Teachers Day slogans in hindi

You are currently viewing Teachers Day slogans in hindi
Teachers Day slogans in hindi
Teachers Day slogans in hindi

1- उस समाज में प्रकाश उतना व्यापक होगा, जितना सचेत और समझदार उस समाज का अध्यापक होगा।

शिक्षा पर स्लोगन हिंदी में

2- पूरे समाज को चाहिए होना उसपर आभार है, अध्यापक श्रेष्ठ समाज का आधार है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षक को एक भावपूर्ण संदेश 30 से 40 शब्दों में लिखें।

3- किसी भी चीज़ का ज्ञात उसके शुरू से होता है, विद्या का महत्वता का सार गुरु से होता है।

शिक्षक पर वाक्य

4- मिलकर गुरु और शिष्य, करते हैं तय इस देश का भविष्य।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

5- गिनती का समाज में फिर कोई जोड़ नहीं है, बिना शिक्षक विद्या का कोई मोल नहीं है।

6- करता है दृष्टि का दायरा व्यापक, उस समाज का अध्यापक।

7- वही समाज को बनाने वाले होते हैं, जो अध्यापक पढ़ाने वाले होते हैं।

8- बड़ी नहीं कोई उसकी बात से बढ़ कर, कुछ भी बड़ा नहीं गुरु के आशीर्वाद से बढ़कर।

9- अज्ञानता का उस दिन दहन हो जाएगा, जिस दिन हर अध्यापक से हर शिष्य को ज्ञान ग्रहण हो जाएगा।

teachers day quotes in hindi shayari
Teachers Day slogans in hindi

10- इस दुनिया का आधार आधारित करते है, शिक्षक एक देश का भविष्य निर्धारित करते हैं।

11- अज्ञानता का करें संहार, उल्लास से मनाएं गुरु दिवस का ये त्यौहार।

12- प्रणाम उनके चरणों में सादर करें, शिष्य का धर्म है अपने गुरु का वो आदर करें।

13- आदर रखना सीखें अपने वरुणो में, शीश झुकाएं प्रतिदिन गुरु के चरणों में।

14- गुरु एक मात्र ऐसा वरदान है जो खुद कुछ नहीं बनता मगर सभी को कुछ ना कुछ बनाता है।

happy teachers day slogans

15- अज्ञानता को ख़त्म होने पर करें विवश, आओ मनाएं गुरु दिवस।

16- चलिए शिक्षक दिवस मनाएं, अध्यापक कितने महत्वपूर्ण है उन्हें महसूस कराएं।

17- जो शिक्षा नहीं लेते वो व्यर्थ बन जाते हैं, शिक्षक ही शिक्षा का असली अर्थ समझाते हैं।

18- शिक्षक मेरे भाग्य विधाता, आप से ज्ञान पाकर मैं इठलाता; आपने देकर मुझे ज्ञान, समाज में बनाया एक अच्छा इंसान।

19- आभार से प्रफुल है सबके अंतर मन, आ गया शिक्षक दिवस का शुभ अवसर।

20- इंसान नहीं देवता के स्वयं अवतार है, वो शिक्षक ही है जिनके पास ज्ञान का भरमार है

इन्हे भी पढ़े –

21- सार समाज का दबाव इनके सर पर है, अच्छे अध्यापक से ही आता अच्छे समाज का निष्कर्ष है।

22- बेहतर कल का निर्माण बेहतर आज का निर्माण, अध्यापक ही करते है सभ्य समाज का निर्माण।

23- पढ़ने में और पढ़ाने में शर्माता है नहीं, वही सच्चा अध्यापक है जो ज्ञान बांटने में कभी घबराता नहीं है।

24- कैसे पढ़ना चाहिए ये पाठक बताता है, परन्तु अध्याय का अर्थ तो अध्यापक ही बताता है।

25- एक बात तो मानी जानी चाहिए सदैव है, शिक्षक ही विद्यार्थी के प्रथम देव है।

26- अज्ञानता का करो निदान, सभी करो अपने अध्यापकों का सम्मान।

27- शिक्षा प्रतिष्ठा है, ये गुरु और शिष्य दोनों की ही अग्नि परीक्षा है।

28- सभी को होना चाहिए इस बात पर गर्व है, शिक्षक दिवस एक दिन नही एक पर्व है।

29- कक्षा में जब शिक्षक आते है, हम सब के चेहरो पर मुस्कान ले आते है।

30- सिर्फ चलना नहीं गिर के सम्हलना भी सिखाया है, गुरु के उपकार से कहाँ कोई तर पाया है ।

Leave a Reply