30 Best Sweet Shayari

You are currently viewing 30 Best Sweet Shayari
Sweet Shayari
Sweet Shayari

1- हम तो कबका आपको दिल दे चुके हैं सनम, दिन-रात बस हम आपको ही तो याद करते रहते है सनम।

sweet couple shayari

2- यह दिल भी तभी तेजी से धड़कता है, जब इसे आपके होने का अहसाह होता हैं।

sweet good night shayari

3- अगर आप साथ नहीं तो यह जिंदगी भी किसी काम की नहीं, अगर आपका साथ नहीं तो समझो हमारी खुशियां हमारे पास नहीं।

sweet baby shayari in hindi

4- sweet भी हो आप बड़ी cute भी हो आप, मेरी जिंदगी का सबसे एहम हिस्सा भी हो आप।

sweet shayari for g

5- आखिर क्या तारीफ करू में आपके हुस्न की, कोहिनूर से कम नहीं आपका हुस्न भी।

sweet love Shayari

sweet love shayari
sweet love shayari

6- आपकी smile ही तो सबसे ज्यादा killer हैं, और सच बताऊ तो हम आपके सबसे बड़े lover है।

sweet shayari for g
sweet shayari for g

7- तुझे मैं अपनी बाँहों में छुपा लू तेरे इस चेहरे को अपने दिल में बसा लू तुझ सा प्यारा कहीं और नहीं देखा तेरे इस कोमल बदन को में अपने अंदर समा लू।

sweet shayari for g

8- तुझे पहली बार देखा था तो ना जाने मुझे क्या हो गया था, वो तेरे इश्क़ का भूत ही था जो मेरे सर चढ़ गया था।

sweet dreams shayari

9- हर दर्द, हर एक परेशानी को मैं भूल जाता हूँ, जब मैं तेरा प्यारा सा हस्ता हुआ चेहरा देख लेता हूँ।

sweet love images download shayari

10- अगर बुरा ना मनो तो मैं तुमसे एक चीज कहना चाहता हूँ, मैं तुमसे ज्यादा तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान को चाहता हूँ।

11- अच्छा सुनो मुझे तुमसे एक बात कहनी हैं, मुझे तुम्हारे साथ अपनी पूरी जिंदगी बितानी हैं।

12- चाहे दिन हो या रात हमें बस आपका ही ख्याल आता है, यह दिल भी खुश हो जाता हैं जब इसे आपका चेहरा नजर आता हैं।

13- हमें और कुछ नहीं बस आप चाहिए, हमें इस जन्म तक अगले 7 जन्मो तक आपका साथ चाहिए।

14- आपसे महोब्बत करते है हम बेशुमार, आपका नाम सुनते ही हमारे चेहरे पर आ जाती हैं हंसी अपने आप।

short and sweet shayari in hind

15- ख़ुशी चेहरे पर हमारे सबसे ज्यादा तब छलकती हैं, जब आपकी आहट से हमारे दिल की धड़कन बढ़ने लगती हैं।

16- चलो आज आपसे हम एक वादा करते हैं, आपका उम्र भर साथ निभाएंगे यह हम खुलेआम ऐलान करते है।

17- आपकी नजरे इतनी कातिलाना हैं की आपके आगे तो हर शक्श को घ्याल हो जाना है।

18- लोग लगे हए हैं पैसा कमाने में, और हम लगे हुए उनका दिल जीतने में।

19- मुझे शौक नहीं था किसी से दिल लगाने का, पर जब आपको देखा तो ना जाने कैसे मन हुआ आपसे दिल लगाने का।

sweet girl shayari

20- मुझे आपसे बात करना बहुत अच्छा लगता हैं, क्योंकि मेरे इस दिल को सबसे ज्यादा सुकून मिलता हैं।

short and sweet Shayari in Hindi

21- जिंदगी अब हमें सुहानी सी लगने लगी है, क्योंकि आपकी कमी हमारी जिंदगी में पूरी हो गयी है।

22- काश आप हमें पहले मिले होते, हमारी जिंदगी में बीते हुए दुःख कभी ना होते।

23- हमें आपसे बस इतना कहना है, हमें आपके सिवा और किसी का भी नहीं होना है।

24- खुशनसीब मानते हैं हम खुद को, क्योंकि आप जैसा हमसफ़र मिला हैं हमको।

shayari on sweet voice
Sweet Shayari in hindi

25- हमें वक्त का जरा भी पता नहीं चलता है, जब आपके ख्यालों में हमारा दिन कटता रहता है।

26- आपकी खूबसूरती की अब हम क्या तारीफ करे, आप कहो तो आपको हम miss world का खिताब दिला दे।

27- जब भी आप मुझसे मिलती हो, खुदा कसम मेरा दिन बना देती हो।

28- जिस दिन हमने आपको पहली बार देखा था, उसी दिन ही हमने आपको अपना दिल दे दिया था।

29- जब भी किसी बात पर तेरा जिक्र आता है, तो ना जाने क्यों मेरा दिल तेज़ी से धड़कने लगता है।

30- जब भी हमारी नजर आप पर पड़ती है तो सच कह रहे हैं हमारी नजरे पलक झपकाने से मना करती है।

31- तेरे हुस्न का जादू मुझ पर कुछ इस तरह चला है, ना दिन का होश रहता हैं और ना रात का।

32- तेरे इश्क़ का नशा मुझे कुछ इस कदर चढ़ा है, हर जगह मुझे बस तेरे होने का ही वजूद ही लगता है।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply