
1- आज भी हमारे चर्चे इस दुनिया में होते है, हमसे उलझने वालो को हम आज भी मौत के घाट उतारते है।

2- बेटा king हैं हम बड़ी शान से जिंदगी जीते है, तुझ जैसे लोगो को हम अपने जूते की नौक पर रखते है।

3- जा बुला ले जितने बन्दे बुलाने हैं तुझे, पर इतना याद रखियो शेर अकेला ही काफी होता है गीदड़ो को हराने के लिए।

4- बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं, रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं।

5- अगर इतना ही शौख है मुझसे भिड़ने का तो आ भीड़ ले, तेरी जान भी जा सकती हैं बस तू ये भी ध्यान में रख ले।
attitude king shayari

6- मुश्किलों से डर के भाग जाऊ इतना में कायर नहीं, अपने फायदे के लिए मै लोगो की चाटू ये मेरा उसूल नहीं।

7- अपने दुश्मनो से मै बस यही कहना चाहता हूँ, तुम्हे मै इसी तरह पूरी जिंदगी किलसाते रहना चाहता हूँ।

8- अगर मेरे सामने अकड़ दिखाओगे तो खुद को खुद की ही नजर में देखने के लायक नहीं बच पाओगे।

9- हम किस्मत का नहीं मेहनत का खाते है, लोगो को उनकी औकात बड़ी शानो शौकत से दिखाते है।

10- बेटा royal जिंदगी जीते हैं, तेरी तरह किसी के आगे हाथ फैलाकर भीख नहीं मांगते है।
11- इरादा स्टेटस लिखकर उसको समझाना था, लेकिन जमाने ने हमें स्टेटस किंग बोल दिया।
12- जो मुझे समझ सके ऐसा कोई शक्श नहीं, जो मेरी होड़ कर सके ऐसा मयिकालाल अभी तक पैदा हुआ नहीं।
13- अगर तेरे पास killer smile हैं तो पगली मेरे बस भी killer style है।
14- मुझे धोखा देने की सोच रहे थे वो पर वक्त के चलते खुद ही किसी और के धोखे का शिकार हो गए वो।
royal king shayari in hindi

15- अकेला चलने वाला शेर होता है, पर सबको साथ में लेकर चलने वाला दिलेर होता है।
इन्हे भी पढ़े :-
- latest lion attitude status in hindi for fb and whatsapp
- dadagiri status in hindi for whatsapp
- 99+ Best Attitude Quotes In Hindi
16- जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता, उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।
17- कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे की अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे।
18- जलने लगा हैं जमाना सारा, क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा।
19- औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की, और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की।

20- अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे, हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे।
21- जिन लोगो को लगता है मै कुछ नहीं बनूँगा, उन लोगो को ही सबसे पहले मै अपनी कामियाबी की दावत में बुलाऊंगा।
22- रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे, ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे।
attitude king status
23- मेरे रॉयल अंदाज को तू समझता नहीं, कोशिश तो बहुत करता है पर मुझ सा दिखता नहीं।
24- किसी के पीछे चलूँ ये मेरी आदत नहीं, तू मेरे साथ चले ये तेरी औकात नहीं।
25- सिर झुकाता हूँ सिर्फ भगवान के सामने, हर कोई सिर झुकाता है मेरे पहचान के सामने।
26- दुश्मनों को बड़ी अदब से सजा देते हैं हम, हाथ नहीं उठाते सिर्फ नजरों से गिरा देते हैं हम।
27- जहा बात ज्यादा बढ़ जाती हैं वहा हमारे नाम की बात चीत होने लग जाती है।
28- हम नहीं बदलेंगे वक्त के रफ्तार के साथ, हमेशा आप से मिलेंगे पुराने अंदाज के साथ।
29- लड़कियों के आगे पीछे घूमना हमें नहीं होता, हमें तो बस लड़कियों को पाने आगे पीछे घुमाना आता है।
30- अगर तुम्हे लगता हैं की मै तुम्हारे लायक नहीं तो ये तुम्हारी गलतफैमी हैं कोई हकीकत नहीं।
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.