
1- सूरज डूबे बिना चाँद निकलता है, जब तुम हर सुबह अपना चेहरा खिड़की के बहार निकालती हो।

2- शाम ढल रही है रात हो रही है, तेरी याद और मुझे छोड़ कर पूरी कायनात सो रही है।

3- ढलता सूरज धीरे ढीरे ढालना है ढल जाएगा।

4- जो आज गिर गया है एक दिन संभालता ज़रूर है, दिन अच्छा हो या बुरा ढलता ज़रूर है।

5- तुम धीरे धीरे इतनी दूर चले गए जितनी दूर सूरज चला जाता है शाम ढलते वक़्त।
6- मत गर गुरूर ऐ हुस्न पर मलिका, जब सूरज खुद को ढलने से ना रोक सकता तो फिर तेरी ख़ूबसूरती क्या चीज़ है।
7- मेरी आँखों के आगे से सूरज ढला जब, मेरी आँखों ने तब कई अंधेरे देखे।
8- तेरी याद में बर्बाद नाजाने कितनी शाम की है मैंने, कुछ यूँ ही अपनी ज़िन्दगी तमाम की है मैंने।
9- सूरज थोड़ी देर अब और ठहर जा, अभी आँखें तैयार नहीं है अँधेरा देखने को।

10- घटा काली ऐसी ज़िन्दगी में छाई रही, दिन तो हुआ मगर मेरे आँगन तक धुप आई नहीं।
11- ये वक़्त बालू की रेत की तरह है जितना कसके पकड़ो उतनी छूट जाएगी, जवानी ढलते सूरज की तरह है, शाम होने दो डूब जाएगी।
12- चाँद का पक्का आशिक है सूरज, रोज़ जल्दी डूब जाता है चाँद आने के इंतज़ार में।
13- जो आया था कभी आज चल गया, जो रोशन था सूरज की तरह आज ढल गया।
14- शामें तो गुज़र जाती है जैसे तैसे, करके, तेरी याद में कम्बख्त ये रातें नहीं गुज़रती।

15- अतीत के कुएं में झांकते झांकते ना जाने कब मेरे ज़िन्दगी का सूरज ओझल हो गया।
16- सूरज जब निकल रहा होता है और ढल रहा होता है हालात और मौसम कुछ एक से ही होते है।
17- सूरज उतरता है तो चाँद चढ़ता है, जब एक थम जाता है तो दूसरा बढ़ता है।
18- बचपना ढला खूबसूरत शाम की तरह, फिर जवानी आई मेरी ज़िन्दगी में रात बनकर।
19- हर ढलता सूरज पैगाम ला रहा है ज़िन्दगी में मेरी रात होने वाली है।

20- किसी की ज़िन्दगी में रात को ही सवेरा हो गया, किसी की ज़िन्दगी में वक़्त हो गया मगर उजाला नहीं हुआ।
इन्हे भी पढ़े :-
- Good Evening Quotes In Hindi
- Best Good Night Quotes In Hindi
- Aaina Shayari
- Daulat Ka Ghamand Shayari
- Boyfriend Ke Liye Shayari In Hindi
21- ऐसा नहीं की तेरी याद में मैं अपनी शामें बीतता नहीं, दर्द सभी के पास होता है बस कोई कोई दिखता नहीं।
22- जिस तरह सूरज डूबता है कुछ इस तरह ही डूबे रहते हैं हम यादों में तेरी।
23- सुबह सी रौशनी शाम सी डूबती आस और रात सा अँधेरा ये ज़िन्दगी तुम्हे हर दिन दिखाएगी।
24- आँखों ने ढूंढ लिया है सही वक़्त रोने का, अब आंसू तब निकलते हैं जब सूरज डूबता है।
25- मुसीबतों के बादल जितने मर्ज़ी आ जाए सूरज को निकलने से कोई रोक नहीं सकता।
26- ढलने लगी थी जब सूरज सी उम्मीद तेरे आने की हम समझ गए थे रात कहीं नज़दीक ही है।
27- शाम तक सुबह की नज़रो से उतर जाते हैं, इतने समझौते पर जीते हैं की मर जाते हैं।
28- आज एक शाम ढल गई तो क्या हर्ज़ है, कल फिर एक सूरज उगेगा तू देख लेना।
29- भूल जाया कर जो बीती बात होती है, हर सुबह एक नई शुरुवात होती है।
30- शाम तेरी ना हुई तो गम कैसा कल सवेरे को तू अपने नाम कर लेना।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.