Shayari For Instagram Post

You are currently viewing Shayari For Instagram Post

क्यो तेरे ना होने पर भी मुझे, तेरे होने का एहसास हो रहा है, कहीं मुझे फिर से, तुझसे प्यार तो नहीं हो रहा है।

शतरंज में वज़ीर और ज़िंदगी में ज़मीर अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए।

सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है।

आए दोस्त कभी मुझे भुला ना देना, इस हंसते हुए चेहरे को कभी रुला ना देना, कभी किसी बात पेर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे डोर होकर मुझे जुदाई की सज़ा ना देना।

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ, हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हूँ।

अच्छे लोगों को दुःखी मत किजिये क्योंकि वो एक पारे की तरह होते है जब आप उन पर चोट करते है तो वे टूटते नहीं है, लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते है।

बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा है।

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ, कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।

आदते बुरी नहीं हमारे शौक ऊँचे हैं वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि हम देखे और पुरा ना हो।

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की, ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।

ठोकरें खाता हूँ पर शान से चलता हूँ में खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ।

इन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ।

समुन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।

एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है।

हर कोई अपने जीवन का हीरो है सिर्फ कुछ लोगों की फिल्में रिलीज नहीं होती।

आज फिर आसमान से बुंदे बरस रही है आज फिर तुम बेइंतहा याद आ रहे हो।

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को , अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले।

कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की सुर्खियां बनने का, वक़्त ऐसा बीता की सब रद्दी के भाव बिक गए।

दूरियां बहुत हैं लेकिन करीब हैं रहना कुछ खास नहीं और तुम मेरे दिल के बहुत करीब हो कि मुझे दूरी का एहसास नहीं।

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

इन्हे भी पढ़े:-

प्यार इश्क मोहब्बत सब छलावा है आपके जीवन में केवल रवैया बहुत हो चुका।

ये वो दिल था जो कभी कांटों से भरा था प्यार भी किया लेकिन तुम बदलो आख़िर मुझे काँटों से भी डर लगता है।

ज़िंदगी में तन्हा हुँ तो क्या हुआ तुम देखना मेरे जनाज़े में सारा शहर मेरे साथ होगा।

शेर को सवाशेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता है और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी है।

अच्छे लोगों को चोट मत पहुंचाओ क्योंकि यह पारे की तरह है जब आप उन्हें मारते हैं इसलिए वे टूटते नहीं हैं लेकिन चुपके से फिसल रहा है अपने जीवन से बाहर निकलो।

तुम मुझे भूल गए और उसका हाथ पकड़ लिया पर एक बात हमेशा याद रखना हर कोई प्यार में नहीं होता।

जान बचाने के लिए जान देनी पड़ती है चलो उस पल की सवारी करें जहां जीवन खड़ा है।

हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम जिंदगी हर आपका इंतजार कर लेंगे।

हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं, जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों, लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

Leave a Reply