
1- प्यार वही सच्चा होता है जो दिल से किया जाए दिमाग से नहीं।

2- चेहरे की मोहोब्बत बुढ़ापे के साथ ढल जाती है दिल की मोहोब्बत ही है जो बुढ़ापे में भी जवान रहती है।

3- हवस नहीं बस प्यार रखना चाहिए उम्र जो भी हो दिल बेकरार रहना चाहिए।

4- सच्चा प्यार वही है जिसमे वादे और दिल तोड़े ना जाते हो।

5- सच्चे प्यार का सफर भरोसे की सड़क पर ही चलता है।

6- सच्ची मोहोब्बत में सामने वाले की कमियां दिखाई तक नहीं देती किसी ने सच ही कहा है प्यार अँधा होता है।

7- तेरे नाम से चेहरे पर ख़ुशी आ जाती है तो सोच जब तू ज़िन्दगी में होगी तो क्या खूब ये ज़िन्दगी होगी।

8- ऐ खुदा वाकई ये ज़िन्दगी खिल जाए अगर मुझे भी सच्ची मोहोब्बत मिल जाए।

9- प्यार चेहरा देखकर और किसी भी चीज़ की शुरुवात उम्र देख कर नहीं की जाती।

10- सच कहता हूँ मैं उस दिन खुदा की तलाश करना बंद कर दूंगा जिस दिन सनम हमे तुम मिल जाओगे।
11- अजीब दस्तूर है ज़माने का पहले कहते हैं की प्यार अँधा होता है और फिर चेहरा और कुंडली ना जाने क्या-क्या देखते हैं।
12- तू पेड़ तो हम डाल बन कर दिखाएंगे, हम सच्चे प्यार की मिसाल बन कर दिखाएंगे।
13- जब भी ये दिल तेरा नाम लेता है मेर धड़कने रुकने का नाम नहीं लेती।
14- मेरा दिल भी तुझे इतना चाहता है की तेरे सिवाय ये किसी को चाहता ही नहीं।

15- पैसा तो बहुत छोटी चीज़ है मेरी जान तुझ पर तो हम अपनी जान लुटा देंगे।
16- मेरा दिल अब खुद किरदार बन चूका है क्यूंकि उसने अपनी जगह तेरे नाम लिख दी है।
17- जब से इस दिल को तेरा नाम पता लगा है ये दिल बस तेरे नाम होना चाहता है।
18- सच्ची मोहोब्बत में कमी बस एक ही है कम्बख्त कहीं मिलती नहीं है।
19- चेहरे की मोहोब्बत हमसे नहीं होती जनाब हम तो उसकी मुस्कराहट पर मर मिटे हैं।

20- जब से दिल तुझ पर मर मिटा है इसमें जीने की ख्वाहिश और ज़्यादा आ गई है।
इन्हे भी पढ़े:-
21- हम कोई मौसम नहीं जो बदल जाए हमे तेरे जैसा नहीं बस तू चाहिए।
22- एक खाव्हिश है मेरी तुझे अपना बनाने की जो खुदा नहीं बस तू पूरी कर सकती है।
23- तुम फर्क मत करो साथ छूटने की हम कोई ऐसी बात करेंगे ही नहीं की आए बात रूठने की।
24- यूँ तो हज़ारों चाहने वाले मेरी नज़रों के पास है पर फिर भी इस दिल को बस तेरी तलाश पूरी हो गई।

25- मेरा ही मानना है की दुनिया हसीं है पर सच कहूँ तो तुम्हारे आगे ये दुनिया कुछ फीकी सी लगती है।
26- जो हंसी मज़ाक मैं दुनिया के आगे करता हूँ तेरे सामने नहीं कर पाता, तेरे सामने आते ही ये दिल तेरा सामना नहीं कर पाता।
27- तुझे देखकर दिल नहीं भरता पर आहें हम हर दफा भर देते हैं।
28- ज़िन्दगी अधूरी तेरे आने से पहले लगती थी तुझे पाने के बाद लगता है कुछ ज़्यादा मिल गया।
29- तुझे जब पहली दफा देखा था मैंने इतना खूबसूरत कुछ पहली दफा देखा था मैंने।

30- तेरे ख्यालों से ज़िन्दगी इतनी खूबसूरत लगती है सोचता हूँ जब तू ज़िन्दगी में आ गई तब क्या होगा।
31- अब तो बस एक ही ख्वाहिश है खुदा से मेरी या तो ये ज़िन्दगी छीन जाए या फिर तू मिल जाए।
32- जब भी तेरे बारे में सोचता हूँ तो मुझे फिर एक दफा तुझसे प्यार हो जाता है, जब ये सोचता हूँ की तू मुझे नहीं मिल पाएगी तो मुझे खुद से नफरत हो जाएगी।
33- गलत था की मेरी जान मेरे अंदर है वो तो तुम हो जो बहार मेरे साथ हो।
34- मैं उनमे से नहीं जो तुम्हारे नज़दीक आना चाहते हैं मैं तो उनमे से हूँ जो तुममे ही समां जाना चाहते हैं।

35- जानता हूँ तेरी जैसी बहुत मिल जाएंगे पर तू नहीं मिलेगी इसलिए नहीं ढूंढ रहा।
36- तुम में और शराब में कोई ज्यादा फ़र्क़ नहीं है शराब गले से उतर कर सर पर चढ़ती है और तुम दिल में उतर कर सर में चढ़ती हो।
37- ख़्वाब काफी सारे हैं जो मैं सच करना चाहता हूँ पर जितने भी ख़्वाब है तेरे साथ जीना चाहता हूँ।
38- तेरी मोहोब्बत का असर कुछ ऐसा हुआ है की हर दर्द अब बेअसर लगता है।
39- तुझे पाने की ख़ुशी भी होती है और डर भी लगता है, तू मिल गई है ये हकीकत है मगर मुझे ना जाने क्यों ये ख़्वाब लगता है।

40- तुम्हारे क़रीब नहीं तुम्हे अपने क़रीब चाहता हूँ, तुम्हारे चेहरे को नहीं तुम्हे चाहता हूँ।
इन्हे भी पढ़े:-
41- वाकई मुझे कभी-कभी सब ख़्वाब लगता है क्यूंकि जिसे सब चाहते हैं वो मुझे चाहता है।
42- तू बन जा मेरी तुझे इस कदर चाहूंगा कि तुझे कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए।
43- अब क्या मांगू और ज़िन्दगी से मैं तेरे आ जाने से वो इतनी खूबसूरत हो गई है।
44- हम वो नहीं है जो तू नहीं तो कोई और सही हम तो जिसे जान कह देते हैं उसी पर मरते हैं।

45- इश्क़ का रोग ही कुछ ऐसा होता है साहब जितना ज्यादा गंभीर हो जाए मज़ा उतना ज्यादा हो जाता है।
46- मोहोब्बत में हम चेहरा नहीं दिल देखते है और मोहोब्बत निभाते वक़्त ना हम रात देखते हैं ना ही दिन देखते हैं।
47- तुझे जान कह चुके हैं अब मरना भी पड़े तो मर जाएंगे, मोहोब्बत बेहद है तुझसे अब हद से भी गुज़ारना हो तो गुज़र जाएंगे।
48- ये दिल की बातें दिल ही जानता है खुद को कुछ मानता नहीं तेरे आगे ये तुझे ही अपनी धड़कन मानता है।
49- मुझे कुछ और कहने का ख़याल नहीं आता जब मैं तेरे ख्यालों में खो जाता हूँ।
50- मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।
51- ज़िन्दगी उस दिन मुझे गले लगा लेगी जिस दिन तू मुझे गले से लगा लेगा।
52- जब से तुझे चाहने का काम इस दिल को मिला है, सच में ये दिल किसी और काम का नहीं रहा है।
53- जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया।
54- जिस दिन तू मेरी ज़िन्दगी में आ जाएगी मान जाऊंगा की ख़्वाब भी सच होता हैं।

55- मुझे नई ज़िन्दगी मिलने और तेरे मुझे मिलने में बस तेरे तक का ही फासला है।
56- मेरी मोहोब्बत तुझे पाना नहीं चाहती बस तेरे साथ जीना चाहती है।
57- तेरे बाद हमने इस दिल का दरवाजा खोला ही नहीं वरना बहुत से चाँद आये इस घर को सजाने के लिए।
58- तुमसे ख़्वाबों में देर तक मिलने के लिए मैंने जल्दी जागना अब छोड़ दिया है।
59- कभी-कभी सुकून पाने के लिए मेरी निगाहों को तुझे ढूंढना पड़ता है।
60- तुम इस बारे में सोच भी नहीं सकती की मैं तुम्हारे बारे में कितना सोचता हूँ।
इन्हे भी पढ़े:-
- long distance relationship quotes
- tere hi intzaar quotes in hindi
- good morning love quotes in hindi for him and for her
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.