हर साल आता है हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.. नव वर्ष 2022 की मँगल कामनाएँ।
आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है, जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है। अब न और कुछ ख़्वाहिश है, बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे, यही आपसे गुज़ारिश है। Happy new year
गणेश हरैं सब विघ्न आपके लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ। खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं तरक्की हो दिन रात। कान्हा आपको दें कामयाबी राधारानी दें आपको प्यार। नव वर्ष यह सब दे आपको यही दुआ हैं मेरी आज।
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये, काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये, तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये, काश नए साल पर तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना न हो कभी तन्हाईओं से, हर विश, हर सपना पूरा हो आपका यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से हैप्पी न्यू इयर
नए साल की शुभकामनाएं
खुशी से दिल को आबाद करना, और ग़म को दिल से आज़ाद करना | नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है, की दिन में एक बार हमे भी याद करना।
इक साल गया इक साल नया है आने को पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
नए साल आए बनके उजाला खुल जाये आप की किस्मत का ताला हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला क्योंकि कल है नया साल आने वाला
आज भी देखो, ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं हैप्पी न्यू ईयर माय लव.. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ, खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
म आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं. हैप्पी न्यू ईयर
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
फूल खिलते रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको, ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको
नए साल की शुभकामनाएं मैसेज
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार; आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम, न्यू इयर 2022 को हम सब करें वेलकम। हैप्पी न्यू इयर..
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का… बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना। नव वर्ष की शुभ कामनाएं.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…मुबारक हो आपको नया साल,हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है। हैप्पी न्यू इयर
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं! नव वर्ष की शुभकामनाएं
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझर न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से। नव वर्ष की शुभकामनाएं
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल, नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलो में जगा देता है हर नया साल
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो ! दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !! लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी ! गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!! हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर, इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
नया साल आया बनके उजाले, खुल जाये आप की किस्मत के ताले, हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले. हैप्पी न्यू ईयर
इन्हे भी पढ़े :-
- नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये सन्देश
- New Year Shayari For Girlfriend
- Gulab Shayari In Hindi
- Sweet Shayari
- नए साल की शायरी

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing