
1- जिंदगी में दर्द इतना भरा हुआ हैं की बाटने पर भी खत्म नहीं होगा।

2- क्या कहे अपने दिल का हाल, दर्द से तड़पता रहता हैं यह सुबह-शाम।

3- बड़ी शिद्दत से मैंने उसको चाहा, और बदले में उसने मुझे धोखा देना चाहा।

4- दोस्तों जिंदगी में चाहे हर एक गलती कर लेना, पर कभी भी किसी शक्श पर आंख बंद कर विश्वाश करने की गलती मत करना।

5- मैंने भी अपनी जिंदगी में बहुत बड़े ख्वाब देखे थे, पर जिम्मेदारियों के चलते मैंने उन्हें भूल जाना ही ठीक समझा।

6- जब से उसने मुझे अकेला छोड़ा हैं, तब से मैंने इश्क़ करना गुन्हा समझ लिया हैं।

7- महोब्बत से मेरा अब दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं, क्योंकि मेरे इस दिल को अब रोना बिलकुल पसंद नहीं।

8- तड़पता रहता हूँ रात-दिन उसकी यादो में, सोचता रहता हूँ आखिर क्या ही मिला मुझे उसे तहे दिल से चाहने से।

9- जो गलती मुझसे हुई हैं वो गलती तुम मत करना, याद रहे इश्क़ हमेशा सोच समझ कर करना।

10- जिंदगी मे बस तुझे ही पाने की ख्वाहिश थी, पर हमें क्या पता था की तू बेवफा निकलेगी।
11- खुद को मेरे दिल में छोड़ गये हो, तुम्हें तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता।
12- मुसीबत मे लोग बस सलाह ही देते हैं कोई मदद नहीं करता मेरे दोस्त।
13- मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी।
14- रात भर जलता रहा ये दिल उसकी याद में समझ नही आता दर्द प्यार करने से होता है या याद करने से।

15- सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है, जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा।
also read these posts:-
16- खुद से ज्यादा भरोसा अगर दूसरो पर करोगे तो अपनी जिंदगी मे बस गमो से मिलते रहोगे।
17- फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है, बस जिक्र करने का हक नही रहा।
18- जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं. करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं।
19- जमाना धीरे-धीरे बदल रहा हैं, लोगो के दिलो में प्यार से ज्यादा मतलब पूरा करने का ख्वाब पनप रहा हैं।

20- मै रोता रहा रात भर मगर फैसला ना कर सका, तू याद आ रही है, या मै याद कर रहा हूँ।
21- पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।
22- यूँ तो वजह बहूत हैं मेरे रूठ जाने की मगर इस ख्याल से चुप हूँ कि मनायेंगा अब कौन।
23- टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन, जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया।
24- खाली हाथों को कभी गौर से देखा है, किस तरह लोग लकीरो से निकल जाते है।

25- हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे, की लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए।
26- जिंदगी में इतने धोखे मिल रहे हैं की जिंदगी भी हमसे परेशान हो गयी हैं।
27- अब तो ऐसे लगने लगा हैं की खुदा ने हमारी तकदीर में महोब्बत करना जुर्म लिखा हैं।
28- खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे, और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है।
29- जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे.. ओ पागल, अपनी ज़िंदगी जी लेना, वैसे प्यार अच्छा करते हो।
30- मौत से तो दुनिया मरती हैं, आशिक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं।
also read these posts:-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing