आत्म-सम्मान और आत्म-विशवास दोनों मिल कर एक श्रेष्ठ एवं सुदृढ़ व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं और निम्न लिखित Self-Respect quotes in Hindi में भी आज हम आपको आत्म-सम्मान का मानव जीवन में प्रभाव को समझाने की कोशिश करेंगे।
एनोनिमस महात्मा गांधी जैसे न जाने कई विशेषज्ञ एवं कवि भी आत्म-सम्मान के बारे में काफी कुछ कह एवं लिख चुके हैं तो चलिए दोस्तों आज से हम ऐसा प्राण लेते हैं की जितना हम दूसरों को सम्मान देते हैं उतना ही सम्मान खुद को भी देना शुरू करेंगे।
Self-respect Quotes with Images

1- आत्म सम्मान कोई समान नहीं है जो दुकानों पर मिल जाए इसे कमाना पड़ता है।

2- रोटी थाली में भले चार की जगह बस दो हो लेकिन इज़्ज़त की हो वरना ना हो।

3- खैरात के साथ से इज़्ज़त का अकेलापन बेहतर है।

4- हम जैसे भी हैं अच्छे हैं, बेईमानी की शानो-शोहकत की चकाचौंध से दूर बेनामी ही अच्छे हैं।

5- हर कोई अपने आप में एक आईने सा है, लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।

6- अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फ़र्क़ है की, स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है, और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है।

7- आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे, और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

8- आत्म-सम्मान का सही अर्थ है किसी भी मुसीबत के आगे आत्म-समर्पण न करना।

9- किसी के ऊपर एहसान करना आपका आत्म-सम्मान दूसरों की नज़रों में बढ़ा देता है, परन्तु एहसान कर जताना आपके आत्म-सम्मान का विनाश कर देता है।

10- आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।

11- अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे तो दुनिया तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।

12- अगर गलती पर भी आप झुक नहीं पा रहे, तो समझ लेना यह आपका आत्म-विशवास नहीं आपका घमंड आप से बात कर रहा है।

13- पैसों से सामान खरीदा जा सकता है आत्म-सम्मान नहीं।

14- प्यार भी उन से मांगो जिनसे बा-इज़्ज़त हो कर मिले बे-इज़्ज़त हो कर नहीं।

15- जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए कार्य करते हैं उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती ।

16- जो बात नहीं करते बेवजह, उनसे बेवजह बात करना बेवजह है।

17- ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े पर उधार अपनों से कभी मत लेना।

18- रिश्ते वही अच्छे हैं जहाँ समझ होती है समझौते नहीं।

19- इन दो तरह के लोगों का कोई आत्म-सम्मान नहीं होता, एक जो चुगलिया कर अफवाह फैलाते हैं, और दूसरा जो हाथ पैर सलामत होने पर भी दूसरों के आगे हाथ फैलाते हैं।

20- दूसरों के दिल से उतरने पर उतने घाव नहीं आते, जितने अपनी नज़रों से नीचे गिरने पर आ जाते हैं।

21- लोग अपनी मुसीबतों को इतना बढ़-चढ़ा कर भीख मांगते हैं की उनके आत्मसम्मान की बलि चढ़ जाती है।

22- किसने कहा गरीब का आत्म-सम्मान नहीं होता, वो फटे कपड़ों में भी अपने हाल बढ़िया बताता है।

23- रिश्ते वही अच्छे है जहाँ एक दूसरे को उसकी अहमियत याद दिलाई, जाए उसकी हैसियत नहीं।

24- अपनी अलग पहचान ढूंढने के चक्कर में कहीं आत्म-सम्मान मत खो देना।

25- आत्म-सम्मान संतुष्टि से मिला वरदान है, जो संतुष्ट नहीं रहते वह लोग लालच के लिए अपनी इज़्ज़त बेच देते हैं।

26- धन से नहीं आपके आत्म-सम्मान से आपकी पहचान है।

27- आत्म-सम्मान एक ऐसा खिताब है जो मिल सभी को जाता है पर हर कोई उसे रख नहीं पाता है।

28- दूसरों को दबाने से आपके आत्म-सम्मान में नहीं अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है।

29- दूसरों के चश्मे से अगर अपने आत्म-सम्मान को देखोगे तो हमेशा आपको धुंधला दिखाई देगा क्यूंकि सबकी आँखों की रौशनी एक समान नहीं होती है।

30- अगर आप अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो पहले ऐसे कर्म कीजिए जिनकी वजह से आप दूसरों का सम्मान करते हैं।

31- झूठ से परहेज़ और सच का सामना कर आप अपने आत्म-सम्मान और आत्म-विशवास में वृद्धि कर सकते हैं।

32- कोई ऐसा कार्य कर लेना जिसमे कपड़ों पर दाग लग जाएं परन्तु कोई ऐसा कार्य मत करना जिस से चरित्र पर दाग लग जाए।

33- अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें परन्तु अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें।

34- जहाँ हर बात को साबित करना पड़े वहां रहना आपके लिए और आपके आत्म-सम्मान के लिए हानिकारक है।

35- जहाँ आप दूसरों की सलाह को सुन कर बेझिझक मान लेते हैं, वहां सोच कर लिए गए अपने फैसले पर कभी शक मत करना।

36- जिस प्रकार धन का दान करने से पहले आपके अपने लिए पर्याप्त धन होना आवश्यक है उसी प्रकार दूसरों को सम्मान देने से पहले आपका खुद को सम्मान देना आवश्यक है।

37- जो अपने कार्य से शर्म करते हैं, वह कभी अपने आत्म-सम्मान का निर्माण नहीं कर सकते हैं।

38- एक गौरवपूर्ण चरित्र के ढाँचे का निर्माण उसूलों से बनाई ईंटो से होता है।

39- आत्म-सम्मान का अर्थ दूसरों को नीचे दिखा कर खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करना नहीं है।

40- ज़िम्मेदारियों का एहसास कर उन्हें एक ज़िम्मेदार व्यक्ति की तरह निभाना आपको आत्म-सम्मान की अहमियत का अंदाजा करवा देगी।
Status For Self Respect
41- आत्म-चिंतन आपको आत्म-सम्मान से अवगत कराती है।
42- आत्म-सम्मान और स्वार्थ में केवल एक बारीक़ रेखा का फ़र्क़ है जो केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति की दृष्टि देखने में सक्षम है।

43- आत्म-सम्मान और राष्ट्र-सम्मान दोनों शब्दों का अर्थ एक ही है।
44- आत्म-सम्मान कोई चोरी की गई वस्तु नहीं हैं आप इसे रख सकते है।
45- अपने आत्म-सम्मान को बनाए रखने के लिए दूसरों के प्रति सहनशीलता का भाव रखें एवं अपने उसूलों के प्रति कठोरता का भाव रखें।

46- आपका व्यहवार खुद के प्रति कैसा है यह सुनिश्चित करता है की दूसरों का व्यवहार आपके प्रति कैसा होगा।
47- एक वक़्त पर आ कर दौलत की भूख मिट जाती है पर आत्म सम्मान की भूख इंसान को ज़िन्दगी भर रहती है।
48- सम्मान सभी के लिए सामान होना चाहिए फिर चाहे उसका कार्य कुछ भी हो।

49- जिस तरह सफलता पाने के लिए अपने रास्ते खुद बनाने पड़ते हैं उसी तरह पहले दूसरों की नज़रों में इज़्ज़त बनाने के लिए पहले अपनी नज़रों में इज़्ज़ात बनानी पड़ती है।
50- कोई अमीर नहीं कोई गरीब नहीं खिलाता कोई किसी को नहीं है सब अपने नसीब का खाते हैं।
51- इज़्ज़त वस्तु-विनिमय प्रणाली की तरह है इज़्ज़त दो इज़्ज़त पाओ।

52- अपनी हर जगह कम से कम इतनी इज़्ज़त तो रखना की, तुम अपने उसूलों पर चलो किसी के कहने पर नहीं।
53- पहले खुद से प्यार कर लें ताकि आप यह जान सकें कौन प्यार के लायक है।
54- आप जितने विनम्र दूसरों के साथ रहेंगे आपका सम्मान लोग उतना ही अधिक करेंगे।

55- जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान ही खो देता है तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।
56- आत्म-सम्मान को खो कर अगर कुछ मिल भी जाता है तो उसका मोल न के बराबर हो जाता है।
57- अपना आत्म-सम्मान कही अहंकार ना बन जाए, जो इज़्ज़त दूसरों से चाहते हो कहीं उन्हें देना ही भूल जाओ।

58- आदर और सम्मान जितना आप दूसरों को अपनी तरफ से देंगे उतना ही दूसरों की तरफ से आपको मिलेगा।
59- खुद पर अहंकार कर दूसरे को अपने सामने झुका देना गलत है परन्तु दूसरे के अहंकार के आगे अपने आत्मसम्मान को झुका देना भी गलत है।
60- आप किसी की ज़िन्दगी में अहमियत रखे न रखे पर अपनी ज़िन्दगी में अपनी अहमियत ज़रूर रखना क्योंकि आप हैं तो आपकी ज़िन्दगी है।

61- कभी-कभी यह भूल जाना बेहतर है की हम क्या महसूस करते हैं, और यह याद रखना बेहतर है की हम किस चीज़ के योग्य हैं।
62- खुद से कभी झूठ न बोलना यह सच्चा आत्म-सम्मान है।
Self-respect Status in Hindi
1- उन लोगों को अपने हाल कभी मत बताओ जो आपके हाल के आड़ में आपकी हैसियत जानना चाहते है।

2- अगर कोई वक़्त नहीं दे रहा तो कुछ वक़्त अपने साथ गुजारिए अच्छा रहेगा।
3- किसी और की आँखों से अपनी ख़ूबसूरती का अंदाजा मत लगाना खुदा ने तुम्हे कुछ सोच समझ कर ही ऐसा बनाया होगा।
4- उस महफ़िल में जाना छोड़ दीजिए जहाँ की तालियां आप से रूठ रखीं हैं।

5- ज़माना क्या कहेगा कहने दे तू बस अपनी सुन उनकी रहने दे।
6- सर झुक जाना गलत नहीं बस अगर सभी के सामने न हो तो।
7- आप उनकी न पसंद हैं इसका अर्थ यह नहीं की आप अपने आप को नापसंद करने लगें।

8- दुनिया क्या सोचती है अगर ये भी हम सोचेंगे तो दुनिया क्या सोचेगी।
9- झुकना ज़रूरी है लेकिन इतना मत झुक जाना की समाज में आपका कद छोटा लगने लगे।
10- बेईमानी के पैसों से इमारतें तो खड़ी हो जाती है, पर अपनी नज़रों में ही अपनी इज़्ज़त बैठ जाती है।

11- उसकी इज़्ज़त करने का एक मौका मत छोड़ो जो तुम्हे बेइज़्ज़त करने का मौका नहीं ढूंढते।
12- मुसीबतों के दौरान अपने हौसलों के पंख फैला लेना पर किसी के आगे हाथ मत फैलाना।
13- जो खुद की नज़रों में लायक है वही सबसे बड़ा नायक है।

14- दूसरों की नज़र से खुद को देखोगे तो अपने अंदर की खूबियां दिखना कम और कमियां दिखना ज्यादा हो जाएँगी।
15- आपके उसूल कितने बड़े हैं यह तब नज़र आता है जब आप बहुत बड़ी मुसीबत में हों।
16- उन गरीबों की गर्दन उन अमीरों से कई ज्यादा ऊँची है जिनकी आमदनी छोटी है पर मेहनत की है।

17- कमी ऐशो-आराम की चाहे जितनी भी हो ईमान तो मैं अपना बेचने से रहा।
18- आज हर अपना अनजान दिखाई देता है शायद इसीलिए मुझे उन से पहले अपना आत्म-सम्मान दिखाई देता हैं।
19- आत्म-सम्मान एक व्यक्ति के शरीर की आत्मा समान होता है जिसकी आत्मा उसके शरीर से नक़ल जाती है समझ लीजिए वह अब जीवित नहीं है।

20- लोग सहारा तक़दीर का लेते हैं हार छुपाने में, और बात फिर बाद में आत्म-सम्मान की करते हैं।
21- पैर पर छाले बहुत थे उस गरीब के फिर भी ना जाने कैसे वो अपने दम पर खड़ा था।
22- खड़े रहना हर मुसीबत के आगे टिक कर, घुटने टिक गए तो आत्म-सम्मान भी गिर जाएगा।

23- जो खुद से मोहब्बत नहीं कर सकते वो अपनी मोहबात से मोहब्बत फिर कैसे करेंगे।
24- क़ीमती चीज़ों की क़ीमत लगाई जाती है बाज़ार में यह आत्म-सम्मान है साहब यह अनमोल है।
25- कोई आप का सम्मान करें न करें यह दूसरों की मर्ज़ी है पर लोग आपका निरादर न करें यह आपकी मर्ज़ी है।

26- लोग इतना मिलने के बाद भी बेवजह खुदा से फ़रियाद करते हैं, सच तो यही है की लोग खुदा को भी मतलब के लिए याद करते हैं।
27- ज़मीर बेच कर जो ज़मीन खरीद लेते हैं उस ज़मीन पर कोई फसल नहीं उगती।
28- घर बनाने में वक़्त तो लगता ही है जब पैसा इज़्ज़त की कमाई का होता है।

29- हर वक़्त खुद को सबसे ऊँचा समझना सही नहीं है कई दफा बेहतर परिणाम के लिए खुद को बेइज़्ज़त करना भी ज़रूरी है।
30- आत्म-सम्मान के धागों से सिली गई रिश्तों की बुनियादें कोई नहीं उधेड़ सकता।
31- अपना ही हाल इंसान ऐसा कर चूका है, बस शरीर ज़िंदा है ज़मीर मर चूका है।

32- इसमें कुछ गलत नहीं की खुद को सबसे ख़ास मत समझो, पर कम से कम खुद को बकवास मत समझो।
33- लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता अपितु फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।
34- कार्य करने के लिए कार्य मत कीजिए अपने आत्म-सम्मान के लिए कार्य कीजिए।
35- ऐसी जगह से दाना-पानी लेना भी बंद कर दो जहाँ से आत्म-सम्मान न मिले।
36- उस गली के चक्कर लगाना सही नहीं जहाँ के लोग आप से अपना पीछा छुड़ाने के चक्कर में हो।
37- लालच उस दीमक की तरह है जो आपकी आत्म-सम्मान की लकड़ी को खोखला कर देती है।
38- कभी कभी किसी की बात को अनसुना करना ज़रूरी है इसलिए नहीं की आप उनकी इज़्ज़त उछाले बल्कि इसलिए की आप अपनी इज़्ज़त बचा लें।
Self Respect Thoughts in Hindi
1- जीवन में अगर सबसे मूलयवान कुछ हैं तो वो हैं आत्मसम्मान।
2- लोगो से सम्मान पाने का केवल एक ही तरीका है की आप भी उनका सम्मान करना सीखे।
3- जीवन में चाहे कुछ भी बेकना पड़ जाये पर याद रहे भूल से भी आत्मसम्मान ना बिक जाये।
4- जो इंसान मांगकर नहीं बल्कि मेहनत कर के खाता हैं उस व्यक्ति का सम्मान समाज में बना रहता हैं।
5- आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको सर्वप्रथम लोगो की सहायता करनी होगी।
6- आत्मसम्मान को ऊँचा रखने के लिए आपको आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर होना होगा।
7- चापलूसी करने वाला व्यक्ति कभी भी अपना आत्मसम्मान समाज में ऊँचा नहीं कर पाता।
8- ज्ञान एक ऐसी चीज हैं जो व्यक्ति का आत्मसम्मान अपने आप ही बना देता हैं।
9- क्रोध व्यक्ति के आत्मसम्मान को निचे गिराने में ज्यादा समय नहीं लगाता।
10- आत्मसम्मान को बरकरार रखना आसान नहीं होता है, खास तौर पर उस दौर में जिस दौर में आत्मसम्मान से समझौता करने पर आपको कोई भी चीज आसानी से मिल जा रही हो।
self respect status in hindi for whatsapp
1- रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं, लेकिन आत्मसम्मान को लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं।
2- जो व्यक्ति दूसरे शक्श के आत्मसम्मान का भी मान रखना जानता हो वह व्यक्ति समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने योग्य होता है।
3- अपनी जिंदगी में कभी भी पैसो के चककर में अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता ना कर बैठना।
4- जीवन में पैसा कमाना इतना मुश्किल नहीं जितना मुश्किल आत्मसम्मान कमाना हैं।
5- श्रेष्ठ व्यक्ति वही कहलाया जाता है जिसने अपने जीवन में उच्च आत्मसम्मान कमाया हो।
6- अगर आप लोगो का विश्वाश जीतने में कामियाब हो जाते हैं तो आप अपने आप ही उनकी नजरो में खुद के लिए सम्मान बड़ा लेते हैं।
7- अगर आपकी नियत में खोट हैं तो समझ लीजिये की आप सम्मान पाने के लिए अयोग्य हैं।
8- आपकी सफलता आपके आत्मसम्मान पर चार चाँद लगा देती है।
9- आत्मसम्मान कमाने में कई वर्ष लग जाते हैं और इसे गवाने में एक क्षण भी नहीं लगता।
10- गरीब व्यक्ति को भी अपने आत्मसम्मान को बड़ा करने का हक़ होता है।
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.