50 Best Sad Love Quotes in Hindi

You are currently viewing 50 Best Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi with images

1- हमने तो उन्हें तहे दिल से चाहा था, लेकिन उन्होंने तो केवल हमें धोखा देने के लिए चाहा था।

Sad Love Quotes in Hindi

2- कसूर किसी का भी हो मगर आँसू हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है।

sad quotes in hindi about love

3- किसी से महोब्बत जरा सोच समझ कर करना साहब सच बता रहे हैं दिल टूटने पर बहुत दर्द होता हैं।

sad quotes about love and pain in hindi

4- माना मुझसे गलती हुई थी पर मैंने तुझसे उस गलती की माफ़ी भी तो मांगी थी।

sad quotes about love and pain in hindi
sad quotes about love and pain in hindi

5- ये दिल तेरी वजह से अब पूरी तरह टूट चुका है, अब किसी और से दिल लगाना इसके लिए बहुत मुश्किल हो चुका हैं।

heart touching sad love quotes in hindi
heart touching sad love quotes in hindi with images

6- जब से उन्होंने हमको धोखा दिया हैं, सच बता रहे हैं हमारा प्यार पर से विश्वाश उठ गया हैं।

heart touching sad love quotes in hindi

7- दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे, वही तोड़ कर जाएगा।

sad quotes in hindi about love
sad quotes in hindi about love with images

8- अच्छा चलता हूँ मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना।

heart touching sad love quotes in hindi

sad love quotes for him in hindi

9- कोशिश तो हमने उन्हें रोखने की लाख करी थी, पर सच बात तो यह थी उनका हमसे मन भर गया था।

sad quotes in hindi for love

10- ज़िंदा तो दिख रहे है पर अंदर से मर गये है, इस मरने की वजह मत पूछना यारो उसके दिल तोड़ने की वजह से हम गमो से भर गए हैं।

sad love quotes for her in hindi
sad love quotes for her in hindi

11- उसकी हर ख्वाहिश को हमने पूरा किया था और बदले में उन्होंने हमें केवल धोखा दिया था।

sad love quotes for her in hindi

12- अगर किसी के लिए अपने दिल में प्यार रखते हो तो जरूर जाहिर कर देना, सच कह रहे हैं वरना यह ख़ामोशी तुम्हे बहुत दर्द देगी।

sad quotes in hindi for love
Sad Love Quotes in Hindi with images

13- तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था, पर रुकते आखिर कैसे जब तू ही हमारा न था।

love quotes hindi sad

14- जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है तो दूरियों का एहसास ज़्यादा होने लगता है।

love quotes hindi sad

15- क्या बताये जनाब उनसे प्यार करना हमारी कितनी बड़ी भूल थी, हमसे दगाबाजी करना ही उनकी साजिश थी।

16- जब मै मर जाऊ तो मेरे रोने पर आँसू मत बहाना क्योंकि मुझे मौत से ज्यादा तेरे आसुओं का दुख होगा।

17- नसीब-नसीब की बात होती है कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है और कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है।

18- एक बात बोलू, दिल से प्यार करने वाले तो बहुत मिल जाते है लेकिन कदर करने वाले बहुत कम होते हैं।

19- इस दिल में ना जाने कितने दर्द छुपे हैं, दोबारा इश्क़ करने से अब हम बहुत डरते हैं।

best sad quotes in hindi

20- मेरी तो बस एक ही ख्वाहिश थी की तू हमेशा मेरे साथ रहे पर अफ़सोस वो ख्वाहिश केवल ख्वाहिश बनकर ही रह गयी।

इनको भी पढ़े:-

21- जिंदगी हसीन लगने लगी थी हमें, पर जबसे उनका साथ छूटा हैं तब से जिंदगी नर्क लगने लगी है हमें।

22- वो हमसे दूर होना चाहते थे और उन्होंने उसे मज़बूरी का नाम दे दिया।

23- यह दिल आज भी केवल तेरे नाम से धड़कता हैं, पर अफ़सोस उसे यह नहीं पता की वो एक धोकेबाज़ के लिए धड़क रहा हैं।

24- हमसे बे मतलब रूठना उनकी आदत बन गयी थी, पर हमें क्या पता था की हमसे पीछा छुड़वाने के लिए उन्होंने यह आदत पाल ली थी।

new sad quotes in hindi

25- अगर मेरे चले जाने से तुझे ख़ुशी होगी तो यह मुझे हँसी-ख़ुशी मंजूर हैं।

26- कोई फर्क नहीं पड़ता की तुमने किसे चाहा और कितना चाहा, हमें तो यह पता हैं की हमने केवल तुम्हे चाहा और हद से ज्यादा चाहा।

27- हमने तो उन्हें हर ख़ुशी से नवाज़ा था और उन्होंने तो हमें केवल दर्द से नवाजा था।

28- इस दिल को सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ जब इसे पता चला की उनका प्यार तो केवल दिखावा हैं।

29- रिश्ता तो हमने बखूबी निभाया था पर उन्होंने इसे तोड़ने में जरा भी वक्त नहीं लगाया था।

उदास status

30- दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके जिस से थी हमें महोब्बत उसे बता भी ना सके।

sad quotes about love and pain in hindi

31- उसे क्या फर्क पड़ता हैं मैं रहू या ना रहू, उसका मतलब तो अब पूरा हो चुका हैं।

32- कोई ठुकरा दे तो हस कर सह लेना, मोहब्बत में जबरदस्ती नहीं होती है।

33- खुदा से भी ज्यादा चाहा था मैंने उसे, और मुझे अकेला छोड़कर जाना अच्छा लगा उसे।

34- किसी के कहने पर कभी भी अपने प्यार पर शक मत करने लग जाना, हो सकता हैं मेरी तरह तुम भी अपना सच्चा प्यार खो बैठो।

उदास status
Sad Love Quotes in Hindi with images

35- मै तुझसे नहीं तेरे वक़्त से नाराज़ हूँ, जो तुझे कभी मेरे लिए मिला ही नहीं।

36- बड़ी शिद्दत से हमने उन्हें चाहा था, और बड़ी शिद्दत से ही उन्होंने हमारा दिल तोड़ा था।

37- वक्त बदलता हैं यह तो सुना था , पर वक्त के साथ-साथ प्यार भी बदल जाता हैं हमें यह ना पता था।

38- काश अगर वो हमें माफ़ कर देती तो आज हमें उस एक गलती की इतनी बड़ी सजा काटनी ना पड़ती।

39- कमी खलती हैं मुझे आज भी तेरी, आंखों से आँसू बह बहने लगते हैं जब याद आती हैं तेरी।

निराशा भरे स्टेटस
निराशा भरे स्टेटस

40- ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी, सब नसीब का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी।

इनको भी पढ़े:-

41- मोहब्बत वो चीज है, जो हस्ते हुए को भी रुला देती है।

42- तेरे ना होने से बस एक ही कमी हैं, मैं लाख बार भी मुस्कुराने की कोशिश कर लू पर चेहरे पर हसी आती नहीं हैं।

43- मेरे दोस्त किसी को इतना भी ना चाह लेना की उसे कभी भुला ही ना पाओ।

44- साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था, वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था।

निराशा भरे स्टेटस
Sad Love Quotes in Hindi with images

45- अब किसी को चाहने की चाह नहीं रखते हैं हम, क्योंकि जिसे भी चाहते हैं उसको फिर खुद से दूर ही पाते हैं हम।

46- ये मत सोचना की हम जुदा हो गये तेरी याद से, बस तेरी ख़ुशी की खातिर तुझसे बात करना छोड़ दिया हैं।

47- अगर time pass ही करना था तो पहले ही बता देती, कम से कम हम खुद को टूटने से तो बचा पाते।

48- प्यार थी तू मेरा इसलिए जाने दिया, वरना मुझसे दगाबाजी करने वालो को मैं जिन्दा नहीं छोड़ता।

49- तुझसे जुदा होने पर हमें बहुत दर्द हुआ, सच बता रहे हैं वो दर्द आज तक कम नहीं हुआ।

50- रो लेता हूँ आज भी मैं तेरी याद में, तड़पता रहता हूँ आज भी मैं तुझे बस एक बार देखने के लिए।

इनको भी पढ़े:-

Leave a Reply