1- हमने तीखी नज़रो से देखा तो वो मदहोश हो गये। जब देखा कि हम सेल्फी ले रहे थे तो खामोश हो गये।
2- एक दिन में सब कुछ नहीं बना सकते, मगर एक अच्छा दिन जरुर बना सकते हैं।
3- न जाने क्यों सेल्फी लेना तो एक मजबूरी सा हो गया है, सिर्फ खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी सा हो गया है।
4- न ही सजा और न ही माफ़ी, चमचों के लिए अपनी Selfie ही हैं काफी।
5- पास आ तेरी आखो मे खुद को देख लू लम्बे वक्त से सेल्फी निकाली नही मैने।
latest selfie status in hindi
6- प्यार मोहब्बत की बातें करना हो तो Dil से करना क्योंकि Time Pass तो हम Selfie लेकर भी कर लेते है।
7- लाइफ में किंग बनों शेर की तरह वरना भौकना और डराना तो कुत्ते भी जानते हैं।
8- मानव को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि पर्वत से निकली नदी किसी से समुद्र का रास्ता नहीं पूछती।
9- डर हमें किसी के मा-बाप से नहीं मगर ससुरी इज्जत बीच में आ जाती हैं।
10- सुन पगली अकड़ के रहना हमारा पेशा हैं इसलिए जितनी जल्दी हो सके हमारी अकड़ सहना सीख ले।
11- आजकल लोग वफादार कम और अदाकार ज्यादा हो गये हैं।
12- सीख जाओ समय पर किसी की कद्र करना, शायद सेल्फी इस बात का सबूत है कि हम जिंदगी में कितने अकेले हैं।
selfie quotes in hindi
13- सेल्फी लेने वालो के हाथ कानून से भी लबे होते है।
14- पगली मेरी एक selfie ही तेरी सभी दोस्तों को घायल करने के लिए काफी हैं।
15- हम मासूम क्या हो गये सारी दुनिया जलने लगी।
also read:-
16- सेल्फी का जमाना है ऐ खुशी आ तू भी मेरे साथ एक तस्वीर ले ले।
17- बस एक selfie डालने की देर हैं और लड़कियों को हम पर लट्टू होना fix हैं।
18- शत्रु के दिल को जलाना और यार के लिए जान की बाजी लगाना ये हमारी फिदरत में हैं।
19- राह में सैकड़ों ठोकर आ जाए कोई फ़िक्र नहीं बस फोन में सेल्फी अच्छी आनी चाहिए।
20- हमने तीखी नजरों से देखा तो वो मदहोश हो गये, जब देखा कि हम सेल्फी ले रहे थे तो खामोश हो गये।
21- हमारी selfie के चर्चे facebook पर ना हो ऐसा दिन अभी तक बीता नहीं।
selfie status for instagram in hindi
22- लड़कियों के पाउट और पैरेंट्स के डाउट कभी कम नहीं हो सकते।
23- सेल्फी लेने मे 2 सैकंड लगते हैं मगर इमेज बनाने मे लाइफ निकल जाती हैं।
24- किसी के साथ इतना भी चिपक के सेल्फी न लो कि लड़ाई होने पर उसे Crop ना कर पाओ।
25- प्यारा सा बचपन खेलना और धूम मचाना कुछ हम भी तस्वीर ले ले की आया सेल्फी का जमाना।
26- वों ऊँचाई किस काम की साहब जिस ऊँचाई पर मानव चढ़ जाए मगर मानवता नीचे उतर आए।
27- चलों आज कुछ खास करते हैं एक सेल्फी में दोनों आते हैं।
28- सुन पगली जितनी F B पे तेरे फ्रेंड है उससे ज्यादा तो हमारी सेल्फी पे लाईक कमेंट है।
29- अदा मुस्काने की बड़ी मजबूर होती है सेल्फी की मुस्कान भी गमो में चूर होती है।
30- हम उतना ही किसी को बर्बाद करते हैं जितना सामने वाले की ओकात होती हैं।
also read:-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.