
अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया

शिव की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में जो कभी किसी ने भी ना पाया

विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे

जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हे क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं जय भोलेनाथ शिव शम्भू

संसार का हर कण शिवमय हों सभी जगह शक्ति का अवतार जागे धरती, समुद्र और आसमा से फिर भोलेनाथ की जय जयकार उठे

महाकाल मेरी आँखों में दीदार हो आँखों में इतनी चाह देना मेरे उर में वास हो बस इतना प्यार देना मेरे मस्तिष्क में भाव हो बस इतना ज्ञान देना जय महाकाल ! जय महाकाल !!

शिव ही सत्य है यही अन्त शिव ही अनादि है ये ही भागवत शिव ही ब्रह्मा यही ओंकार शिव ही भक्ति शिव ही शक्ति सब मिलके नमन करे शिव को उनका आशीष सदा हम पर रहे हैप्पी शिवरात्रि !!

रोम रोम में शिव है दुनिया भर में शिव है आज भी शिव है कल भी ये महाकाल शिव है ॐ नमः शिवाय

काल भी तुम महाकाल भी तुम लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम जय जय महाकाल

राम उसका रावण भी उसका, जिन्दगी भी उनकी मौत भी उनकी तान्डव नृत्य भी वो परम ज्ञानी वो, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर #महाकाल का हाथ हो।
आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है । वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है । करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सबका पालनहार है सजा दे या माफी दे तू ही तो हमारी सरकार है।

भोले माता , भोले पिता भोले ही हे दुखहर्ता मात – पिता के रूप में हो तुम अर्धनारीश्वर।
ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में।
तुम ही हो आदि , तुम ही अनंत सृष्टि के पालन रूप में तुम ही हो भगवंत।
इतने सरल कहां है , भोले के रिश्ते सैकड़ों जन्म की तपस्या से सती ने शिव को पाया।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं।

मथ कर सागर देव अमृत पिलाये विष का प्याला सर माथे लगाए।
इन्हे भी पढ़े :-
- Best Bholenath Quotes In Hindi
- shiv shanbhu shayari
- भगवान श्री कृष्ण शायरी
- Jai Shree Ram Status In Hindi
मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़ दूर हो जाये दुःख हजार सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार।
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया उसकी किस्मत की पलट गई काया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
जो दिख रहा है वो शव है ओर जो देख रहा है शिव है शव होने से पहले शिव को पहचान वरना आखिरी मंजिल शमशान
शिव सत्य है शिव अनंत है शिव अनादि है शिव भगवंत है शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है शिव शक्ति है शिव भक्ति है

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing