
1- मोहोब्बत की मेरी कुछ ऐसी सूरत थी, मैं मोहोब्बत का भूखा था और उसे बस चंद पैसों की ज़रुरत थी।

2- आसान था उसके लिए मुझे छोड़ कर जाना, मेरा उसका मुँह देखने के लिए तड़पना और उसका मुँह मोड़ कर जाना।

3- दिल तोड़ना ही था तो लगाया ही क्यों, मुझे तन्हाई की नींद ही सुलाना था तो फिर आखिर जगाया ही क्यों।

4- दिल देने आए थे दिलासा दे कर चले गए, वो वफ़ा करने आए और खफा कर के चले गए।

5- कमी इलाज़ में नहीं दवा में निकली, कमी मेरी वफ़ा में नहीं उस बेवफा में निकली।
heart touching breakup Shayari

6- प्यास मोहोब्बत की तेरे जाने के बाद आंसुओं से बुझा रहा हूँ, सब ठीक हो जाएगा ये कह कर दिल को समझा बुझा रहा हूँ।

7- मुझे ढूंढ लेती है रोज़ एक नए बहाने से तेरी याद वाकिफ हो गई है मेरे हर एक ठिकाने से।

8- वादा दोनों ने किया था साथ निभाने का, उसने इंकार कर दिया वादा निभाने से जब सही वक़्त आया प्यार दिखने का।

9- तू तो लौटती नहीं तेरी यादें लौट लौट कर आती है, पहले से इस जख्मी पड़े दिल में थोड़ी और चोट कर जाती है।

10- झूठे वो वादे, झूठी वो कस्मे, सारी दुनिया को छोड़ आखिर तूने क्यों किये सिर्फ हमसे।
11- वो तो चले गए बस पीछे उनकी याद रह गई, गए तो गए एक बार मूड कर भी नहीं देखा दिल में बस ये फ़रियाद रह गई।
12- हम बेसहारा थे पर वो बेसहारा ना था, हम उसके थे पर वो हमारा ना था।
13- इस मोहोब्बत के मैदान में चाहत के योद्धा बड़े उतरे, पर काफी कम ही थे जो कम्बख्त इस कसौटी पर खरे उतरे।
14- हमने बड़े-बड़े आशिकों से सुना है साहब, इश्क़ इस दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह है साहब।

15- वैसे तो मेरा तुझे छोड़ कर जाने का इरादा नहीं था, फिर भी छोड़ दिया क्यूंकि तू अपने पास मुझे रुकने नहीं देना चाहता था।
इन को भी जरूर पढ़े :-
breakup Shayari in two lines in Hindi
16- दिल मेरा चकनाचूर हो गया, तेरी मोहोब्बत में मैं बदनाम ही सही पर मशहूर हो गया।
17- मोहोब्बत रास्ता गलत नहीं था बस मैं गलत हमसफ़र के संग इस सफर पर निकला था।
18- जिन्हे हर दिन देखना चाहते थे उन्होंने हमे ये दिन दिखा दिया, कभी भूल से भी मोहोब्बत मत करना ज़िन्दगी का ये फलसफा सीखा दिया।
19- निभाने वाला आपकी लाख गलतियां भी माफ़ कर देता है और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ देता है।

20- दिखूंगा नहीं अगर देखना भी चाहोगे, याद आऊंगा हर उस जगह जहाँ तुम जाओगे।
21- जान लेते जो मतलब पूरा होते ही तुम हमसे दूर हो जाओगे तो यकीन मानों हम तुम्हारे इतना क़रीब नहीं आते।
22- अब जो मेरे नहीं हो सके हो तो ऐसा कर दो, मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो।
23- आँखें भीग जाती है रोज़ रात आंसुओं से की काश मोहोब्बत नापी जा सकती तराजुओं से।
24- तुझे अपनी जान क्या बना लिए मरने की नौबत आ गई, तुझसे नफरत करने की राह पर निकल ही रहा था की बीच में मोहोब्बत आ गई।

25- ना जाने किस मनहूस घड़ी में तुझे पाने की हसरत हो गई, मुझे तुझसे क्या प्यार हुआ मुझे तो खुद से ही नफरत हो गई।
इन को भी जरूर पढ़े :-
breakup Shayari Status For Whatsapp and Fb
26- कैद हूँ इलज़ाम-ऐ-मोहोब्बत मैं अंदर अपने ज़ेहन के, निकलता हूँ घर से बहार मैं अब झूठी हंसी पहन के।
27- हस्ते हो सुनकर मेरी दर्द भरी दास्ताँ को, जाओ खुदा करे की तुम्हे भी इश्क़ हो जाए।
28- वो हमे तक भूल गए और एक हम है जिन्हे उनकी हर एक याद तक याद आती है।
29- बस मोहोब्बत मांगी थी उनसे और बदले में उन्हें सब कुछ दिया, पर ना जाने क्या कमी रह गई हमारी मोहोब्बत में की बदले में उन्होंने हमसे ये बेवफाई का बदला लिया।

30- तुझे खुदा मान कर तुझ पर खुदा से ज्यादा भरोसा किया हमने, अब ये जो किया तो सोचते हैं आखिर ये क्या किया हमने।
31- ये इश्क़ मेरा तुम्हे पाना चाहता है, और एक तेरा इश्क़ है जो हमारे क़रीब आते ही हमसे दूर जाना चाहता है।
32- खता हमारी सिर्फ इतनी थी की हमारी मोहोब्बत सच्ची थी पर हम जिसे चाहते थे वो झूठी थी।
33- ये हकीकत है की तू चाहत थी मेरी पर ये हकीकत है की तू चाहत के लायक ना थी मेरी।
34 – दिल्लगी आपसे भरी पड़ी है, ऐसी चोट दिल पर लगी है जैसे मानों कोई दिल की बीमारी लगी है।

35- वो बेवकूफ है जो धोका खाने के बाद भी इश्क़ करने की सलाह देते हैं, पहले खुद जलते हैं इस आग में फिर दूसरों को भी इसमें जला देते हैं।
इन को भी जरूर पढ़े :-
36- खो दिया उन्हें जिन्हे खोना नहीं चाहते थे, उन्हें अलविदा कहते वक़्त निकल आए आंसू खुदा कसम हम रोना नहीं चाहते थे।
37- अगर मेरे अश्क़ों से तुम्हारे दिल की आग को ठंडक मिलती है तो चलो वादा रहा जब तक ये सांसें चलेगी तब तक ये आंसूं भी नहीं रुकेंगे।
38- हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया।
39- तुझसे धोके खा कर मेरी मोहोब्बत की भूख तो मिट गई, उम्मीद करता हूँ मेरे खून के अश्क़ों से तेरी प्यास भी बुझ जाएगी।

40- अगर मेरी ख़ुदकुशी में ही तेरी ख़ुशी है तो तेरी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है।
41- शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को, कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को।
42-हमारी कदर उन्हें उस दिन होगी, जिस दिन इश्क़ में हम जैसी हालत उनकी होगी।
43- रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
44- ठीक है बदल जाओ तुम लेकिन ये याद रखना अगर हम बदल गए तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे।
45- तुझे दिल से चाहने का नतीजा ये हुआ की हमें तुम से ज्यादा खुद से नफरत हो गई।
इन को भी जरूर पढ़े :-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.