New Love Sms in Hindi

You are currently viewing New Love Sms in Hindi
New Love Sms in Hindi
New Love Sms in Hindi

1- इश्क़ आपसे इतना करते है की आपकी खातिर जान भी दे देंगे, अगर कभी हमसे कोई भूल जाये तो आप जो सजा देंगे हम हस्ते-हस्ते उसे कबूल कर लेंगे।

new best love sms in hindi

2- जब भी जन्नत देखने की ख्वाहिश होती हैं, तो तुम्हारा चेहरा देखने दौड़ा चला आता हूँ।

new year love sms in hindi

3- जब से आप हमारी जिंदगी में आयी है, तब से हमने बस बेशुमार खुशियां ही पायी हैं।

happy new year love sms for girlfriend in hindi

4- प्यार करना हमने केवल आपसे ही सीखा हैं, और इसे निभाया कैसे जाता हैं ये भी केवल हमने आपसे ही सीखा हैं।

love sms hindi com
New Love Sms in Hindi for whatsapp

5- हमारा दिल तो आप पर उसी दिन फ़िदा हो गया था जिस दिन इसने आपकी पहली झलक देखी थी।

latest love msg in hindi
latest love msg in hindi

6- आपकी आंखों की नमकीन मस्तियाँ हमारा दिल चुरा ले गयी, और आपकी प्यारी सी smile हमें आपका दिवाना बना गयी।

best love msg in hindi

7- जब तक आपकी एक झलक ना देख ले, तब तक हमारा दिन खास नहीं बन पाता।

new love life sms in hindi
new love life sms in hindi

8- अगर बुरा ना मानो तो आपसे हम आज एक बात कहना चाहते हैं, हमें आपसे ज्यादा आपकी मुस्कराहट पसंद हैं।

love sms in hindi for wife
New Love Sms in Hindi

9- आप जब चाहो तब हमारे दिल में आकर रह सकती हो, हमने आपके लिए अपने दिल में एक प्यारा सा घर जो बना रखा है।

love sms in hindi for girlfriend
love sms in hindi for girlfriend

10- आज नहीं तो कल हम आपकी सभी ख्वाहिश जरूर पूरी करेंगे, आपको किसी भी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान हम जिंदगी भर रखते रहेंगे।

11- आपके सिवा इस दिल में अब और किसी का राज़ नहीं होगा, ना चाहकर भी ये दिल आपसे कभी खफा नहीं होगा।

12- तुम्हारी खूबसूरती की अब मैं क्या ही तारीफ करू, चाँद भी तुम्हारे आगे शर्मा जाये अब इससे ज्यादा बताओ क्या कहू।

13- मेरी जिंदगी का हर वो पल सबसे ज्यादा खास हैं, जो बिताया मैंने केवल आपके साथ है।

14- आज आपको मैं एक सच से रूबरू कराने जा रहा हूँ, आपको याद किये किये बगैर में खुश नहीं रह पाता हूँ।

i love you sms for girlfriend in hindi

15- आपके अलावा हमारा यहां कोई अपना नहीं, कभी हमसे कोई भूल जाये तो हमें माफ़ी दे देना छोड़कर जाने की सजा नहीं।

also read these beuatiful love quotes :-

16- हमारा रिश्ता है हम निभाएंगे, पल पल आपको सतायेंगे हसाएंगे, आपको तो फुर्सत ही नहीं याद करने की, पर हम SMS करके याद दिलाएंगे। -१६

17- हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है।

18- मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।

19- हसना हमारा किसी को गवारा नही होता, हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा नही होता, मिलते है हर लोग तन्हा ज़िंदगी में, पर हर कोई आप सा प्यारा नही होता।

hot love sms hindi

20- मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए।

21- हमने अपनी जिंदगी में बस आपको ही खुदा माना हैं, सच बता रहे हैं हमने आज तक आपके सिवा और किसी से भी दिल नहीं लगाया है।

22- दिल में तेरी ही यादें हैं जुबां पे तेरा ही ज़िक्र है, मैं कहता हूँ ये इश्क़ है तू कहती है बस फ़िक्र है।

23- बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, क्या करे अब कुछ ऐसी हालत है, आपकी याद आये बिना दिन कि शुरुवात नहीं होती।

24- देर रात को मेरा SMS आये, तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया, इसका मतलब है आप वो खास है, जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया।

प्यार भरे sms
New Love Sms in Hindi

25- रात हुई जब शाम के बाद, तेरी याद आई हर बात के बाद, हमने खामोश रहकर भी देखा, तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद।

26- चले जायेंगे मगर यादें सुहानी छोड़ जायेंगे, आपके दिल में अपनी निशानी छोड़ जायेंगे, कभी रोयेंगे तो कभी मुस्कुरायेंगे, हम इश्क़ की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे।

27- हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे, हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ देंगे।

28- कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है. तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।

29- यादों की भीड़ में आप की परछाई सी लगती है, कानों में कोई आवाज़ एक शहनाई सी लगती है, जब आप करीब हैं तो अपना सा लगता है, वरना सीने में सांस भी पराई सी लगती है।

30- तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।

also read these beuatiful love quotes :-

Leave a Reply