59+ Sad Hurt Quotes in Hindi

You are currently viewing 59+ Sad Hurt Quotes in Hindi
Hurt Quotes in Hindi
Hurt Quotes in Hindi

1- दिन ना लगाए उसने ये दिन दिखाने में, ज़रा भी नहीं तरस खाया उसने दिल दुखाने में।

Hurt Quotes in Hindi

2- इतने कड़वे लफ्ज़ कहकर वो निकल गया की अब उसके आने की ख्वाहिश है उम्मीद नहीं।

love hurt quotes in hindi

3- तुझसे मोहोब्बत कर मैं इतना तो समझ गया हूँ की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है।

love hurt quotes in hindi
love hurt quotes in hindi

4- वाह क्या कहने तुम्हारे तुम भी क्या अंदाज़ रखते हो, पहले नज़र तक नहीं हटती थी हम से तुम्हारी अब तुम ही हमे नज़रअंदाज़ करते हो।

hurting quotes on relationship in hindi

5- सिर्फ दिल नहीं उसने मेरी उम्मीद, ख़्वाब और रिश्ता सब कुछ चूर-चूर कर दिया।

hurting quotes on relationship in hindi

6- नगरर-नगर घूमा पर कोई खबर नहीं मिली, उससे मोहोब्बत क्या मिलती हमे उनसे तो हमे कदर तक ना मिली।

ignorance hurts quotes in hindi

7- कभी ऐसा ख़्वाब में भी नहीं देखा था की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा।

hurt feelings quotes in hindi

8- हमने ही उनके लिए अपने उसूलों को गिरा दिया था अब उनका हमारा फायदा उठाना तो लाज़मी था।

hurt feelings quotes in hindi

9- वो मुझे जो जान कहा करता है अब दूसरी लड़कियों के संग घूमते वक़्त मुझे अनजानों की तरह मिलता है।

hurt quotes in hindi with images

10- तुम्हारे जाने के बाद भी प्यार मेरा तुम्हारे लिए कम नहीं हुआ, हमारी ज़िन्दगी बर्बाद हो गई और उन्हें गम तक नहीं हुआ।

sad hurt quotes in hindi

11- कोई तुम्हारे नखरे भी तभी तक उठाता है जब तक वो तुम्हारा फायदा ना उठा ले।

sad hurt quotes in hindi
sad hurt quotes in hindi

12- दुनिया में मैंने इज़्ज़त खो दी तुझे पाने के लिए अब ना इज़्ज़त लौटेगी ना तुम लौटोगे।

feeling hurt quotes in a relationship in hindi

13- ये जितने भी जो आज हमदर्द बनते हैं यही कल चलकर तुम्हे दर्द देते हैं।

hurt break up quotes in hindi

14- ये जो तुम्हारा हाथ पकड़े चल रहा है देख लेना कल वही तुम्हारा हाथ छोड़कर तुम्हारे आगे अपने हाथ जोड़ लेगा।

life hurts quotes in hindi

15- अक्सर तुम्हे जो प्यार करते हैं वही पीठ पर वार करते हैं।

16- वो इंसान जिसका मैंने किसी भी मुसीबत में साथ नहीं छोड़ा आज उसी इंसान ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा।

17- मदद कर दिया करो अगर इतनी बुरी हालत लगती है, मुझ पर तरस खाने वालों की पहले से ही कोई कमी नहीं है।

18- मुझे आज तक समझ नहीं आई ये बात जब लोगों को दूर ही जाना होता है तो आखिर नज़दीक ही क्यों आते है।

19- इस मोहोब्बत की अदालत में हमेशा बेगुनाह ही सजा का हक़दार होता है।

hurt feelings quotes in hindi

20- दिल को तेरे नाम कर गलती कर दी मैंने अब ये मेरी सुनता ही नहीं।

read these quotes:-

21- हमारी उम्मीद तो हर दफा टूट जाती है ना जाने ये दुनिया कैसे उम्मीद पर कायम हो रखी है।

22- तंग आ गए है इस ज़िन्दगी से हम ना जीने दे रही है और ना मरने दे रही है।

23- सीख लिया हमने इतना तो ज़माने से दिल कितना भी कहे पर इनसे उम्मीद मत करना।

24- नहीं पसंद मुझे झूठे सवेरों की चकाचोंध मुझे अब अँधेरे में रहने की आदत हो गई है।

love hurt quotes in hindi language

25- रिश्ता ज़्यादा दिनों तक ना चल सका क्यूंकि हमारे लिए वो ज़रूरी थे और हम उनके लिए मजबूरी थे।

26- अकेले में रोना सही रहता है भीड़ में आंसुओं पर हसने वाले बहुत होते हैं।

27- वैद को भी जख्म दिखाने से डरता हूँ मैं ऐसा लगता है कहीं वो भी मरहम के नाम पर ज़ख्मों पर नमक ना छिड़क दे।

28- दर्द जब क़िस्मत में लिखा है खुदा ने तो ये ज़ालिम ज़माने को क्या दोष दें।

29- बेकार होता है खूबसूरत ख़्वाब सजा लेना इस बेकार ज़िन्दगी में वो कभी सच होते ही नहीं है।

love pain quotes in hindi
painful Hurt Quotes in Hindi

30- क्या हाल है? ये बस एक सवाल नहीं औकाद पूछने का एक जरिया है।

31- डर इंसान को कायर बना देता है और दर्द इंसान को शायर बना देता है।

32- ऐ खुदा मेरी ख़ुशी में हंसने का मौका सब को मिले पर मेरे दुःख में रोने का हक़ किसी को ना मिले।

33- हर आदमी से दिल को डर लगता है जब किसी एक चाहने वाले से भी उसे दुःख मिलता है।

34- जब मेरी रूह कहीं दर बदर होगी तब जाके इन्हे मेरी क़दर होगी।

heart touching painful quotes in hindi

35- दिल ने मन ही मन तुम्हे हमसफ़र मान लिया था, बेचारे को नहीं पता था बस तुम चार क़दम चल कर साथ छोड़ दोगे।

36- जब गुज़रा आशिक़ों की गली से तो जाना मैं अकेला नहीं जो इस दर्द से गुज़र रहा हूँ।

37- इतना तो समझदार हो गया हूँ मैं की चाहे बाज़ी कितनी भी बड़ी हो जाए सौदे में मैं अपना दिल नहीं लगाऊंगा।

38- ये मोहोब्बत वाकई नकारा है बहुत ना जीने देती है और ना मरने देती है।

39- रिश्ते दर्द के मेरे साथ कुछ ऐसे हो गए हैं की ना अब ये बयां हो पाता है ना जुदा हो पाता है।

40- किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।

read these quotes:-

41- जो अपना दर्द छुपा लिया करते हैं, अक्सर उनका दिल लोग दुखा दिया करते हैं।

42- नहीं खुश होना मुझे मैं उदास सही हूँ, बकवास कहते है मुझे तो कहने दो मैं किसी का ख़ास नहीं हूँ।

43- अंदर से दुखी हूँ पर बहार निकलता हूँ मैं एक हंसी पहन के, बहार से आज़ाद हूँ पर अंदर मैं कैद हूँ अपने ज़ेहन में।

44- दिल के दर्द छुपा कर हँसता रहता हूँ, दर्द ये कैसा तक़दीर बन गया है मेरी इससे जुदा होने को मैं तरसता रहता हूँ।

heart touching painful quotes in hindi
Hurt Quotes in Hindi

45- काफी गुरूर था मुझे अपने अंगार मिज़ाज पर आज उसी मिज़ाज की वजह से जल रहा हूँ।

46- जब से मेरी किसी से बात नहीं बनती मैं कलम के संग बैठकर ही अपनी बातें बनाता हूँ।

47- चला गया वो जो मेरा अपना था, आज उसका नामो-निशाँ नहीं जैसे वो बस एक ख़्वाब था एक सपना था।

48- एक अजीब सा बोझ अपनों का आज है मुझ पर, कुछ नाराज़ है मुझ पर तो कुछ को नाज़ है मुझ पर।

49- मनाने में मंज़र लोग लाख बिता देते हैं दिल दुखाने में दिन कोई एक नहीं लगता।

50- इतनी हिम्मत नहीं की हाल ऐ -दिल सबको सुना सकूं अपना जिसके लिए उदास हूँ बस वो सुन ले तो काफी है।

deep hurt quotes in Hindi

51- जरुरत से ज्यादा भरोशा करने लगे थे उन पर हम, धोका देना तो बनता था उनका।

52- अगर हमसे प्यार होता उन्हें तो यूह हमें अकेला छोड़कर ना जाते वो।

53- तकलीफो में अपनी राते बिता रहे है, उनके जाने के बाद एक पल भी हम चैन से सो नहीं पाए है।

54- ये दिल उस वक़्त बहुत रोया, जिस वक्त उन्होंने हमसे दूर जाने का जिक्र छेड़ा।

55- पता नहीं उनकी क्या नाराज़गी थी मुझसे, बिना बताये बहुत दूर हो गयी हैं वो मुझसे।

56- इस वक़्त ने मुझे ना जाने कैसे-कैसे दिन दिखाए है, मेरे अपनों में ही छिपे प्रायो के चेहरे दिखाए है।

57- दर्द इतने हैं की बता नहीं सकते, इस जन्म में हम उन्हें समझा नहीं सकते।

58- उन्होंने बड़ी बेरहमी से हमें धोका दिया, हमारे दिल को चूर-चूर कर दिया।

59- इस दिल को तब सबसे ज्यादा दर्द होता हैं, जब इसे कोई अपना ही दुखाता है।

60- इन तन्हाइयों से दोस्ती कर ली हैं मैंने, तेरी यादो में कई आंसू बहाये हैं मैंने।

Leave a Reply