
1- आज तू जितनी मेहनत करेगा, कल उतनी ही तू तरक्की पायेगा।

2- मंजिल उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती हैं, पंख से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती हैं।

3- जब तक तुम्हारे अंदर जितने का जज़्बा नहीं आएगा तब तक तुम्हे सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ेगा।

4- अगर आज तुम कर लोगे इन किताबों से दोस्ती तो यकीन मानो कामियाबी के द्वार पहुंच जाओगे तुम वो भी बहुत जल्दी।

5- मुश्किलों से बचकर मत भागो, बल्कि उनका डट कर सामना करके उन्हें अपनी जिंदगी से भगाओ।
inspirational shayari for students

6- जो विद्यार्थी अपनी जिंदगी में अनुशासन को सबसे ज्यादा महत्व देता है, केवल वही विद्यार्थी ही बुलंदियों को छू पाता है।

7- जब तक तुम्हारे हौसलों में कमी होगी, तब तक किसी भी काम में तुम्हे सफलता मिलने में बड़ी दिक्कत होगी।

8- जितना सकारात्मक सोचोगे उतने ही बेहतर परिणाम भी पाओगे।

9- वो विद्यार्थी अपनी जिंदगी में कभी सफल नहीं होता, जिसके पास कुछ कर दिखाने का साहस नहीं होता।

10- अगर खुद पर यकीन करने लगोगे तो सच कह रहा हूँ औरो से हमेशा 2 कदम आगे ही रहा करोगे।
11- जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए, नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
12- जितना मुश्किलों दूर भागते जाओगे, उतना ही मुश्किलें तुम्हारे करीब आती जाएँगी।
13- अगर आज भी बैठे रहोगे तुम किस्मत के भरोशे, तो आने वाले समयमें काटते रहोगे जिंदगी तुम खुद को कोसते-कोसते।
14- जितना मुश्किल लक्ष्य तुम आज चुनोगे, उतनी ही आसान जिंदगी तुम आने वाले समय में जियोगे।

15- अगर आज भी अपने कदम मेहनत करने से पीछे हटाओगे, तो तुम ही बताओ क्या सफलता चाभी हासिल कर पाओगे।
study motivation Shayari
16- जिस दिन तुम अपने इरादों को मजबूत करना सीखा जाओगे, उस दिन से तुम कार्य में सफलता पाने लग जाओगे।
17- कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती, जो बुलंदियों को छूना जानते हैं उन्हें निचे गिराना किसी के बस की बात नहीं होती।
18- जिस विद्यार्थी को अपनी हाथो की लकीरो से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वाश होगा, केवल वही विद्यार्थी ही अपने जीवन में सफल होगा।
19- अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कराना सीखो, अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उंगना सीखो अगर पहुंचना है बुलंदियों पर तो राह पर चलना नहीं राह का निर्माण करना सीखो।

20- अगर बनाना चाहते हो खुद को बेहतर तो डर कर के जीने से ज्यादा निडर होकर जीना सीखो।
इन्हे भी पढ़े :-
- 100 + study hard motivational quotes in hindi
- 131+ best motivational thoughts for students in hindi
- 49+ Thoughts For School Assembly In Hindi
- 30 awesome study Shayari for students
21- कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना मेरे यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती है मंजिल चींटी भीगिर गिर कर कई बार।
22- अपनी जिंदगी में एक बात जरूर याद रखना, जो लोग तुम्हरे लक्ष्य के बीच आये उसे नजरअंदाज करना ही बेहतर समझना।
23- जो लोग तुम्हे गलत ठहराने में लगे हुए हैं उन्हें कोई सफाई मत देना, बस उनको जवाब देने के लिए तुम ये काम वक्त को सौंप देना।
24- जिस तरह की तुम्हारी संगती होगी, फिर उसी तरह के विचारो से तुम्हारी जिंदगी चलेगी।
25- पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, कलम को शमशेर बना सकते हो तुम कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं, चैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।
26- जिस विद्यार्थी के पास धैर्य रखने की क्षमता है, उसके पास सफलता के मार्ग पर पहुंचने की भी क्षमता है।
27- अपने बीते हुए समय को कोसने में मत लगे रहिये, बल्कि अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने के प्रयास में लगे रहिये।
28- जो विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं कर सकता समझो वह अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता।
29- अपनी की गयी गलती से कुछ सीखिए ना की उदास होकर किसे कोने में बैठिये।
30- अगर बदलना चाहते हो तुम भी अपनी तकदीर को, तो सबसे पहले अपनी जिंदगी से निकाल फैको तुम इस आलस को।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing