हर वक़्त अपनी ज़िन्दगी से परेशान रहना ईश्वर से शिकायत करना यह एक बहुत अच्छा गुण नहीं है इसलिए एक हद तक ही इसे अपनाना चाहिए और हमे कभी भी इसका इस्तेमाल ईश्वर पर नहीं करना चाहिए। ईश्वर के सामने तो बस प्रार्थना करनी चाहिए एवं अध्यात्म का पालन करना चाहिए फिर भी हम इन Shikayat Quotes में हम आपको यह समझाने का प्रयास करना चाहते हैं की हमे कहाँ इस गुण का इस्तेमाल करना चाहिए और कहाँ नहीं, तो चलिए अब शुरू करते हैं।

1- सबकी शिकायतें अलग है खुदा से कोई रोज़ रोटी की तलाश में है तो कोई रोज़ रोटी खा कर परेशान है।

2- रोज़ उसकी बनाई दुनिया की उसी से शिकायत करते हो, कभी इस दुनिया में आपको बनाने का शुक्रिया भी कर लिया करो।

3- कोई किसी की कमियां निकालने में कमी नहीं करता जैसे खुद ही खुदा है सारे।

4- जाते भी है अगर खुदा के घर तो उसका शुक्रिया करने कोई नहीं जाता सब शिकायत करने जाते हैं।

5- क्यों निकालते हो नुक्स ज़माने में, कभी किसी के कुछ कहने में तो कभी घर के खाने में।

6- जितनी शिकायतें और शिफारिशें तुम खुदा से करते हो उतनी अगर कोशिश कर लेते तो आज तुम्हारे पास वो सब कुछ होता जो तुम खुदा से मांगते हो।

7- मुझे बस एक ही शिकायत है मेरी माँ से वो सबको खिलाने के चक्कर में कभी-कभी खुद ही खाना भूल जाती है।

8- वो मेरी मेहबूब मुझ से मेरी ही शिकायतें करती रहती है, ना जाने ये कैसा अजीब तरीक़ा है उसका प्यार जताने का।

9- तुम मुझ से शिकायत ही कर लिया करो, पर मेरी जान यूँ नाराज़गी में तुम खामोश मत हुआ करो।

10- जाने इश्क़ की ये कैसी रिवायत है प्यार भी उसी से है जिस से शिकायत है।

11- रिश्ते अक्सर तब टूट जाते है, जब नाराज़गी अपने मेहबूब से हो पर शिकायत दूसरों से की जाती है।

12- इंसान ने उस दिन से मेहनत करना छोड़ दिया, जब से वो शिकायत करना सीख गया।

13- भगवान् का मंदिर अब शिकायतों का घर हो गया है, कोई वहां से शिकायत करे बिना घर ही नहीं आता।

14- शिकायत की अजब लत लगी है ज़माने को, भूख की शिकायत तक तो ठीक था पर ना जाने क्यों छोड़ते नहीं खाने को।

15- सब फ़रियाद करते फिरते है ज़माने की अपनी गलतियां किसी को नज़र ही नहीं आती।
16- दोनों को ही एक दूसरे से काफी शिकायत थी, पर छोड़ नहीं सकते थे एक दूसरे को क्यूंकि दोनों एक दूसरे की चाहत थी।
17- शिकवे,गीले, शिकायतें सब है सब के पास शायद इसलिए जाते है हर रोज़ वो रब के पास।
18- मुस्कराहट के नीचे यूँ शिकायते छुपाए ऐसे बैठे रहते हैं, जैसे सभी को एक दूसरे में कमियां ढूंढने का कोई ठेका मिला है।
19- कमी किसी में नहीं होती बस हमे वो गलत लगता है, क्यूंकि वो हमारे जैसा नहीं होता है।

20- कोई काम ही नहीं करता, अगर ये शिकायत करना हर कोई छोड़ कर खुद काम कर ले, तो किसी को ऐसा कहने का मौका ही नहीं मिलेगा।
21- आओ सारी शिकायतें दूर कर लें, कुछ तुम सुधर जाओ कुछ हम खुद को ठीक कर लें।
22- दो दिल प्यार करने को मिलते हैं पर शिकायत कर बिछड़ जाते हैं।
23- बस कर बन्दे अब कितनी शिकायत करेगा, कभी अपनी गलतियां तो देख तू भी सबको माफ़ करेगा।
24- तुझे दूसरों से हैं शिकायत और दूसरों को तुझसे है, तू उन्हें माफ़ कर दे वो तुझे माफ़ कर देंगे।

25- कोई खामियां ढूंढें तुम में तो तुम उसमे मत ढूंढने लगना, अगर बात उसकी सही लगे तो खुद को थोड़ा सा बदल लेना।
26- दोनों को एक दूसरे से चाहत बहुत थी रिश्ता टूट गया फिर भी क्यूंकि, शिकायत बहुत थी।
27- किसी के मुँह पर उसकी शिकायत करो कोई हर्ज़ नहीं, पर किसी के पीठ पीछे कभी उसकी चुगलियां मत करना।
28- शिकायतें सभी को है किसी को दूसरों से है, किसी को खुद से है, तो कुछ को तो खुदा से है।
29- कमियां मुझमे थी पर उसमे भी कम नहीं थी, बस मुझे उस से कोई शिकायत नहीं थी।
30- शिकायत और गुस्सा दोनों शांत हो जाते हैं, बस तेरा दीदार होने की देर होती है।
To read complain Quotes in Hindi click it
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.