50 Sad Bewafa Shayari in Hindi – (बेवफाई पर शायरी)

You are currently viewing 50 Sad Bewafa Shayari in Hindi – (बेवफाई पर शायरी)
Bewafa Shayari
Bewafa Shayari

1- वो घाव खंजर नहीं कर पाता जो जुबां कर जाती है, वो असर दवा नहीं कर पाती जो दुआ कर जाती है।

shayari bewafa

2- सनम ने जख्म सारे बदन पर दिए फिर भी पूछता है मुझसे कुछ हुआ तो नहीं।

Bewafa Shayari in hindi
Bewafa Shayari in hindi

3- इतिहास गवाह है इश्क़ में एक सच्चा तो एक बेवफा रहा है।

bewafa shayari in hindi for love
bewafa shayari in hindi for love

4- आसान तो नहीं होगा तुझे भुला देना पर शायद ज़रूरी हैं तुझे भुला देना।

bewafai ki shayari

5- रिश्ते तोड़ने की भी कोई वजह होनी चाहिए, जो खामखा तोड़े उसे सजा होनी चाहिए।

bewafa sad shayari

bewafa sad shayari
bewafa sad shayari

6- ना सजा मिलती है ना गवाही होती है, इसलिए हर शक़्स के साथ यहाँ खुले-आम गुनाह-ऐ-बेवफाई होती है।

शायरी बेवफा

7- ना जाने ये ज़िन्दगी मेरी मुझसे कैसी खफा थी, मुझे उससे वफ़ा थी जो बेवफा थी।

bewafa wali shayari

8- अगर बेवफाई गुनाह होती तो आज आधा जहाँ गिरफ्तार हो जाता।

new bewafa shayari

9- वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली, इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।

bewafa shayari in hindi for girlfriend
bewafa shayari in hindi for girlfriend

10- ज़माना ऐसा है की जो बाघ में फूल लगाए वही फूल तोड़ते है, जो साथ निभाने का वादा करते है वही सबसे पहले साथ छोड़ते है।

11- वादा उम्र भर का था और साथ चार पल का था, वो वादा झूठा था या शायद प्यार ही असल ना था।

12- क्यों मिली मुझे ये जुदाई की सजा, हर अश्क़ आँखों से बहता पूछता है मुझसे तेरी बेवफाई की वजह।

13- तकलीफ ज्यादा तो होनी थी बेवफाई का गुनाह उसने किया था और सजा मैं भुगत रहा हूँ।

14- हवस की तलाश में इश्क़ की मौत हुई, इश्क़ के बेगुनाह होने के बावजूद भी इश्क़ ही बदनाम हुआ इश्क़ को ही सजा हुई।

bewafa log shayari

15- वो जो खुद वफ़ा निभा ना सके हमसे रिश्ता तोड़ने की वजह हमारी बेवफाई बताते हैं।

16- इश्क़ वो अदालत है साहब जहाँ गुन्हेगार बा-इज़्ज़त हो जाते हैं और मासूम बेइज़्ज़त हो जाते हैं।

17- दिल देने आए थे दिलासा दे कर चले गए, वो वफ़ा करने आए और खफा कर के चले गए।

18- मुझे ढूंढ लेती है रोज़ एक नए बहाने से तेरी याद वाकिफ हो गई है मेरे हर एक ठिकाने से।

19- झूठे वो वादे झूठी वो कसमें, सारी दुनिया को छोड़ आखिर तूने किया क्यों सिर्फ मुझसे।

bewafa girl shayari

20- अगर बेवफाई ही करनी थी तो मुझसे क्यों तलाशा कोई खुद सा ही ढूंढ लेते।

इन्हे भी पढ़े :-

bewafai shayari

21- इश्क़ में इतनी नाकामी मिली मुझे पर मेरे इश्क़ में ना एक कमी मिली मुझे।

22- किरदार बेवफाई का तूने दिखा ही दिया, इश्क़ कुछ नहीं बस मतलब पूरा करने का जरिया है सनम ये तजुर्बा भी तूने मुझे सीखा ही दिया।

23- वो बेवकूफ है जो धोका खाने के बाद भी इश्क़ करने की सलाह देते हैं, पहले खुद जलते हैं इस आग में फिर दूसरों को भी इसमें जला देते हैं।

24- हर बेवफा में एक खासियत ज़रूर होती है उनका हर वादा सच लगता है और उनकी हर गलती झूठ।

25- तुम मौसम तो नहीं थे जो बदल गए, तुम सिक्के तो नहीं थे जो पलट गए ।

26- मुझे छोड़ने की वजह तो देते, मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हज़ार थे तेरे पास बता तो देते।

27- मत कहना मुझे फिर से वफ़ा करने को बड़ी मुश्किल से समेटा है टूटे दिल के टुकड़ों को मैंने।

28- साथ जीने का वादा जिसने मुझसे किया था आज वही वजह बन चुके है हमारी ख़ुदकुशी के।

29- पछताओगे तुम भी हमसे बेवफाई कर याद रखना अच्छी चीज़ें और अच्छे लोग बार-बार नहीं मिलते।

30- आंसू मेरे तेरी बेवफाई के सबूत हैं, हर वादा हर कसम तेरी दी हुई झूठ है।

Jaa bewafa jaa shayari

31- मुझे इंतज़ार है ज़िन्दगी के आखिर पन्ने का, सुना है आखिर में सब ठीक हो जाता है।

32- अक्सर जिनसे मोहोब्बत बेइन्तेहाँ होती है वो बेवफा ही होते हैं।

33- वो जो मुझे हमेशा बुरा बताते हैं वो जानते नहीं मैं हमेशा से बुरा नहीं था।

34- बहार से शांत दिखने के लिए सभी को अंदर ही अंदर लड़ना पड़ता है खुद से।

35- नींदें फरार है आँखों से मेरी, काफी दिन हो गए आज उसे देखे हुए।

36- तुझे चाहकर गलती करदी मैंने, आज़माना चाहिए था पहले जल्दी करदी मैंने।

37- तुझ पर यक़ीन क्या कर बैठा मैं, मेरा तो खुद पर से भरोसा उठ गया

38- अब भला क्या कहा जाए ज़िम्मेदारी के दबाव का, अब चुप रहने लगा है वो शख्स जो पहले हाज़िर जवाब था।

39- बोलती बंद नहीं हुई मेरी अब बस बोलना बंद कर दिया है मैंने।

40- क़र्ज़ नहीं सिर्फ वक़्त मांग रहा हूँ मैं, सनम तुम ऐसे मुँह मत बनाया करो।

41- खनजर का काम मुँह ज़ुबानी से कर लेते हो, इतने मुश्किल काम बड़ी आसानी से कर लेते हो।

42- ज़िन्दगी हवालात बन गई है मेरी, मैं अब इससे बहार निकलना चाहता हूँ।

43- ये जो दिल का मर्ज़ हुआ है इसकी दवा क्या है, मुझे ये तो बता ज़िन्दगी मेरी खता क्या है।

44- तेरी चोट का दर्द भी मुझे हो, जो तू मांगे उधार किसी से तो क़र्ज़ भी मुझे हो।

45- पता नहीं लगता दर्द कब नज्म में बदल जाती है, पता नहीं लगता खरोच कब झख्म में बदल जाती है।

46- खता कर के भी खुद ही नाराज़ होना, ये तेरी कौन सी अदा है सनम।

47- कभी मेरी तरह सोच कभी मेरी तरफ तो देख, कभी अपने दर्द भुला कर मेरे जखम तो देख।

48-कभी पुछा नहीं तूने इसीलिए कभी बताया नहीं मैंने, मोहोब्बत बेइन्तेहाँ की मैंने बस जताया नहीं मैंने।

49- तू नाशुक्र है मुझे इस बात का भी शुक्र है, तेरी बद्दुआओं में ही सही आखिर कहीं तो मेरा ज़िकर है।

50- बस चुप हूँ नाराज़ नहीं हूँ मैं, नाउम्मीद हूँ बस उदास नहीं हूँ मैं।

Leave a Reply