
1- हमें आपसे बस एक ही तोहफा चाहिए, उस तोहफे मैं हमें आपका बेशुमार प्यार चाहिए।

2- बोलिये क्या तोहफा चाहिए आपको हमसे, अपना दिल तक निकाल के आपके कदमो में रख देंगे वो भी हस्ते-हस्ते।

3- हमने ना जाने उन्हें कितने तोहफे दिए और बदले में उन्होंने हमें सिर्फ और सिर्फ गम दिए।

4- महोब्बत तो हम उनसे इतनी करते है की उन्हें तोहफे में देने के लिए हम अपनी जान भी दे सकते है।

5- तोहफा सस्ता है या मेहेंगा इस बात से फर्क नहीं पड़ता, तोहफा देने वाले का दिल कितना बड़ा हैं फर्क उससे पड़ता है।
6- कुछ लोग तोहफे में मेहेंगे कपड़े या फिर मेहेंगे जेवर देते है और कुछ लोग तोहफे मैं बेरुखी या फिर धोखा देते है।
7- तोहफा देंगे तो कमाल का ही देंगे हम आपको, नजरे हटा नहीं पाओगी तोहफे से ये आज ही बता देते है हम आपको।
8- ऐ खुदा तूने भी मुझे क्या तोहफा दिया है मेरी खिलखिलाती हुई जिंदगी में तूने फिर से दुखो का भंडार दिया है।
9- ये दिल जिस भी शक्श को चाहता है उस शक्श से यह तोहफे में सिर्फ दर्द और धोखा ही पाता है।

10- मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना के देख, मेरी हँसी को अपने होठों पे सजा के देख, ये मोहब्बत तो हसीन तोहफा है एक, कभी मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभा कर देख।
11- ये ख़ुशबू ये हवा आपकी हुई, मौसम की हर एक अदा आपकी हुई, दिन ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई।
12- दिल करता हैं रोज यूही आपको तोफे देता रहू ताकि आपकी इस प्यारी सी मुस्कान को में कभी miss ना करू।
13- तोहफे में तो मुझे सिर्फ तेरा वक्त पसंद है, पर इतना महंगा तोहफा आजकल देता कौन है।
14- जल्दी बताओ तुम्हे क्या चीज पसंद है, तुमको तोहफे में देने के लिए हम वही चीज ला रहे है।

15- आज रात को तुम्हारे घर sainta clause की तरह आएंगे हम, तुम्हारे बगल में एक प्यारा सा तोहफा रख जायेंगे हम।
16- आसुओं का तोहफा किसी को ना दीजिये, दुनिया में हर कोई खुश रहे ऐसी दुआ कीजिये।
17- रब से मांगी थी जो वो दुआ हो तुम, तोहफा खुदा का मेरी जान हो तुम।
18- तोहफे में घड़ी देने वाले सिर्फ तेरा वक्त ही चाहिए, अगर दिल में नफरत है तो कुछ नहीं चाहिए।
19- मुश्किल है इस यारी को भुला पाना, मुश्किल है तुम्हें यादों से मिटा पाना, तुम एक कीमती तोहफा हो दोस्ती का नामुमकिन है इस तोहफे की कीमत चूका पाना।

20- तोहफें में दिल दे दिया था सीने से निकालकर, जी भर गया तो वो भी चल दिए ठोकर मारकर।
इन्हे भी पढ़िए :-
21- कीमती तोहफे भी अनजानों को दिए जाते हैं, इश्क़ में अक्सर दिल के नजराने दिए जाते हैं।
22- दोस्ती करो तो धोखा मत देना, दोस्तों को आँसू का तोहफा मत देना, दिल रोए कोई तुम्हें याद करके ऐसे किसी को मौका मत देना।
23- प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना क्योकि टूटा हुआँ फूल वापस नही खिलता।
24- मेरे तन्हाईयों पे हक सिर्फ़ मेरा है, सनम तेरा ये तोहफा सर आँखों पे रखा है।

25- कुछ दर्द मेरी अलमारी में भी कैद पड़े है, उसमें उनके ठुकरायें हुए तोहफे जो पड़े है।
26- तेरे जन्मदिन पर बता क्या तोहफा दू मैं, चल ऐसा करता हूँ अपनी ये जिंदगी तेरे ही नाम कर देता हूँ मैं।
27- तोहफे केवल हम उन्हें ही देते है जो हमारे दिल के सबसे ज्यादा करीब होते है।
28- आज उन्होने मुझे एक प्यारा सा तोहफा भेजा, उस तोहफे में उन्होंने मुझे अपने प्यार का पैगाम भेजा।
29- इससे कीमती तोहफा हम और क्या देते, काश वो मेरे जिस्म से जान निकाल लेते।
30- तुम्हें जन्मदिन का तोहफा देना चाहता हूँ, आज फिर तुम्हें एक और मौका देना चाहता हूँ।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing