
1- उस समाज में प्रकाश उतना व्यापक होगा, जितना सचेत और समझदार उस समाज का अध्यापक होगा।

2- पूरे समाज को चाहिए होना उसपर आभार है, अध्यापक श्रेष्ठ समाज का आधार है।

3- किसी भी चीज़ का ज्ञात उसके शुरू से होता है, विद्या का महत्वता का सार गुरु से होता है।

4- मिलकर गुरु और शिष्य, करते हैं तय इस देश का भविष्य।

5- गिनती का समाज में फिर कोई जोड़ नहीं है, बिना शिक्षक विद्या का कोई मोल नहीं है।
6- करता है दृष्टि का दायरा व्यापक, उस समाज का अध्यापक।
7- वही समाज को बनाने वाले होते हैं, जो अध्यापक पढ़ाने वाले होते हैं।
8- बड़ी नहीं कोई उसकी बात से बढ़ कर, कुछ भी बड़ा नहीं गुरु के आशीर्वाद से बढ़कर।
9- अज्ञानता का उस दिन दहन हो जाएगा, जिस दिन हर अध्यापक से हर शिष्य को ज्ञान ग्रहण हो जाएगा।

10- इस दुनिया का आधार आधारित करते है, शिक्षक एक देश का भविष्य निर्धारित करते हैं।
11- अज्ञानता का करें संहार, उल्लास से मनाएं गुरु दिवस का ये त्यौहार।
12- प्रणाम उनके चरणों में सादर करें, शिष्य का धर्म है अपने गुरु का वो आदर करें।
13- आदर रखना सीखें अपने वरुणो में, शीश झुकाएं प्रतिदिन गुरु के चरणों में।
14- गुरु एक मात्र ऐसा वरदान है जो खुद कुछ नहीं बनता मगर सभी को कुछ ना कुछ बनाता है।

15- अज्ञानता को ख़त्म होने पर करें विवश, आओ मनाएं गुरु दिवस।
16- चलिए शिक्षक दिवस मनाएं, अध्यापक कितने महत्वपूर्ण है उन्हें महसूस कराएं।
17- जो शिक्षा नहीं लेते वो व्यर्थ बन जाते हैं, शिक्षक ही शिक्षा का असली अर्थ समझाते हैं।
18- शिक्षक मेरे भाग्य विधाता, आप से ज्ञान पाकर मैं इठलाता; आपने देकर मुझे ज्ञान, समाज में बनाया एक अच्छा इंसान।
19- आभार से प्रफुल है सबके अंतर मन, आ गया शिक्षक दिवस का शुभ अवसर।
20- इंसान नहीं देवता के स्वयं अवतार है, वो शिक्षक ही है जिनके पास ज्ञान का भरमार है
इन्हे भी पढ़े –
- Best Teacher Quotes In Hindi
- Happy Children’s Day Quotes In Hindi
- Student विदाई समारोह की शायरी
- शिक्षा पर 85 अनमोल उद्धरण
- SELF STUDY TIPS IN HINDI
21- सार समाज का दबाव इनके सर पर है, अच्छे अध्यापक से ही आता अच्छे समाज का निष्कर्ष है।
22- बेहतर कल का निर्माण बेहतर आज का निर्माण, अध्यापक ही करते है सभ्य समाज का निर्माण।
23- पढ़ने में और पढ़ाने में शर्माता है नहीं, वही सच्चा अध्यापक है जो ज्ञान बांटने में कभी घबराता नहीं है।
24- कैसे पढ़ना चाहिए ये पाठक बताता है, परन्तु अध्याय का अर्थ तो अध्यापक ही बताता है।
25- एक बात तो मानी जानी चाहिए सदैव है, शिक्षक ही विद्यार्थी के प्रथम देव है।
26- अज्ञानता का करो निदान, सभी करो अपने अध्यापकों का सम्मान।
27- शिक्षा प्रतिष्ठा है, ये गुरु और शिष्य दोनों की ही अग्नि परीक्षा है।
28- सभी को होना चाहिए इस बात पर गर्व है, शिक्षक दिवस एक दिन नही एक पर्व है।
29- कक्षा में जब शिक्षक आते है, हम सब के चेहरो पर मुस्कान ले आते है।
30- सिर्फ चलना नहीं गिर के सम्हलना भी सिखाया है, गुरु के उपकार से कहाँ कोई तर पाया है ।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.