31 Best Sukoon Shayari in Hindi

You are currently viewing 31 Best Sukoon Shayari in Hindi
Sukoon Shayari
Sukoon Shayari in hindi

1- पैसे से सब कुछ मिला पर फुरसत ना मिली, सिरहाने मिले बिस्तर मिले पर कम्बख्त नींद ना मिली।

dil ko sukoon shayari

2- सोचा था घर बनाकर बैठूंगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया।

shayari on sukoon

3- जानता हूँ पैसो से ऐशो-आराम तो मिल जाएगा पर सुकून खरीद सको तो मान जाएंगे तुम्हे।

2 line shayari on sukoon
2 line shayari on sukoon

4- पैसा वो पहेली थी जिस में घर का रास्ता भूल गए, पैसा तो क़रीब आ गया पर मुझसे मेरे अपने दूर गए।

zindagi sukoon shayari
zindagi sukoon shayari

5- ना हमे सुकून मिला ना हम सुकून से मिल सके, अब पानी डालने का समय ही नहीं की फिर से ज़िन्दगी के मुरझाए फूल खिल सके।

zindagi sukoon shayari

6- ज़िन्दगी में भागे जा रहे हैं, कामयाबी की तलाश में, सुकून से ही दूर जा रहे है, सुकून की तलाश मे।

sukoon quotes in hindi
sukoon quotes in hindi

7- अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में।

2 line shayari on sukoon

8- उन्हें कामियाबी में सुकून नज़र आया तो वो दौड़ते गए, हमे सुकून में कामियाबी नज़र आ गई तो हम ठहर गए।

sukoon status in hindi

9- तू मिलता तो सुकून मिलता अब तू नहीं तो चैन से जीना किसे है।

सुकून quotes
best Sukoon Shayari

10- सुकून तो उसी दिन नीलाम हो गया हमने जिस दिन खुदा से ऐशो-आराम मांग लिया था।

11- जिन अँधेरी रातों में चीज़ें तक नहीं मिलती आज वही मुझे सुकून मिल रहा है।

12- कभी-कभी सोचता हूँ सुकून की शामें बेच कर अगर अमीरी के दिन मिल भी गए तो क्या फायदा।

13- ये इश्क़ जूनून सा होता है इसमें दर्द भी सुकून सा होता है।

14- फुर्सत ही महंगी है वरना सुकून तो इतना सस्ता है की चाय की प्याली में भी मिल जाता है।

sukoon shayari ghalib

15- बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है, आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं।

16- सब कुछ पा लेने की बेचैनी से बेहतर कभी-कभी खो देने में सुकून है, झूठी मुस्कराहट मुस्कुरा देने से बेहतर कभी-कभी रो देने में सुकून है।

17- बहुत बड़ा है दुनिया का बाजार मगर एक सुकून की दुकान मुझे नज़र नहीं आती।

18- मकान है पर थकान उतरती ही नहीं, ये ज़िन्दगी जो सालों से बिखरी हुई है संवरती ही नहीं।

19- इस उम्मीद में थे की आगे सुकून मिलेगा, ज़िन्दगी के सफर में ना जाने कितना चल दिए।

dekh liye
Sukoon Shayari in hindi

20- अपनी महंगी घड़ी हाथों में संभाले हुए सोचता हूँ ना जाने कितना वक़्त निकल गया खुद के लिए वक़्त निकाले हुए।

इन्हे भी पढ़े :-

21- छाव में बाद में बैठ लूँगा पहले मैं थोड़ा जलना चाहता हूँ, सुकून शायद बाद में ढूंढ लूँगा।

22- ना शायरी में मिलेगा ना नग्मों में मिलेगा, ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा।

23- मुझे लगता है की मरने से पहले इंसान कभी चैन से जी ही नहीं पाएगा।

24- बेचैनी कई दफा सुकून दे जाता है, सुकून कई दफा इंसान को बेचैन कर देती है।

25- काश एक सिरहाना ऐसा भी हो जहाँ मेरे गम सर रख कर सुकून से सो सके, काश एक कमरा ऐसा भी हो जहाँ मेरी आँखे चीख-चीख कर रो सके।

26- सपनों के चक्कर में नींद बेच दी, ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया।

27- आओ एक काम हम भी काम का करते है, एक दिन सुकून से मिल कर एक दिन एक दूसरे के नाम का करते हैं।

28- हमसे मत पूछना ख़्वाबों के क़ीमत बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर।

29- चलो थोड़ा सुकून की और चला जाए, जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।

30- तेरे जाने के बाद भी जागता हूँ रात भर, अब जो तेरी यादों को याद करने में सुकून है वो इस कम्बख्त नींद में कहाँ।

31- ना जाने क्यों पैसो का हमने इतना ऊंचा औदा कर दिया, सुकून बेच कर हमने चंद पैसे कमाए ये तो घाटे का सौदा कर दिया।

Leave a Reply