ठंडा दिमाग और ऊर्जा से भरा हुआ हृदय भी जीवन की सारी उलझनें मिटा देता है।
करता हूँ फ़रियाद साईं बस इतनी रहमत कर देना, जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना.- ॐ श्री साईं राम
जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज है उसे जी कर तो देखो, आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा, एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं, लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद में, बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं।
साई बाबा फोटो शायरी
गुड़ से मीठा साई का नाम है, सबसे पावन शिर्डी धाम है,बसा लो साई को अपने मन मंदिर में, साई से चलता हमारा हर काम है।
दिल की धड़कनों को थाम लो ज़रा सब्र से तो काम लो आ जाएगी आप के चेहरे पर मुस्कुराहट ज़रा दिल से साईं बाबा का नाम लो।
दीवाने तेरे लाखों बाबा, पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में, कांटे मिले मुझे भले ही लाखों, पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है, जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं।
साईं बाबा स्टेटस हिंदी
सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना हैं।
साईं मेरी हर साँस में,साईं मेरी हर एहसास में, साईं मेरी हर विश्वास में, साईं के चरणों में मिले जगह मैं हूँ इसी आस में।
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं, जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं।
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम।
साई बाबा फोटो शेयरचैट
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे, सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे।
जो करता विश्वास तुम पर बाबा आता शरण में जब कोई आपकी बाबा वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर हैं
शिरडी वाले साईं बाबा तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी हैं।
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं, क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं
साई बाबा सुविचार
तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता, अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा, जो तेरा हो नहीं सकता।
जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।
ॐ कहने से शांति मिलती है.. सांई कहने से शक्ती मिलती है.. राम कहने से दुखो का नाश होता है.. तो प्रेम से बोलो ओम सांई राम।
तुम बिन जीवन जहर हैं साईं, तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई,बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो।
साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं, शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैं दुनियाँ वाले क्या जाने, की मेरा मेरे साई से ये रिश्ता कितना पुराना हैं।
दुःख हो या फिर सुख हो, सांई जी को हमेशा याद करो, सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही फरियाद किया करो।
साईं के दर पर ना कोई अमीर ना कोई गरीब होता हैं, साईं के दरबार में आने वाला हर कोई बड़ा खुशनसीब होता हैं।
किस्मत में जो न लिखा हो वो भी मिल जाता हैं, साईं के आशीर्वाद से इस दुनिया में सब कुछ मिल जाता हैं
मेरे साँई का दरबार सबसे न्यारा है उसमें बाबा का दर्शन कितना प्यारा है सब कहते हैं के बाबा सिर्फ़ हमारा है, पर बाबा कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब पर वारा है।
इन्हे भी पढ़े :-
- bhagwan ki shayari
- bhagwan quotes in hindi for whatsapp
- Allah Shayari
- शुभ प्रभात भगवान बुधवार सुविचार
- Bhakti Status In Hindi
- Bholenath Shayari

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.