
1- तहे दिल से चाहा था मैंने उसे, लेकिन मेरा दिल तोड़ने में जरा भी समय नहीं लगाया उसने।

2- एक ख़िताब तो उन्हें भी मिलना चाहिए, जो दिल तोड़ने में सबसे ज्यादा माहिर हैं।

3- अब हम उन्हें याद नहीं किया करते क्योंकि उन्हें याद करने पर हमसे ज्यादा इस दिल को तकलीफ होती हैं।

4- यह दिल भी कितना नादान हैं, आज भी उसे चाहता हैं जिसने हर वक़्त बस इसे दर्द ही दिया हैं।

5- इश्क़ करना अब हमने छोड़ दिया हैं, क्योंकि उन्होंने हमें इश्क़ पर विश्वाश ना करना सीखा दिया है।

6- ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं, बदले-बदले से तो आप हैं जनाब जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।

7- बहुत उदास है कोई तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी बहाने से तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।

8- जिंदगी में अब बस गम ही रह गए हैं जब से हम एक दूसरे से अलग हो गए है।

9- दिल तोड़ना उन्हें बखूभी आता हैं, क्योंकि हमसे पहले उन्होंने कई दिल दिल तोड़ रखे हैं।

10- इस दिल को सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ, जब उन्होंने हमसे कहा की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या हैं।

11- बेपन्हा महोब्बत भी हमने उनसे की थी, जिन्होंने हमारा विश्वाश और दिल तोड़ने में जरा भी देर नहीं की थी।

12- कल मैंने अपने सारे गम कमरे की दीवारों पर लिख डाले बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही।

13- जख्म उन्होंने हमें इतने दिए की आजतक वो जख्म भर ही नहीं पाए।

14- बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है, एक सही से बोल नही पाता है और एक सही से समझ नही पाता है।

15- अजीब कश्मकश है इस जालिम जिंदगी की रोने को सिरहाना भी था, और चुप कराने वाला भी पर इस बार वो खुद ही रुला गया।
इन्हे भी पढ़े :-
16- शायद हमारी सच्ची महोब्बत उनको पसंद नहीं थी इसलिए दिल तोड़ने में जरा भी समय नहीं लगाया उन्होंने।
17- हमें नहीं चाहिए किसी की हमदर्दी, इस दिल को अब खुद संभलना आ गया हैं।
18- बहुत शौख था दूसरो को खुश रखने का, होश तब आया जब खुद को अकेला पाया।
19- जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं, अक्सर उन्हीं के दिल टूटते हैं।

20- कभी-कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है बस हार जाता है कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।
Broken Heart Sad Status in Hindi
21- किसी पर इतना भी भरोसा करने मत लग जाना की वो तुम्हारा दिल कभी भी तोड़कर चले जाये।
22- मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।
23- हमको छोड़कर जाने की उन्होंने वजह तक नहीं बताई, शायद हमसे उनका मन भर गया था इसलिए वो वजह नहीं बता पाए।
24- ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ, बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था।

25- ये दिल अब किसी से दिल लगाना नहीं चाहता, क्योंकि अब ये खुद फिर से गम में रहना नहीं चाहता।
26- ना जाने इस दिल को अब क्या हो गया हैं, किसी से प्यार करना इसके लिए गुनाह हो गया हैं।
27- मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती।
28- जिंदगी भी अब हमें जीने नहीं देती जब से उन्होंने हमारा दिल तोड़ा हैं।
29- जहाँ-जहाँ खबर पहुँची हर एक ने एक ही सवाल किया, तुम्हें कैसे महोब्बत हो गयी तुम तो समझदार थे।

30- तुझे खुद से भी ज्यादा चाहना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।
इन्हे भी पढ़े :-
31- जिंदगी में सच्ची महोब्बत बस होती हैं, मिलती कभी नहीं हैं।
32- हमने तुम्हारे लिए दुनिया भुला दी, और बदले में तुमने हमें ही भुला दिया।
33- छोड़ दिया हैं हमने लोगो के पीछे चलना, जिससे जितनी महोब्बत की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा हमें।
34- हमसे इश्क़ करना उनकी एक साजिश थी, अगर हमें यह पहले पता होता तो यह दिल आज यूह टूटा हुआ ना होता।

35- तेरा और मेरा बस इतना ही किस्सा हैं, तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा हैं।
36- तुम से बिछड़ के फर्क बस इतना हुआ, तेरा कुछ गया नही और मेरा कुछ रहा नही।
37- हर दिन बस अब यही सोचते रहते है की आखिर उनसे महोब्बत कर के हमने दुःख के अलावा और क्या हासिल क्या।
38- बहुत खूबसूरत है ना वहम ये मेरा कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो।
39- महोब्बत छोड़कर हर एक जुर्म कर लेना, वरना तुम भी हमारी तरह मुसाफिर बन जाओगे तनहा रातो के।
40- उन्होंने अपने रंग कुछ इस कदर बदलें की उनके आगे तो गिरगिट भी ना टिक पाए।
इन्हे भी पढ़े :-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.