
24- तूने तब साथ दिया जब सब साथ थे, जब कोई साथ नहीं था मेरे बस रब साथ थे।

25- क्या ढूंढता है भला तू इस जाली ज़माने में, क्या जो ज़िन्दगी मिली है काफी नहीं है।
26- ये जो इतनी आवाज़ कर रहे हैं इनका खामोशी से हिसाब करूंगा, ना किसी से उम्मीद रखूंगा ना किसी का लिहाज़ करूंगा।
27- ज़िन्दगी के सफर में जिधर भी गया, ऐसी ठोकरें लगीं के बिखर ही गया।
28- सुकून ढूंढती हुई ज़िन्दगी जब दौलत के क़रीब निकली, मालूम हुआ वहां पहुह्कर उसे की इस दफा भी क़िस्मत बदनसीब निकली।
29- ज़माना सोचता है सारे ज़माने के बारे में, खुद की जीत को भूल चुके है सब सोचते है दूसरो को हारने के बारे में।

30- मौत लो याद कर कर के ज़िन्दगी भुला दी है मैंने, किसी भी पल लेने आती ही होगी मौत बुला दी है मैंने।
unique deep quotes in hindi
31- चाहे सभी की बात मान लो मगर सभी को खुश नहीं किया जा सकता, ज़िन्दगी में कुछ भी किया जा सकता है मगर सब कुछ नहीं किया जा सकता।
32- उस दिन लोग नज़दीक ज्यादा और दूर कम होंगे, जब हम घमंडी हो जाएंगे मगर मशहूर होंगे।
33- ज़ख्म दिखता नहीं लोग दुख देते हैं, गिर भी जाए तब भी मदद नहीं लेता लोग फायदा उठा लेते हैं।
34- शिकवे भी है ज़िन्दगी कुछ शिकायत भी है, जो कुछ भी हो मगर ज़िन्दगी तुझसे चाहत भी है।
35- जो कुछ कहने लायक ना हो उसी से सवाल पूछते हैं, अक्सर बेहाल से आकर ही लोग उसका हाल पूछते हैं।
36- ज़िन्दगी में एक बात तो तय है की एक बात भी तय नहीं है इस ज़िन्दगी में।
37- अब कोई मिलता ही नहीं क्यूंकि अब किसी को ढूंढता ही नहीं।
38- अकेला काफी हूँ मैं मगर अकेला ही काफी हूँ।
39- ऐसी शक्शियत बनो को लोग खुद आ कर मिलें, मुस्कराहट ऐसी हो की लोग भी मुस्कुराकर मिले।
40- तैरता हुआ नज़र नहीं आता कोई सब गम में डूबे हुए हैं, मनाता हुआ नज़र नहीं आता कोई यहाँ सभी सभी से रूठे हुए हैं।
41- जब ज़िंदा है तो कोई ज़िकर नहीं जब चला जाऊँगा तो सभी को याद आऊंगा मैं।
42- सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता, हर सांस लेने वाला शख्स ज़िंदा नहीं होता।
43- ज़िन्दगी एक शतरंज का खेल है बस फ़र्क़ ये है की कुछ हमारे मोहरे हैं और कुछ के लिए हम मोहरे हैं।
44- ये ज़िन्दगी है जनाब तजुर्बा और मौत किसी से उम्र देख कर नहीं मिलती।
45- अपनी जुबां से मत चीखो जनाब यहाँ सिर्फ पैसा बोलता है और पैसो की ही आवाज़ सुनी जाती है।
46- ये दुनिया अपने ग़मों की वजह से नहीं दूसरों की ख़ुशी देख कर परेशान है।
47- ज़िन्दगी से ज्यादा सख्त उस्ताद और कोई नहीं वो सीख बाद में देती है पहले सबक सिखाती है।
48- मेरी ज़िन्दगी की किताब दिखने में खूबसूरत है बहुत मगर हर पन्ने पर इसके बस दर्द लिखा है।
49- पाऊँ जले हैं क्यूंकि चूल्हों पर चले है, फ़क़्र है इस बात का की ताउम्र उसूलों पर चले हैं।
50- ज़िन्दगी का जाम मिलता सभी को है मगर सभी पी नहीं पाते, ज़िन्दगी सभी को मिलती ज़रूर है मगर सभी पी नहीं पाते।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing