Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi 2021

You are currently viewing Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi 2021

1- ये त्यौहार है भाई-बहिन की खट्टी-मीठी अनबन का, ये त्यौहार है रक्षाबंधन का।

2 – ये रक्षाबंधन का धागा नहीं ये वो डोर है जिसने इस रिश्ते को बाँध कर रखा हुआ है।

3- ये त्यौहार आता है दुखों के दहन के लिए, बड़ा ख़ास होता है रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहिन के लिए।

4- मेरी वो हिम्मत है मेरा वो सहारा है, भाई मुझे मेरा मेरी जान से भी प्यारा है।

5- रिश्ता ख़ास है भाई-बहन का भाई बहन को दुखी नहीं देख सकता और बहन भाई की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकती है।

6- भाई-बहन के बीच प्यार और मीठी नौक-झौंक यूँ ही बरकरार रहे “Happy Raksha bandhan”

7- आज फिर खरीदेगी राखी बहन भाई के लिए, दोनों फिर प्रण लेंगे एक दूसरे की भलाई के लिए।

8- दोनों को खुद पर नहीं एक दूसरे पर भरोसा ज्यादा होता है, ये राखी सिर्फ एक धागा नहीं कभी ना टूटने वाला वादा होता है।

9- ये जो धागा बहन ने भाई की कलाई पर बाँधा होता है, ये सिर्फ धागा नहीं ये वादा होता है।

10- किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा, अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

11- दोनों एक दूसरे की ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है, भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।

12- अपनी दुआओं में भी बहन का ज़िकर करता है, एक भाई ही है जो अपनी बहन की सबसे ज्यादा फ़िक्र करता है।

13- काश मेरी ज़िन्दगी का ये अंजाम हो जाए, मेरे जीवन की सारी खुशियां मेरी बहन के नाम हो जाए।

14- ऐसा एक दिन ना हो जब भाई बहन एक दूसरे को सताते नहीं, वो एक दूसरे को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वो बात और है की वो ज़ुबान से अपनी बताते नहीं।

15- दुआ है मेरी की आज से किसी भाई-बहन के रिश्ते में दुखों का नाम ना आए, सभी भाई-बहनो को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

16- राखी कर देती है सारे गीले-शिकवे दूर, इतनी ताक़तवर होती है कच्चे धागे की डोर।

17- मेरी वो हिम्मत है मेरा वो सहारा है, मेरा भाई मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

18- जब भाई बहन और हाथ पर बंधी राखी होगी तो फिर क्या मुसीबतें बाकी होगी।

19- चंदन का टीका और रेशम का धागा, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, भाई की उम्‍मीद और बहन का प्‍यार, मुबारक हो रक्षाबंधन का तयोहार।

20- बहने नहीं मांगती सोने चांदी का हार, वो तो बस चाहती है भाई का साथ और भाई का प्यार।

21- लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्‍यार, इसी प्‍यार को बढ़ाने आ गया है, रक्षा बंधन का त्यौहार।

22- कितना हसीं था बचपन हमारा हर पल लड़ना और झगड़ना हमारा अब मुझे वह बीते पलों की याद आती है, हमें कही भूल तो नहीं गया वीरा हमारा रक्षा बंधन मुबारक भाई।

23- हर गली में छाई है खुशियों की बहार आया हैं भाई बहन के प्रेम का त्यौहार, रेशम की डोर बांधनी है भाई के, भाई के आने का कब से है इंतजार।

24- भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्‍होंने माँ को बनाया और माँ हर वक्‍त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए भगवान ने बहन को बनाया।

25- भाई बहिन ज़िन्दगी भर साथ तो नहीं रह पाते पर एक दूसरे का साथ ज़िन्दगी भर देते हैं।

Leave a Reply