30 Best Bhagwan shiv Shayari

You are currently viewing 30 Best Bhagwan shiv Shayari
shiv Shayari
shiv Shayari in hindi

अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया

shiv shayari 2 line

शिव की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में जो कभी किसी ने भी ना पाया

shiv shayari status

विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे

शिव शायरी

जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हे क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं जय भोलेनाथ शिव शम्भू

shiv shayari sawan
shiv shayari sawan

संसार का हर कण शिवमय हों सभी जगह शक्ति का अवतार जागे धरती, समुद्र और आसमा से फिर भोलेनाथ की जय जयकार उठे

महादेव शायरी हिंदी attitude

महाकाल मेरी आँखों में दीदार हो आँखों में इतनी चाह देना मेरे उर में वास हो बस इतना प्यार देना मेरे मस्तिष्क में भाव हो बस इतना ज्ञान देना जय महाकाल ! जय महाकाल !!

शिव प्रेम शायरी

शिव ही सत्य है यही अन्त शिव ही अनादि है ये ही भागवत शिव ही ब्रह्मा यही ओंकार शिव ही भक्ति शिव ही शक्ति सब मिलके नमन करे शिव को उनका आशीष सदा हम पर रहे हैप्पी शिवरात्रि !!

महादेव शायरी 2021

रोम रोम में शिव है दुनिया भर में शिव है आज भी शिव है कल भी ये महाकाल शिव है ॐ नमः शिवाय

शिव स्टेटस लिखित

काल भी तुम महाकाल भी तुम लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम जय जय महाकाल

shiv shankar shayari in hindi
shiv shankar shayari in hindi

राम उसका रावण भी उसका, जिन्दगी भी उनकी मौत भी उनकी तान्डव नृत्य भी वो परम ज्ञानी वो, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर #महाकाल का हाथ हो।

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है । वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।

हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है । करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सबका पालनहार है सजा दे या माफी दे तू ही तो हमारी सरकार है।

shiv shakti shayari in hindi

भोले माता , भोले पिता भोले ही हे दुखहर्ता मात – पिता के रूप में हो तुम अर्धनारीश्वर।

ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में।

तुम ही हो आदि , तुम ही अनंत सृष्टि के पालन रूप में तुम ही हो भगवंत।

इतने सरल कहां है , भोले के रिश्ते सैकड़ों जन्म की तपस्या से सती ने शिव को पाया।

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं।

shiv shambhu shayari in hindi
Bhagwan shiv Shayari

मथ कर सागर देव अमृत पिलाये विष का प्याला सर माथे लगाए।

इन्हे भी पढ़े :-

मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़ दूर हो जाये दुःख हजार सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार।

मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ

शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया उसकी किस्मत की पलट गई काया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ‬ नाम तुम्हारा है आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है

जो दिख रहा है वो शव है ओर जो देख रहा है शिव है शव होने से पहले शिव को पहचान वरना आखिरी मंजिल शमशान

शिव सत्य है शिव अनंत है शिव अनादि है शिव भगवंत है शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है शिव शक्ति है शिव भक्ति है

Leave a Reply