
1- उस दिन से हम एक पल भी रात को चयन से नहीं सो पाए है जिस दिन से हम आपसे मिले है।

2- नींद में भी मुझे सिर्फ आपका ही चेहरा नजर आता है, कसम खुदा की आपके साथ वक्त बिताने में इस दिल को बेहद सुकून मिलता है।

3- जिस रात आपका ख्याल नहीं आते हमें उस रात चयन से सो पाने में बड़ी दिक्कत होती है हमें।

4- उस रात से मैंने चयन से सोना छोड़ दिया जिस रात से मेरे कंधो पे जिम्मेदारियों का बोझ आया।

5- जब तक सपने साकार नहीं हो जाते तब तक चयन से सोना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
6- जब किसी हसीं चेहरे से महोब्बत होती हैं तब रातो की नींदे उड़ना तय हो जा जाता है।
7- नींद तो बहुत आ रही है लेकिन सो नहीं सकता, क्योंकि अपने ख्वाबो को हकीकत में बदलन अभी थोड़ा बाकी है।
8- वक्त की मार मुझे जब से पड़ी है तब से मेरी दिन रात की नींद उड़ी पड़ी हैं।
9- नींद में भी सिर्फ आपके ही ख्याल देखते है हम सच में आपसे बेहद इश्क़ करते है हम।

10- जो अभी भी नींद में हैं उन्हें नींद में ही रहने दो आप उठो और अपने सपनो को साकार करने में लग जाओ।
11- सुकून से वो ही शक्श सो पाता हैं जो दिन भर मेहनत कर के आया होता है।
12- जिस रात वो मेरे सपनो में आती है वो रात मेरी सबसे ज्यादा हसीं बन जाती है।
13- आपसे बस में एक ही चीज कहना चाहता हूँ, की आपसे मिले बगैर में चयन से सो नहीं पाता हूँ।
14- जब कोई अपना करीबी ही हमें धोका देकर चला जाता है तब अक्सर चैन से सो पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

15- हमारी तो मज़बूरी हैं इसलिए नहीं सो रहे है, कम से कम तुम तो मत जागो हमारे चक्कर में।
16- सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं, सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ।
17- गहरी नींद सोने वाले मोहब्बत कर नही सकते, सुकून कहाँ है इतना मोहब्बत करने वालो को।
18- खलबली सी मच गयी है मेरे जिस्म में, नींद की आँखों में कमी सी आ गयी है।
19- तमाम रात कहाँ यों भी नींद आती है, मुझे तो सोना है इक ख़्वाबे-मुख़्तसर के लिए।

20- आज फिर नींद उड़ गई ये सोचकर, सरहद पर बहा खून मेरी नींद के लिए था।
इन्हे भी पढ़े :-
- Kiss Shayari For Boyfriend And Girlfriend
- Gajab Attitude Shayari In Hindi
- 1 Line Shayari In Hindi
- Insult Shayari
- 40+ सबसे बेस्ट शायरी
21- तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको, कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
22- ज़रा सी रात ढल जाए तो शायद नींद आ जाए, ज़रा सा दिल बहल जाए तो शायद नींद आ जाए
23- नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो, कि सो जाओ कल बात करेंगे, अब वो ही हमें समझाए कि, कल तक हम क्या करेंगे।
24- नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यूँ नहीं, इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यूँ नही।
25- वो आँखों में अरमान जगा दिया करते हैं, फिर चुपके से नींद चुरा लिया करते हैं
26- कितने आँसू एक साथ आंखों में आ जाते है, नींद उड़ जाती है तब जब उनका ख्याल आ जाता हैं।
27- चलो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं, वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे
28- पगली जागना भी मंजूर है मुझे तेरी यादों मे. रात भर▪▪ जितना तेरे एहसासों मे सुकून हैं उतना उस नींद मे कहाँ।
29- तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी.. अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं
30- मैं दिन हूँ, मेरी सहम तुम हो, मैं नींद हूँ, मेरा ख्वाब तुम हो, मैं लब हो मेरी बात तुम हो, मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing