31 Best Two Line Shayari in Hindi on life

You are currently viewing 31 Best Two Line Shayari in Hindi on life
wo lines Shayari in Hindi on life
two line Shayari in Hindi on life

1- मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

best two line shayari in hindi on life

2- ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ किसी मोड़ पर कुछ भी मिल सकता है, पर सब कुछ नहीं मिल सकता।

2 line shayari on life
2 line shayari on life

3- ज़िन्दगी में अगर प्यास है नज़दीक ही दरिया भी है, खुशियां नज़र आ ही जाएगी अगर पास तेरे नजरिया भी है।

two line life shayari in hindi

4- मंज़िल सबके हक़ में नहीं लिखी पर खूबसूरत सफर पर सभी को निकलना होगा, कहीं पहुँचने की आस है अगर तो कहीं से तो चलना होगा।

short shayari on life
short shayari on life

5- अगर सपने ना हो तो हकीकत क्या है ज़िन्दगी की, अपने ही तो असली दौलत है वरना वसीहत क्या है ज़िन्दगी की।

two line hindi quotes

6- तराना है ज़िन्दगी इसे गुनगुनाकर तो देखो, खुद से भी मोहोब्बत हो सकती है एक बार चाहकर तो देखो।

2 line zindagi shayari in hindi

7- जैसा भी हूँ जो कुछ हूँ मैं, शुक्रिया ज़िन्दगी बहुत खुश हूँ मैं।

hindi 2 liners on life
two line Shayari in Hindi on life

8- कभी बारिश कभी छाव तो कभी धुप कड़ी दिखती है, ये ज़िन्दगी है जनाब ये कुछ ना कुछ हर घड़ी सिखाती रहती है।

two line quotes on life in hindi

9- घूमने के लिए सफर भी हो ठहरने के लिए मकान भी हो, ज़िन्दगी जीने का मज़ा तभी है जब थोड़ा आराम भी हो थोड़ी थकान भी हो।

two line shayari on zindagi

10- जाने कब क्या हो जाए नाचते गाते झूमते चलो, दुनिया के राग मत गाओ तुम अपनी धुन में चलो।

11- ज़िन्दगी खूबसूरत सफर है यारों, यहाँ कोई किसी का नहीं तुम खुद ही खुद के हमसफ़र हो यारों।

12- हम वो शख्सियत ही नहीं जो सभी को रास आते हैं, हम उन नज़दीकियों से दूरी बना कर चलते है जो सिर्फ ज़रुरत के वक़्त पास आते हैं।

13- उसे सच करना कितना मुश्किल है कभी ख्वाब नहीं बताता, जो ज़िन्दगी पढ़ाती है वो कोई School नहीं बताता।

14- गिराने की कोशिश हर कदम पर करती है, ये ज़िन्दगी ही दवा देती है और यही ज़ख़्म करती है।

two line thoughts in hindi

15- सभी किसी ना किसी कश्ती में सवार है, कोई किसी के लिए जी रहा है तो कोई किसी के लिए मरने को तैयार है।

16- बुरे वक़्त का अँधेरा था, देख पा रहा था कौन मेरा था।

17- वक़्त बुरा हूँ या मैं समझ नहीं पाता, नासमझ हूँ मैं या सभी समझदार है समझ नहीं आता।

18- सभी बता देते हैं काश कोई पूछ भी लेता, सभी सुना देते हैं काश कोई मुझे सुन भी लेता।

19- हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी, महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी।

two line shayari in hindi on life fb
two line shayari in hindi on life fb

20- ज़िन्दगी बीत जाती है मौत आ जाती है पर कम्बख्त लोगों को जीना नहीं आता।

इन्हे भी पढ़े :-

21- खात्मे का डर आगाज़ का डर, कल का डर आज का डर, खुलासे का डर राज़ का डर, समय का डर समाज का डर।

22- मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे, और मत आकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ।

23- ज़िन्दगी से बस इतनी सी ख्वाहिश है की तुम ज़िन्दगी में रहो ज़िन्दगी बन कर।

24- दुनिया कि सबसे महंगी चीज एहसास है जो हर इंसान के पास नही होता।

25- ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने, एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

26- कौन कहता है वक़्त किसी का नहीं होता, मैंने मेरे ही वक़्त को मुझे बर्बाद करते देखा है।

27- ज़िन्दगी नहीं शतरंज का खेल है ये, हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।

28- ऐशो-आराम के संग सुकून भी ढूंढिएगा, ये ज़िन्दगी ख़त्म हो जाएंगी लेकिन ख्वाहिशें नहीं।

29- दौलत के पीछे इतना भाग लिए हम की अब खुद से दूरी बना बैठे हैं।

30- पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में, वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना, पूरी किताब है।

31- जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply