
1- किसी की खुशी से हसद करने का कोई फायदा नहीं होता, सबको वही मिलता है जो खुदा ने उनके नसीब में लिख दिया है।

2- तकदीर ने यह कहकर, बङी तसल्ली दी है मुझे कि, वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे, जिन्हें मैंने दूर किया है।

3- तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी तकदीर में किसी और का नाम लिखा था, और दिल में चाहत किसी और की भर दी।

4- वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा ‘ज़िन्दगी’ का फिर तो नसीब क्या ‘लकीर’ क्या और तक़दीर क्या।

5- तक़दीर का ही खेल है सब, पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं।

6- नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है, क्योंकि जब जिंदगी में सब कुछ बदल जाए तब इंसान के पास दुआ ही बचती है जो नसीब बदल सकती है।

7- नसीब का लिखा मिलकर ही रहता है किस्मत गुंथी हुई मिट्टी के जैसी है कोई इससे ईटें बनाता है और कोई इस मिट्टी में फूल उगाता है।

8- कुछ लोग बड़े बदनसीब होते हैं, किसी चीज़ को खोए बिना उसकी कदर ही नहीं जान सकते।

9- हाथों की लकीरों पर बराबर विश्वास नही करना चाहिए, तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते।

10- अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे, जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हैं।
इन कोट्स को भी पढ़े:-
11- हमारी रहगुज़र मे देखो कया हम पे गुजर रही है, हम तो लिख रहे है तक़दीर मगर जाने कयो हर तस्वीर बदल रही है।
12- नसीब वाले होते हैं वो लोग जिन्हे सच्ची महोब्बत करने वाला शक्श मिलता हैं।
13- नसीब का खाना सबको पसंद हैं पर अफ़सोस मेहनत का खाना किसी को पसंद नहीं।
14- कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है, मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।

15- नियत साफ हो जाए तो नसीब भी बदलने लगता है।
16- तकदीर बदलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी अगर तुम्हारे अंदर मेहनत करने की चाह आ जाएगी।
17- तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई मोहब्बत करके क्या पाया मैंने वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई।
18- कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं जो दुआ से मिलते हैं और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं जो किस्मत बदल देते हैं।
19- खुशनसीब इंसान वह है जो अपने नसीब पर खुश रहे।

20- नसीब में जो लिखा हैं वो मिलेगा जरूर बस उसे पाने के लिए तुम्हे मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।
इन कोट्स को भी पढ़े:-
21- मेरी झोली मे कुछ अल्फ़ाज़ दुआ के डालदो, क्या पता तुम्हारे लब हिले और मेरी तक़दीर संवर जाऐ।
22- एक सच्चा और भरोसेमंद दोस्त केवल नसीब वालो को ही मिलता हैं।
23- उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे, हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं।
24- उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए, किस्मत ने कहा अपनी औकात में रहो।

25- मैंने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है, जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्यो नहीं।
26- नसीब अच्छा किसी का नहीं होता बल्कि नसीब अच्छा बनाना पड़ता हैं।
27- जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी, फ़रक तो बस रंगों का हे मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजान रंगों से बने तो तकदीर ।
28- नसीब बदलना आसान हो जाता हैं जब इंसान के अंदर कामियाब होने का जुनोर सवार हो जाता हैं।
29- तक़दीर का ही खेल है सब, पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं।
30- तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.