
1- मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

2- ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ किसी मोड़ पर कुछ भी मिल सकता है, पर सब कुछ नहीं मिल सकता।

3- ज़िन्दगी में अगर प्यास है नज़दीक ही दरिया भी है, खुशियां नज़र आ ही जाएगी अगर पास तेरे नजरिया भी है।

4- मंज़िल सबके हक़ में नहीं लिखी पर खूबसूरत सफर पर सभी को निकलना होगा, कहीं पहुँचने की आस है अगर तो कहीं से तो चलना होगा।

5- अगर सपने ना हो तो हकीकत क्या है ज़िन्दगी की, अपने ही तो असली दौलत है वरना वसीहत क्या है ज़िन्दगी की।

6- तराना है ज़िन्दगी इसे गुनगुनाकर तो देखो, खुद से भी मोहोब्बत हो सकती है एक बार चाहकर तो देखो।

7- जैसा भी हूँ जो कुछ हूँ मैं, शुक्रिया ज़िन्दगी बहुत खुश हूँ मैं।

8- कभी बारिश कभी छाव तो कभी धुप कड़ी दिखती है, ये ज़िन्दगी है जनाब ये कुछ ना कुछ हर घड़ी सिखाती रहती है।

9- घूमने के लिए सफर भी हो ठहरने के लिए मकान भी हो, ज़िन्दगी जीने का मज़ा तभी है जब थोड़ा आराम भी हो थोड़ी थकान भी हो।

10- जाने कब क्या हो जाए नाचते गाते झूमते चलो, दुनिया के राग मत गाओ तुम अपनी धुन में चलो।
11- ज़िन्दगी खूबसूरत सफर है यारों, यहाँ कोई किसी का नहीं तुम खुद ही खुद के हमसफ़र हो यारों।
12- हम वो शख्सियत ही नहीं जो सभी को रास आते हैं, हम उन नज़दीकियों से दूरी बना कर चलते है जो सिर्फ ज़रुरत के वक़्त पास आते हैं।
13- उसे सच करना कितना मुश्किल है कभी ख्वाब नहीं बताता, जो ज़िन्दगी पढ़ाती है वो कोई School नहीं बताता।
14- गिराने की कोशिश हर कदम पर करती है, ये ज़िन्दगी ही दवा देती है और यही ज़ख़्म करती है।

15- सभी किसी ना किसी कश्ती में सवार है, कोई किसी के लिए जी रहा है तो कोई किसी के लिए मरने को तैयार है।
16- बुरे वक़्त का अँधेरा था, देख पा रहा था कौन मेरा था।
17- वक़्त बुरा हूँ या मैं समझ नहीं पाता, नासमझ हूँ मैं या सभी समझदार है समझ नहीं आता।
18- सभी बता देते हैं काश कोई पूछ भी लेता, सभी सुना देते हैं काश कोई मुझे सुन भी लेता।
19- हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी, महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी।

20- ज़िन्दगी बीत जाती है मौत आ जाती है पर कम्बख्त लोगों को जीना नहीं आता।
इन्हे भी पढ़े :-
- 30+ emotional shayari in hindi for life
- GOOD THOUGHTS IN HINDI ABOUT LIFE
- Life-Changing Quotes In Hindi For Hard-Hitting Inspiration
21- खात्मे का डर आगाज़ का डर, कल का डर आज का डर, खुलासे का डर राज़ का डर, समय का डर समाज का डर।
22- मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे, और मत आकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ।
23- ज़िन्दगी से बस इतनी सी ख्वाहिश है की तुम ज़िन्दगी में रहो ज़िन्दगी बन कर।
24- दुनिया कि सबसे महंगी चीज एहसास है जो हर इंसान के पास नही होता।
25- ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने, एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।
26- कौन कहता है वक़्त किसी का नहीं होता, मैंने मेरे ही वक़्त को मुझे बर्बाद करते देखा है।
27- ज़िन्दगी नहीं शतरंज का खेल है ये, हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।
28- ऐशो-आराम के संग सुकून भी ढूंढिएगा, ये ज़िन्दगी ख़त्म हो जाएंगी लेकिन ख्वाहिशें नहीं।
29- दौलत के पीछे इतना भाग लिए हम की अब खुद से दूरी बना बैठे हैं।
30- पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में, वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना, पूरी किताब है।
31- जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
इन्हे भी पढ़े :-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.