
1- नाम तो हर बच्चे का रखा जाता है पर ईश्वर से कामना है की आपके बच्चे का सारे विश्व में नाम हो।
2- ईश्वर की अनुकम्पा से आपके नवजात बच्चे की मुस्कान से आपका सम्पूर्ण जीवन रोशन हो जाएगा।
3- परिवार में नन्हा मेहमान आया है, परिवार की गरिमा बढ़ाने परिवार की आन बान और शान आया है।
4- जीवन का यह अनमोल दिन सदियों तक याद रहेगा, मेरा इस नवजात बच्चे के सर पर जीवन भर आशीर्वाद रहेगा।
5- आपके बच्चे के जीवन में ईश्वर करे कभी दुःख का नाम ना आएं, आपको इस बच्चे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

6- अब आपका भाग्य बदलने वाला है, जीवन इस बच्चे की ऊँगली थामकर सँभलने वाला है।
7- आपको माता-पिता बनने का अवसर मिला है इसकी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।
8- ईश्वर से प्रार्थना है की इस बच्चे के आगमन से आपके जीवन के सभी दुःख दर्द चले जाएं।
9- अब आपके जीवन में नन्ही सी पारी आ गई है तो अपने जादू से वह आपके जीवन के सभी आपदाओं को छू मंतर कर देगी।
10- आपके घर नन्हा मेहमान पधारे है इसकी आपको ढेरों बधाइयाँ।

11- ईश्वर का आशीर्वाद रहे आपके बेटे के सर पर, कभी दुविधाएं दस्तक ना दे सकें आपके घर पर।
12- अब परेशानी की कोई बात नहीं ये नन्ही सी जान आपके जीवन में फिर से जान भर देगी।
13- आपका बेटा ऐसा काम करेगा की सारे जग में आपका नाम करेगा।
14- जीवन खुशियों से अब भर जाएगा जैसे ही शिशु आपके घर में पहला कदम रख जाएगा।
15- अब घर में नन्ही सी परी होगी तो सारे परिवार की ज़िन्दगी खरी होगी।
इन्हे भी पढ़े :-

16- ईश्वर ने ये तोहफा आपके जीवन में भेजा है, ईश्वर ने तोहफे के रूप में इस नन्ही परी को आपके घर भेजा है “शुभकामनाये”
17- उमड़ रही है आपके घर में खुशियों की भावनाएं, नन्हे मेहमान की आपको शुभकामनाएं।
18- ईश्वर से प्रार्थना है की आपके बच्चे से मुसीबतें हमेशा कौसों दूर चले, ईश्वर से बस यही प्रार्थना है की आपका बच्चा फूले-फले।
19- आपके घर लक्ष्मी पधार चुकी है अब आपकी क़िस्मत के द्वार खुलने से कोई नहीं रुक सकता।
20- हर दिन अब आपके लिए ख़ास है आपके घर में अब प्यारे नन्हे मेहमान का जो वास है।

21- अब किलकारियां गूंजेगी घर में दुःख का ना कोई डेरा होगा, बहुत देख ली दुःख की रातें अब इस नन्हे मेहमान से सम्पूर्ण परिवार में सवेरा होगा।
22- आपके जीवन में इस नन्हे यात्री के जुड़ने से अब आपके जीवन का सफर और भी खूबसूरत हो जाएग।
23- लक्ष्मी घर में पधार चुकी है तो समझ लीजिए की हर उलझन को वो संभाल चुकी है “बेटी के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं”
24- अब जो आपके जीवन में ये नटखट गोपाल जन्में है, तो आपका सम्पूर्ण जीवन अब आनंदमय है “बेटे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं।
25- ईश्वर से प्रार्थना है की खुशियों की छाया आपके जीवन में हमेशा छाई हो, इस नन्हे मेहमान की आपको बधाई हो।
26- आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
27- अब पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़ जाएगा जब नन्हा मेहमान आपके घर आएगा।
28- ईश्वर आपके बच्चे का जीवन संवार दे, माता-रानी उसे आशीर्वाद और प्यार दे “नन्हे मेहमान की शुभकामनाएं”
29- आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो।
30- वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है बधाई हो आप दोनों को आपके घर आज नया मेहमान आया है।
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.