
1- दिन ना लगाए उसने ये दिन दिखाने में, ज़रा भी नहीं तरस खाया उसने दिल दुखाने में।

2- इतने कड़वे लफ्ज़ कहकर वो निकल गया की अब उसके आने की ख्वाहिश है उम्मीद नहीं।

3- तुझसे मोहोब्बत कर मैं इतना तो समझ गया हूँ की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है।

4- वाह क्या कहने तुम्हारे तुम भी क्या अंदाज़ रखते हो, पहले नज़र तक नहीं हटती थी हम से तुम्हारी अब तुम ही हमे नज़रअंदाज़ करते हो।

5- सिर्फ दिल नहीं उसने मेरी उम्मीद, ख़्वाब और रिश्ता सब कुछ चूर-चूर कर दिया।

6- नगरर-नगर घूमा पर कोई खबर नहीं मिली, उससे मोहोब्बत क्या मिलती हमे उनसे तो हमे कदर तक ना मिली।

7- कभी ऐसा ख़्वाब में भी नहीं देखा था की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा।

8- हमने ही उनके लिए अपने उसूलों को गिरा दिया था अब उनका हमारा फायदा उठाना तो लाज़मी था।

9- वो मुझे जो जान कहा करता है अब दूसरी लड़कियों के संग घूमते वक़्त मुझे अनजानों की तरह मिलता है।

10- तुम्हारे जाने के बाद भी प्यार मेरा तुम्हारे लिए कम नहीं हुआ, हमारी ज़िन्दगी बर्बाद हो गई और उन्हें गम तक नहीं हुआ।

11- कोई तुम्हारे नखरे भी तभी तक उठाता है जब तक वो तुम्हारा फायदा ना उठा ले।

12- दुनिया में मैंने इज़्ज़त खो दी तुझे पाने के लिए अब ना इज़्ज़त लौटेगी ना तुम लौटोगे।

13- ये जितने भी जो आज हमदर्द बनते हैं यही कल चलकर तुम्हे दर्द देते हैं।

14- ये जो तुम्हारा हाथ पकड़े चल रहा है देख लेना कल वही तुम्हारा हाथ छोड़कर तुम्हारे आगे अपने हाथ जोड़ लेगा।

15- अक्सर तुम्हे जो प्यार करते हैं वही पीठ पर वार करते हैं।
16- वो इंसान जिसका मैंने किसी भी मुसीबत में साथ नहीं छोड़ा आज उसी इंसान ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा।
17- मदद कर दिया करो अगर इतनी बुरी हालत लगती है, मुझ पर तरस खाने वालों की पहले से ही कोई कमी नहीं है।
18- मुझे आज तक समझ नहीं आई ये बात जब लोगों को दूर ही जाना होता है तो आखिर नज़दीक ही क्यों आते है।
19- इस मोहोब्बत की अदालत में हमेशा बेगुनाह ही सजा का हक़दार होता है।

20- दिल को तेरे नाम कर गलती कर दी मैंने अब ये मेरी सुनता ही नहीं।
read these quotes:-
21- हमारी उम्मीद तो हर दफा टूट जाती है ना जाने ये दुनिया कैसे उम्मीद पर कायम हो रखी है।
22- तंग आ गए है इस ज़िन्दगी से हम ना जीने दे रही है और ना मरने दे रही है।
23- सीख लिया हमने इतना तो ज़माने से दिल कितना भी कहे पर इनसे उम्मीद मत करना।
24- नहीं पसंद मुझे झूठे सवेरों की चकाचोंध मुझे अब अँधेरे में रहने की आदत हो गई है।

25- रिश्ता ज़्यादा दिनों तक ना चल सका क्यूंकि हमारे लिए वो ज़रूरी थे और हम उनके लिए मजबूरी थे।
26- अकेले में रोना सही रहता है भीड़ में आंसुओं पर हसने वाले बहुत होते हैं।
27- वैद को भी जख्म दिखाने से डरता हूँ मैं ऐसा लगता है कहीं वो भी मरहम के नाम पर ज़ख्मों पर नमक ना छिड़क दे।
28- दर्द जब क़िस्मत में लिखा है खुदा ने तो ये ज़ालिम ज़माने को क्या दोष दें।
29- बेकार होता है खूबसूरत ख़्वाब सजा लेना इस बेकार ज़िन्दगी में वो कभी सच होते ही नहीं है।

30- क्या हाल है? ये बस एक सवाल नहीं औकाद पूछने का एक जरिया है।
31- डर इंसान को कायर बना देता है और दर्द इंसान को शायर बना देता है।
32- ऐ खुदा मेरी ख़ुशी में हंसने का मौका सब को मिले पर मेरे दुःख में रोने का हक़ किसी को ना मिले।
33- हर आदमी से दिल को डर लगता है जब किसी एक चाहने वाले से भी उसे दुःख मिलता है।
34- जब मेरी रूह कहीं दर बदर होगी तब जाके इन्हे मेरी क़दर होगी।

35- दिल ने मन ही मन तुम्हे हमसफ़र मान लिया था, बेचारे को नहीं पता था बस तुम चार क़दम चल कर साथ छोड़ दोगे।
36- जब गुज़रा आशिक़ों की गली से तो जाना मैं अकेला नहीं जो इस दर्द से गुज़र रहा हूँ।
37- इतना तो समझदार हो गया हूँ मैं की चाहे बाज़ी कितनी भी बड़ी हो जाए सौदे में मैं अपना दिल नहीं लगाऊंगा।
38- ये मोहोब्बत वाकई नकारा है बहुत ना जीने देती है और ना मरने देती है।
39- रिश्ते दर्द के मेरे साथ कुछ ऐसे हो गए हैं की ना अब ये बयां हो पाता है ना जुदा हो पाता है।
40- किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।
read these quotes:-
- emotional status in hindi for whatsapp
- 100+ heart touching sad status
- one sided love quotes
- Sad Raat Shayari
41- जो अपना दर्द छुपा लिया करते हैं, अक्सर उनका दिल लोग दुखा दिया करते हैं।
42- नहीं खुश होना मुझे मैं उदास सही हूँ, बकवास कहते है मुझे तो कहने दो मैं किसी का ख़ास नहीं हूँ।
43- अंदर से दुखी हूँ पर बहार निकलता हूँ मैं एक हंसी पहन के, बहार से आज़ाद हूँ पर अंदर मैं कैद हूँ अपने ज़ेहन में।
44- दिल के दर्द छुपा कर हँसता रहता हूँ, दर्द ये कैसा तक़दीर बन गया है मेरी इससे जुदा होने को मैं तरसता रहता हूँ।

45- काफी गुरूर था मुझे अपने अंगार मिज़ाज पर आज उसी मिज़ाज की वजह से जल रहा हूँ।
46- जब से मेरी किसी से बात नहीं बनती मैं कलम के संग बैठकर ही अपनी बातें बनाता हूँ।
47- चला गया वो जो मेरा अपना था, आज उसका नामो-निशाँ नहीं जैसे वो बस एक ख़्वाब था एक सपना था।
48- एक अजीब सा बोझ अपनों का आज है मुझ पर, कुछ नाराज़ है मुझ पर तो कुछ को नाज़ है मुझ पर।
49- मनाने में मंज़र लोग लाख बिता देते हैं दिल दुखाने में दिन कोई एक नहीं लगता।
50- इतनी हिम्मत नहीं की हाल ऐ -दिल सबको सुना सकूं अपना जिसके लिए उदास हूँ बस वो सुन ले तो काफी है।
deep hurt quotes in Hindi
51- जरुरत से ज्यादा भरोशा करने लगे थे उन पर हम, धोका देना तो बनता था उनका।
52- अगर हमसे प्यार होता उन्हें तो यूह हमें अकेला छोड़कर ना जाते वो।
53- तकलीफो में अपनी राते बिता रहे है, उनके जाने के बाद एक पल भी हम चैन से सो नहीं पाए है।
54- ये दिल उस वक़्त बहुत रोया, जिस वक्त उन्होंने हमसे दूर जाने का जिक्र छेड़ा।
55- पता नहीं उनकी क्या नाराज़गी थी मुझसे, बिना बताये बहुत दूर हो गयी हैं वो मुझसे।
56- इस वक़्त ने मुझे ना जाने कैसे-कैसे दिन दिखाए है, मेरे अपनों में ही छिपे प्रायो के चेहरे दिखाए है।
57- दर्द इतने हैं की बता नहीं सकते, इस जन्म में हम उन्हें समझा नहीं सकते।
58- उन्होंने बड़ी बेरहमी से हमें धोका दिया, हमारे दिल को चूर-चूर कर दिया।
59- इस दिल को तब सबसे ज्यादा दर्द होता हैं, जब इसे कोई अपना ही दुखाता है।
60- इन तन्हाइयों से दोस्ती कर ली हैं मैंने, तेरी यादो में कई आंसू बहाये हैं मैंने।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing