29+ udas Shayari with images 2021

You are currently viewing 29+ udas Shayari with images 2021
udas Shayari
udas Shayari

1- दिल टूटने का ख़ासा गम नहीं मुझे उदासी तो इस बात की है की तूने भरोसे तक को नहीं छोड़ा।

udas shayari images

2- उदासी का हर तरफ आलम है, लोग पूछते हैं तुझे किस बात का गम है।

udas zindagi shayari
udas zindagi shayari

3- खुश था मैं तेरे पास रह कर, अब जी रहा हूँ उदास रह कर।

मेरी उदासी शायरी

4- बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ, मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।

उदास चेहरा शायरी

5- उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे, पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।

udas shayari in hindi for girlfriend
udas shayari in hindi for girlfriend

6 – नाखुश भी भला मैं क्यों ना रहूँ खुश रहने की कोई वजह नहीं और गम बेवजह मिल रहे हैं।

आज मन उदास है

7- गज़ल के रूप में ढ़ल जाऊँ काश मैं भी, उदास लम्हों में शायद वो गुनगुनाऐं मुझे।

udas shayari 2 lines

8- मत पुछा करो आज कल कहाँ रहता हूँ जब मन करे आ जाना मिलने मुझे उदासी के आशियानों में।

उदास शायरी

9- उदासी की सजा तो बिना शिकायत भुगत रहा हूँ ताजुब इस बात है की मेरी खता क्या है।

गंभीर शायरी

10- हर रोज़ हम उदास होते हैं और शाम गुज़र जाती है किसी रोज़ शाम उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।

11- मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।

12- यादों को याद करने में अलग ही नशा है, बीते खुशियों के पल सोच कर उदास होने में अलग ही मज़ा है।

13- उदासी क्या होती है ये उनसे पूछिए जनाब जिन्हे बताने वाले बहुत है पर पूछने वाला कोई भी नहीं।

14- वो उदास देख कर खुश थे हमे सो हम उन्हें खुश देखने के लिए उदास ही रहने लगे।

udas wali shayari

15- अगर अश्क़ों से उदासी को नापा जा सकता तो खुदा कसम आज सारा जहाँ पानी-पानी हो जाता।

16- दिल उदास, ज़ुबान खामोश और ये आँख नम क्यों है, तुझे तो कभी पाया ही ना था, फिर आज खोने का गम क्यों है।

17- रूह तड़पती है आज भी तेरी चाहत के पास रहने को, ख्वाहिश नहीं मजबूर है ये दिल उदास रहने को।

18- ये समंदर उदास है शायद, ज़ख्म लहरो के पास है शायद, एक लड़की की दास्तां सुन कर, सारा मंज़र उदास है शायद।

19- ये दिल बुझदिल है बहुत, ये तुझे चाहता तो है बस बताना नहीं चाहता।

उदास मन शायरी hindi
udas Shayari in hindi

20-जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।

इन्हे भी पढ़े :-

21- जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू, कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?

22- मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर, हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं।

23- जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर, मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की।

24- हर सजा काटने वाला गुनहगार नहीं होता, उदासी का सवाल नहीं होता जो प्यार नहीं होता।

25- रोता हूँ रोज़ सारी रात बैठ कर, जब सारी दुनिया मुझसे दूर और बस तेरी यादें मेरे क़रीब होती है।

26- उदासी के आगे मुखौटा मुस्कराहट का, दर्द में हर शक़्स नाटक कर रहा है राहत का।

27- खुश रहता था जितना तेरे पास बैठ कर, रोता हूँ अकेले में अब उतना ही एक कोने के उदास बैठ कर।

28- कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने, हमारे साथ जो होता है बस अच्छा नहीं होता।

29- शाम भी थी धुआँहुस्न भी था उदास दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं।

30- उदास रहना तो हम भी नहीं चाहते पर तुझे चाह कर इतना तो समझ गए की कुछ चीज़ें ना चाहते हुए भी करनी पड़ती है।

Leave a Reply