
1- जब तेरे संग थे तो जिंदगी जी रहे थे अब जब से तेरा साथ छूटा हैं जिंदगी को तन्हाई में बस काट रहे है।

2- मेरा दिल हर रात तेरी याद में रोता है सच कहू तो ये हद से ज्यादा तन्हा हो गया है।

3- तन्हा हो गए है हम अपनी इस जिंदगी में, दिन रात कोसते रहते हैं हम खुद को दीवारों के कोने में।

4- अकेलापन इंसान को इतना कमजोर बना देता है की वह फिर से दोबारा नयी शुरुवात करनी की सोच भी नहीं पाता है।

5- खुदा कसम जब भी हम खुद को तनहा महसूस करते है तो आँखे बंद कर बस तुझे याद कर लेते है।
6- तन्हाई में जिंदगी काटने से बस ये नुक्सान होता है की इंसान हो हर एक काम अकेले करनी की आदत पढ़ जाती है।
7- चाहे रात हो या दिन बिताते हम तन्हाई में है, वो फिर मिलने आएगी हमसे इसी झूठी आश में इस दिल को भी घुमा रहे है हम तन्हाई में।
8- बिन उनके अब हमसे रहा नहीं जाता, सच में खुद को अब और इस तन्हाई में देखा नहीं जाता।
9- जिंदगी को अब हम जैसे तैसे जी रहे है, बिन तेरे प्यार के खुद को खुश रखने की कोशिश कर रहे है, तन्हाई से हमें डर तो लगता है पर तब भी हम जिंदगी जी रहे है।

10- खुदा की कसम उस दिन मुझे अहसास हुआ की तन्हाई इंसान को कितना बेबस बना देती है।
11- एक दिन मिलने आओ तो सही हमसे, बतायंगे तुम्हे की कैसी तन्हाई में राते काटी हैं हमने।
12- मत पूछो की कैसे जीते है हम तम्हारे बिना, तन्हाई खाती रहती है हमें हर पल तुम्हारे बिना।
13- जो इनसे तन्हा रहना सीख जाता है वो हर दुःख को झेलना बड़ी आसानी से सीख जाता है।
14- जब इंसान तन्हा हो जाता है तब उसी दिन और रात में ज्यादा फर्क समझ नहीं आता है।

15- हर दर्द सहा है मैंने अपनी जिंदगी में, हर राते काली बितायी है मैंने तन्हाई में।
16- तन्हा जिंदगी जीने में एक फायदा जरूर हैं की इंसान को झूठे और फरेबी लोगो से रिश्ता पहली टूट जाता है।
17- इस तरह अकेले हो गए है हम अपनी जिंदगी में की दोस्त, रिश्तेदार, भाई-बहन किसी के भी पास समय नहीं है हमारे लिए।
18- तन्हा रहना भी सीख लो अपनी जिंदगी में मुश्किलों से लड़ना खुद ब खुद आ जाएगी तुम्हे अपनी जिंदगी में।
19- वो किसी और के साथ अपनी जिंदगी जीने में व्यस्थ हैं और हम यहां तन्हाई में मस्त है।

20- जब इनसे तन्हाई भरा जीवन जीता है तो खुद को दूसरो से अलग देखना शुरू कर देता हैं।
21- प्यार में जब इंसान को देखा मिलता है तो तन्हा रहना अपने आप पड़ता है।
22- मतलबी लोगो की महफ़िल में जाने से अच्छा हम तन्हाई भरी रात काटना पसंद करते है।
23- तुमसे इश्क़ कर के हमने सबसे बड़ी गलती की जिसकी वजह से ही हमें तन्हाई से दोस्ती करनी पड़ी।
24- depression भी आने लगता है जब इन्सान हद से ज्यादा तन्हाई में रहने लगता है।
25- छोड़ दो तन्हा ही मुझको यारो, साथ मेरे रहकर क्या पाओगे, अगर हो गई तुमको मोहब्बत कभी, मेरी तरह तुम भी पछताओगे।
इन्हे भी पढ़े :-
- Dard Shayari
- Gam Shayari
- Shaam Shayari
- Aaina Shayari
- Ehsaas Shayari
- जिंदगी का फलसफा शायरी
- Alone Shayari
- ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI 2 LINE
दर्द ए तन्हाई शायरी
26- तन्हाइयों से दोस्ती कर ली हैं हमने जब से अपने हमसे दोस्ती तोड़ी है।
27- तन्हाई में जी रहे है जिंदगी अपनी, खुशियों को बेच आये हैं हम अपनी।
28- अगर तेरा साथ बना रहता तो शायद आज हमें यूह तन्हा ना रहना पड़ता।
29- तन्हाइयों में जीना शुरू कर दिया हैं मैंने जब से रिश्तो में मैल देखा है मैंने।
30- अब दोबारा तो इश्क़ नहीं हो पायेगा पर हां अब इस तन्हाई से भी साथ नहीं छूट पायेगा।
31- तन्हाई में जीना शुरू किया था और आज भी तन्हा जी रहे हैं लगता हैं पूरी उम्र यही जीना पड़ेगा।
32- तन्हा रहने के फायदे भी बहुत है, धोके और गम बहुत मुश्किल ही मिलते है।
33- क्या बताऊ अपनी जिंदगी का हाल, तन्हा सा रहने लगा हूँ अपनी जिंदगी में यार।
34- जो शक्श तन्हा रहा हैं इतिहास गवाह हैं उसी ने इतिहास रचा है।
35- अब दिल भी खुश रहना लगा हैं जब से ये तन्हा रहने लगा है।
36- तन्हा रहकर क्या करोगे तुम, अपने आपको बस और ही कमजोर बनाते रहोगे तुम।
37- आप दुखो से मिलना कम सा हो गया है जब से हमने तन्हाई का रस्ता चुना है।
38- तड़पते रहते हैं हम यूही तन्हा-तन्हा, अब तो दे दो हमें फिर से अपने दिल में जगह।
39- तन्हाई में जिंदगी जी रहा हूँ, मुश्किलों से खुद ब खुद ही निपट रहा हूँ।
40- उन्होंने दर्द ही इतना दे दिया है की अब तन्हा रहना भी छोड़ देंगे तो भुला नहीं पाएंगे ये दर्द।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing